क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नहीं निभी तो पूर्व प्रेमी को मुआवज़ा देंगे

इस महीने की शुरुआत में चीन में पूर्व में मौजूद शहर हांगझू में एक अजीब वाकया सामने आया. यहां एक बार में एक संदिग्ध सूटकेस मिला जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

इस सूटकेस में 2 मिलियन चीनी युआन (2.1 करोड़ रुपए) थे. ये किसी भी व्यक्ति की ज़िंदगी बदलने के लिए काफ़ी हो सकते हैं.पुलिस ने इस सूटकेस से मालिक की तलाश कर उन्हें ढूढ़ निकाला

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
ब्रेक-अप
Getty Images
ब्रेक-अप

इस महीने की शुरुआत में चीन में पूर्व में मौजूद शहर हांगझू में एक अजीब वाकया सामने आया. यहां एक बार में एक संदिग्ध सूटकेस मिला जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

इस सूटकेस में 2 मिलियन चीनी युआन (2.1 करोड़ रुपए) थे. ये किसी भी व्यक्ति की ज़िंदगी बदलने के लिए काफ़ी हो सकते हैं.

पुलिस ने इस सूटकेस से मालिक की तलाश कर उन्हें ढूढ़ निकाला. पता चला कि वो इस बार में अपनी पूर्व प्रेमिका से मिलने वाले थे. और इस सूटकेस में मौजूद पैसा 'ब्रेक-अप फ़ीस' था, जो आजकल चीन में नए ट्रेंड की तरह उभर रहा है.

पति- पत्नी के बीच 'वो' का क्या है चीनी इलाज?

10 दिन तक एयरपोर्ट पर महबूबा का इंतज़ार

सच्चे प्यार की क़ीमत?

चीन, डेटिंग
EPA
चीन, डेटिंग

किसे नहीं पता कि किसी को डेट करना मंहगा मामला होता है, हर मुलाक़ात में खाने-पीने पर अधिक ख़र्च करना, तोहफ़े ख़रीदना और फिर छुट्टियों के लिए जाना हो तो उसके लिए भी अलग से ख़र्च करना.

एक दूसरे को तोहफ़े देने और साथ में वक्त गुज़ारने वाली मुलाक़ातों को आगे बढ़ाने के लिए चीन में अब एक अलग ट्रेंड शुरू हो रहा है जिसके 'ब्रेक-अप फ़ीस' कहते हैं. लंबे रिश्ते के बाद भी अगर बात ना बने तो उसके नुक़सान की भरपाई के लिए ये मुआवज़े की तरह होता है.

हालांकि क़ानूनी तौर पर ये मान्य नहीं होता लेकिन ये दूसरे पक्ष को तलाक़ देने पर मुआवज़ा देने के समान होता है.

ये फ़ीस वो व्यक्ति देता है जो दोनों के बीच संबंध को ख़त्म करता है. दोनों ही एक साथ मिल कर ये तय करते हैं कि अपने रिश्ते को वो कितना वक्त देना चाहते हैं, इसके लिए कितना कोशिश करना चाहते हैं और अपने संबंध को आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक तौर पर कितने सक्षम हैं. वो रिश्ता ना निभ सकने की सूरत में दूसरे पक्ष को दिया जाने वाला मुआवज़ा भी तय करते हैं.

चीन में समलैंगिकों की शामत

चीन में अब नहीं मिलेगी किराए की सेक्स डॉल

चीन, डेटिंग
VCG/VCG via Getty Images
चीन, डेटिंग

कुछ लोग मुलाक़ातों पर ख़र्च किए जने वाले पैसे को व्यावहारिक रूप से देखते हैं लेकिन कई लोगों के लिए मुद्दा होता है कि अलग होने या ब्रेक-अप होने पर भावनात्मक तौर पर कितना गंभीर नुकसान होगा.

अधिकांश मामलों में अपनी प्रेमिका को परेशान करने या खुद ग़लती मानते हुए ब्रेक-अप फ़ीस देने वाले पुरुष ही होते हैं. लेकिन चीनी रिश्तों में पारंपरिक रूप से खाने और तोहफों पर पुरुष ख़र्च करते हैं, ये देखते हुए महिलाएं भी ब्रेक-अप फ़ीस देने के लिए तैयार हो रही हैं.

कई रिपोर्टों के अनुसार बढ़ते उपभोक्तावाद के कारण फिलहाल ये ट्रेंड शहरों में देखा जा रहा है.

लेकिन कइयों का मानना है कि इसके तार पुराने वक्त से जुड़े हैं जहां चीनी महिलाएं आर्थिक तौर पर पुरुषों पर निर्भर होती थीं.

डेटिंग की बात करें तो चीन में पारंपरिक तौर पर डेटिंग का स्वरूप व्यवहारिक ही रहा है जहां बाद में प्रेमी-प्रेमिका शादी के बंधन में बंध जाते हैं. इसीलिए ब्रेक-अप फ़ीस को पीड़ित पक्ष को होने वाली भावनात्मक क्षतिपूर्ति की कोशिश के तौर पर देखा जा सकता है ताकि अन्य पक्ष अपने पूर्व प्रेमी को भुला कर नए सिरे से अपनी ज़िंदगी शुरू कर सके.

