क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राष्‍ट्रपति की दौड़ से हटे बॉबी जिंदल, बोले अभी उनका समय नहीं

Google Oneindia News

वॉशिंगटन।अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए कोशिश करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी एवं लुइसियाना के गवर्नर बॉबी जिंदल व्हाइट हाउस की दौड़ से पीछे हट गये हैं क्योंकि एक अभियान में रिपब्लिकनों के बीच बहुत ज्यादा समर्थन नहीं मिलने के बाद उन्होंने कहा कि ‘यह मेरा समय नहीं है।'

bobby-jindal-speaks

44 वर्षीय जिंदल ने कल अमेरिकी राजनीतिक पंडितों को हैरान कर देने वाले अपने बयान में कहा ,‘यह मेरा समय नहीं है इसलिए मैं राष्ट्रपति पद के लिए अभियान रोक रहा हूं।'

उन्होंने कहा, ‘मैं आपको बता नहीं सकता कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दावेदारी के लिए अभियान चलाना कितने सम्मान की बात है। मेरे अभिभावक आजादी और मौके की तलाश में 45 साल पहले इस देश में आए थे।'

लुइसियाना के गवर्नर ने कहा कि उनका मानना है कि रिपब्लिकन को प्रगति की पार्टी बनना होगा और पार्टी में कभी इसे रोका नहीं जा सकता जो कि अवसर में यकीन रखती है।

उन्होंने कहा, ‘हम ईष्या और बंटवारे की वामपंथी सोच नहीं रख सकते। हम एक पार्टी हैं जो कहती है कि इस देश में हर कोई सफल हो सकता है चाहे कोई कहीं भी जन्मा हो या उसके अभिभावक कोई भी हों ।'

जिंदल ने कहा, ‘कुछ साल पहले शुरू किये गए थिंकटैंक के काम पर लौटकर एक चीज जो मैं करूंगा वो यह कि इस अमेरिकी सदी का खाका बनाउंगा।' उन्होंने कहा, ‘हमें दिखाना होगा कि हमारी अर्थव्यवस्था आगे बढ़ेगी और खासकर कट्टरपंथी इस्लाम का खात्मा कर आतंक के खिलाफ लड़ाई जीतनी है।'

जिंदल को अक्सर एक प्रतिशत से कम मत मिले और कहा जाता है कि उनके अभियान पर वित्तीय दबाव भी बना रहा। जिंदल के उस बयान के कारण भारतीय-अमेरिकियों के बीच भी उनके अभियान को लेकर उत्साह पैदा नहीं हो पाया, जिसमें उन्होंने भारतवंशी की पहचान से खुद को अलग रखने की कोशिश की।

जिंदल 2016 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ से बाहर होने वाले तीसरे रिपब्लिकन हैं। इससे पहले टेक्सास के गवर्नर रिक पेरी और विस्कोंसिन के गवर्नर स्कॉट वाकर अपनी दावेदारी वापस ले चुके हैं।

उन्होंने कहा, ‘मुझे यह भी अहसास है कि देश अभी गलत रास्ते पर है। हर कोई जानता है लेकिन भूला नहीं है कि दुनिया में यह अब भी एक महान देश है और हममें से हर किसी को उपरवाले का शुक्रिया अदा करना चाहिए। हमारा सौभाग्य है कि हम अमेरिकी नागरिक हैं।'

जिंदल के दौड़ से हटने के बाद नामांकन की दौड़ में अब रिपब्लिकन के 14 दावेदार हैं जिसमें रियल इस्टेट कारोबारी और अग्रणी दावेदार डोनाल्ड ट्रंप , सेवानिवृत्त न्यूरोसर्जन बेन कारसन, सीनेटर मार्को रूबियो और फ्लोरिडा के पूर्व गवर्नर जेब बुश का नाम है।

English summary
Indian origin Bobby Jindal drops out for US Presidential elections. He says its not his time to run for the post of US Presidential elections.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X