क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

US Election: डोनाल्‍ड ट्रंप को मिशेल ओबामा ने दिखाया आईना, लिखा-दुखी थी, मगर व्‍हाइट हाउस में आपका स्‍वागत किया

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अपनी जिद पर अड़े रिपब्लिकन राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की पत्‍नी फॉर्मर फर्स्‍ट लेडी मिशेल ने आईना दिखाया है। मिशेल ने ट्रंप को बताया है कि किस तरह से साल 2017 में जब वह राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेने वाले थे तो किस तरह से उनका स्‍वागत व्‍हाइट हाउस में किया गया था। मिशेल ने बताया है कि वह दुखी थीं लेकिन ट्रंप चुनाव जीत चुके थे। 3 नवंबर को अमेरिका में हुए राष्‍ट्रपति चुनाव में ट्रंप को डेमोक्रेट जो बाइडेन के हाथों में बड़ी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा है। लेकिन वह अपनी जिद पर अड़े हैं और ट्रंप हार नहीं मान रहे हैं।

michelle-obama-donald-trump.jpg

यह भी पढ़ें-बाइडेन की वजह से छूटेगा बराक ओबामा और मिशेल का साथ!यह भी पढ़ें-बाइडेन की वजह से छूटेगा बराक ओबामा और मिशेल का साथ!

ट्रंप को याद दिलाया जनवरी 2017 का समय

मिशेल ओबामा ने इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट लिखकर डोनाल्‍ड ट्रंप को 20 जनवरी 2017 का वह समय याद दिलाया है जब उन्‍होंने मेलानिया और नए राष्‍ट्रपति का गर्मजोशी के साथ स्‍वागत किया था। मिशेल ने लिखा, 'मैं हर अमेरिकी से अपील करना चाहती हूं खासतौर पर हमारे देश के नेताओं से चाहे वो जिस पार्टी के हों, वह निर्वाचन प्रक्रिया का सम्‍मान करें और सत्‍ता के व्‍यवस्थित हस्‍तांतरण के लिए अपनी भागीदारी तय करें, ठीक उसी तरह से जिस तरह से पूर्व के राष्‍ट्रपति इतिहास में करते आए हैं।' मिशेल ओबामा ने याद दिलाया है कि किस तरह से उन्‍होंने और उनके पति बराक ओबामा ने ट्रंप कपल का व्‍हाइट हाउस में स्‍वागत किया, बावजूद इसके कि वह साल 2016 के चुनावी नतीजों से निराश थीं। मिशेल ने लिखा, 'मैं दुखी थीं लेकिन वोटों की गिनती हो चुकी थी और डोनाल्‍ड ट्रंप जीत चुके थे।' मिशेल के मुताबिक उस समय भी हस्‍तांतरण उनके लिए आसान नहीं था लेकिन उन्‍होंने अमेरिकी जनता की पसंद का सम्‍मान किया। मिशेल ने लिखा, 'राष्‍ट्रपति का पद किसी व्‍यक्ति या किसी एक पार्टी का नहीं है।'

ट्रंप से नाराज थीं मिशेल ओबामा

मिशेल ने अपनी पोस्‍ट में यह बात स्‍वीकारी है कि उनके लिए ट्रंप कपल का व्‍हाइट हाउस में स्‍वागत करना आसान नहीं था। मिशेल ने लिखा, 'डोनाल्‍ड ट्रंप ने मेरे पति के बारे में कई नस्‍लीय झूठ कहे जिनसे मेरे परिवार की सुरक्षा खतरे में आ गई थी। वह कुछ ऐसा था जिसे मैं आसानी से माफ नहीं कर सकती थी।'अपनी पोस्‍ट में मिशेल ने बताया है कि 'शक्ति और परिपक्‍वता के साथ उन्‍होंने अपने गुस्‍से को किनारे किया था।' मिशेल को याद है कि किस तरह से उन्‍होंने मेलानिया ट्रंप का स्‍वागत किया और व्‍हाइट हाउस में उनके क्‍या अनुभव रहे और किस तरह से उन्‍होंने अपने बच्‍चों को वहां पर बड़ा किया। मिशेल ने लिखा, 'हमने निर्वाचित राष्‍ट्रपति की टीम से कुछ लोगों को अपने ऑफिस में बुलाया था और उनके लिए विस्‍तृत मेमो तैयार किए थे, उन्‍हें हमनें बताया था कि पिछले आठ वर्षों में उन्‍होंने क्‍या सीखा है।' मिशेल ने अपनी पोस्‍ट में ट्रंप को आड़े हाथों लिया और लिखा, 'यह कोई खेल नहीं है।'

Comments
English summary
'I was hurt, but he had won,' Michelle Obama recalls welcoming Trumps to White House.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X