चीन में इस तरह के वीडियो बनाए तो होगी सख्ती

एक नोबेल विजेता के मोहब्बत और संघर्ष की दास्तां

चीनी मुद्रा
AFP/Getty Images
चीनी मुद्रा

रिपोर्टों के अनुसार ये फ़ीस ख़ास तौर पर अधिक उम्र वाली महिलाओं के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है जिन्हें लगता है कि उन्होंने कम उम्र में अपने करियर और 'अपने प्रेमी' में से किसी एक का चुनाव कर सकने का अपना मौक़ा अब खो दिया है.

मीडिया में भी ब्रेक-अप फ़ीस से जुड़ी ख़बरें आती रहती हैं जिनमें से कुछ मामले सुलझे लगते हैं जबकि कई मामले कोर्ट के दरवाज़ों तक भी पहुंच जाते हैं.

कुछ मामलों में लोग हंसी का पात्र बन जाते हैं. जैसा कि अप्रैल में एक महिला ने अपने पूर्व प्रेमी को रेस्तरां या होटलों के बिल भेजे. उन्होंने उन पर किए गए हर ख़र्च की सूची बनाई और अपने पूर्व प्रेमी को मुआवज़ा देने की पेशकश की.

जनवरी में एक अन्य मामले में पूर्वी शहर निंगबो में एक व्यक्ति ने अपनी गर्लफ्रेंड से मुआवज़ा मांगा. उनक दावा था कि उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उनके सिर से सभी बाल झड़ गए थे.

'लवगुरु मटुकनाथ' को छोड़ गईं उनकी जूली

प्रेमी दलित, प्रेमिका मुस्लिमः प्रेमकथा का दर्दनाक अंत

कुछ और मामले बेहद गंभीर हैं. 2014 नवंबर में एक मामला सामने आया जिसमें दक्षिणपश्चिमी शिचुआन प्रांत में एक व्यक्ति ने अपनी गर्लफ्रेंड से मुआवज़ मांगा. उन्हें पता चला था कि उनकी गर्लफ्रेंड का अन्य पुरुषों के साथ संबंध हैं.

दोनों की शादी हो चुकी थी लेकिन बीते पांच सालों से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे. व्यक्ति ने कई बार अपनी गर्लफ्रेंड को कपड़े खरीदने के लिए पैसे दिए थे. जब महिला ने 'ब्रेक-अप टैक्स' देने से मना कर दिया तो व्यक्ति महिला के घर पर गया और उसके परिवर पर एसिड फेंक दिया.

व्यक्ति को हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि इस व्यक्ति का कहना था कि अगर दोनों के बीच अलग होने को ले कर कोई समझौता हो जाता तो ऐसी स्थिति कभी नहीं आती.

पूर्व प्रेमिका के पत्र की धज्जियां उड़ाना इनसे सीखें

'महिलाओं की स्वतंत्रता पर सवाल?'

ग्लोबल टाइम्स के अनुसार हांगझू शहर में जो सूटकेस मिला था, उस मामले में महिला को लगा था कि "इसमें कई लाख रुपए अब भी कम थे" और इसीलिए वो सूटकेस वहीं छोड़ कर चली गई थीं.

महिला का कहना है कि उन्होंने अपने पूर्व प्रेमी से कहा था "मैंने वो सूटकेस नहीं लिया है. मैंने उन्हें कहा कि वो अपन सूटकेस ले जाएं, वो वहीं बार में है."

हालांकि उन्हें इस बात का पता नहीं था कि उनके पूर्व ब्वॉयफ्रेंड पहले ही बार से बाहर जा चुके हैं. दोनों ही इस उम्मीद में पुलिस सटेशन पहुंचे कि उनके पैसे कहीं खो ना जाएं.

सूटकेस व्यक्ति को लौटा दिया गया. पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी कि आइंदा वो अपनी चीज़ों का ध्यान रखें. इस व्यक्ति का कहना था कि वो अभी भी ये जान नहीं पा रहे हैं कि जो पैसे उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को दिए हैं वो काफी हैं भी या नहीं.

करीब 20 साल के इस व्यक्ति का सवाल था, "इसमें 2.1 करोड़ रुपए थे, क्या ये काफी नहीं?"

106 साल पहले डूबे टाइटैनिक के बारे में फैले पांच मिथक

जब प्रेमिका नहीं रही तो तोड़ दी अपनी बीन

चीन की सोशल मीडिया सिना वीबो पर कई लोग इस मामले के बारे में अपनी राय लिख रहे हैं. कई लोगों ने लिखा, "2.1 करोड़ रुपए में आप हांगझू में एक अच्छा घर ख़रीद सकते हैं."

एक अन्य व्यक्ति ने पूछा, "आपको अपने प्रेमी को छोड़ने के लिए पैसे क्यों चाहिए?" एक अन्य व्यक्ति ने इस बात पर सवाल किया कि महिला स्वतंत्र रहना चहती है भी या नहीं. उन्होंने पूछा, "ये महिला अपने आप को क्या कहेंगी? क्यो वो किसी पुरुष के खेलने की वस्तु हैं?"

सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना था कि ब्रेक-अप फ़ीस के कारण चीनी पुरुष पर मानसिक दवाब पड़ सकता है क्योंकि देश में लिंग असंतुलन बड़ी समस्या है. वो कहते हैं, "ऐसा क्यों है कि पुरुष हमेशा महिला को पैसे और चीज़ें देता है? क्या महिला और पुरुष समान नहीं हैं?"

कई लोगों के अनुसार ये सवाल करना चाहिए कि ऐसे तरीकों से चीन के ग़रीब लोगों के साथी तलाश करने के मौक़े सीमित हो जाएंगे.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
If not then you will pay compensation to the ex boyfriend
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X