क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन की नाक के नीचे भारत-अमेरिका का युद्धाभ्यास, देसी चील करेगा ड्रोन का शिकार

इस साल युद्धाभ्यास में भारतीय सेना की असम रेजीमेंट की एक पूरी बटालियन हिस्सा ले रही है। वहीं अमेरिकी सेना की 11 एयरबॉर्न डिवीजन की सेकेंड ब्रिगेड हिस्सा ले रही है।

Google Oneindia News

भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के सशस्त्र बलों के संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास का आयोजन उत्तराखंड के औली में चीन की सीमा के पास जारी है। दोनों ही देशों के जवान 15 दिनों तक यह साझा सैन्य अभ्यास करेंगे। जानकारी के मुताबिक सेना ऊंचाई वाले इलाके में हेली-बॉर्न ऑपरेशन को अंजाम देगी। कई विजुअल आए हैं जिसमें दोनों देशों की सेनाएं संयुक्त अभ्यास करती दिख रही हैं।

असम रेजीमेंट की बटालियन ले रही हिस्सा

असम रेजीमेंट की बटालियन ले रही हिस्सा

एएनआई की खबर के मुताबिक रूसी मूल के एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर में जवान पहुंचे। इस साल युद्धाभ्यास में भारतीय सेना की असम रेजीमेंट की एक पूरी बटालियन हिस्सा ले रही है। वहीं अमेरिकी सेना की 11 एयरबॉर्न डिवीजन की सेकेंड (2) ब्रिगेड हिस्सा ले रही है। इससे पहले एक सरकारी बयान में कहा गया था, "दोनों देशों के सैनिक किसी भी प्राकृतिक आपदा के मद्देनजर त्वरित और समन्वित राहत प्रयासों को शुरू करने का अभ्यास करेंगे।"

ट्रेंड चीलें करेंगी दुश्मनों के ड्रोन का शिकार

युद्ध अभ्यास के दौरान एक वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि कैसे सैनिकों ने दुश्मन के ड्रोन का शिकार करने के उद्देश्य से प्रशिक्षित चीलों का इस्तेमाल किया।

हमलावर कुत्तों का भी दिखा प्रदर्शन

एक अन्य क्लिप में दिख रहा है कि सेना आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान हमलावर कुत्तों के इस्तेमाल का प्रदर्शन कर रही है। वीडियो में, एक हमलावर कुत्ते को हथियार को हटाते हुए देखा जा सकता है। आपको बता दें कि इस तरह के आतंकवाद विरोधी अभियान आमतौर पर जम्मू-कश्मीर में चलाए जाते हैं।

16 नवंबर को ही पहुंची अमेरिकी सेना

एक अन्य वीडियो क्लिप में निह्त्थे सैनिक अभ्यास करते दिख रहे है। बता दें कि अमेरिकी सेना की टुकड़ी उत्तराखंड के औली में विधिवत एक्सरसाइज के लिए 16 नवंबर को ही औली पहुंच गई थी। भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच होने वाली सालाना मिलिट्री एक्सरसाइज, युद्धाभ्यास का यह 18वां संस्करण है।

बुरे दौर में चीन संग भारत के संबंध

इस युद्धाभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों के बीच बढ़ते रक्षा संबंधों के साथ सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों और रणनीतियों का आदान-प्रदान करना है। भारत और अमेरिका के बीच युद्धाभ्यास ऐसे समय में हो रहा है, जब पूर्वी लद्दाख से सटी सीमा पर चीन के साथ बीते ढाई सालों से तनातनी जारी है। भारत और अमेरिकी सेना के 2021 संस्करण का आयोजन पिछले साल अक्टूबर में अमेरिका के अलास्का में 'ज्वाइंट बेस एलमेन्ड्राफ रिचर्डसन' में किया गया था।

हिंद महासागर का 'दादा' बनने की कोशिश कर रहा चीन, जानिए कैसे मुंह की खानी पड़ी!हिंद महासागर का 'दादा' बनने की कोशिश कर रहा चीन, जानिए कैसे मुंह की खानी पड़ी!

Comments
English summary
India and US armies hold joint exercise in Auli near border with China
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X