क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजशीर के लड़ाके 'ताक़तवर तालिबान' के सामने किस दम पर टिके हैं?

काबुल पर तालिबान के क़ब्ज़े के बाद से पंजशीर घाटी की सीमाओं पर हुई झड़पों में तालिबान के दर्जनों लड़ाके मारे जा चुके हैं और लड़ाई अब भी जारी है. आख़िर पंजशीर के लड़ाकों किस दम पर कर रहे हैं ये मुक़ाबला.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
पंजशीर, अफ़ग़ानिस्तान
AFP
पंजशीर, अफ़ग़ानिस्तान

तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान पर काफ़ी तेज़ी से अपनी पकड़ बनाई है. अब वे काबुल में अपनी नई सरकार को लेकर योजना बना रहे हैं. फिर भी उनकी राह का एक बड़ा रोड़ा अभी बचा हुआ है.

राजधानी काबुल के उत्तर-पूर्व की पंजशीर घाटी का यह रोड़ा राष्ट्रीय प्रतिरोध मोर्चा (एनआरएफ) के लड़ाके हैं. चारों ओर से तालिबान से घिरे होने के बावजूद, ये लोग हार मानने से इंकार कर रहे हैं. तालिबान के वरिष्ठ नेता आमिर ख़ान मोतक़ी ने पंजशीर घाटी में रहने वाले लड़ाकों से अपने हथियार डालने का आह्वान किया है, लेकिन अब तक इस अपील पर अमल के कोई संकेत नहीं दिख रहे.

विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, 15 अगस्त को काबुल पर तालिबान के क़ब्ज़े के बाद से अब तक पंजशीर घाटी की सीमाओं पर हुई झड़पों में तालिबान के दर्जनों लड़ाके मारे जा चुके हैं और अब भी लड़ाई जारी है.

पंजशीर में वास्तव में हो क्या रहा है और क्या इससे तालिबान को चिंतित होना चाहिए?

"तालिबान का 1996 से 2001 तक अफ़ग़ानिस्तान में कैसा शासन था?

इस्लामिक स्टेट ने तालिबान की छवि बिगाड़ने के लिए किया काबुल धमाका?

पंजशीर के लड़ाके
AFP
पंजशीर के लड़ाके

कौन हैं विरोध पर आमादा ये लड़ाके?

पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान की यह घाटी राष्ट्रीय प्रतिरोध मोर्चा (एनआरएफ) के लड़ाकों का घर बन गई है. कई जातीय समुदायों से जुड़े ये लोग, मिलिशिया और अफ़ग़ान सुरक्षा बल के पूर्व सदस्य हैं. इनकी संख्या हज़ारों में है. इस हफ़्ते जारी हुई तस्वीरों से इनके सुसंगठित, आधुनिक हथियारों से लैस और बेहतर प्रशिक्षित होने के संकेत मिलते हैं.

अभी हाल में देश के पूर्व उप-राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह भी एनआरएफ़ में शामिल हुए हैं. हालांकि इसके नेता 'पंजशीर के शेर' कहे जाने वाले अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद हैं.

अहमद शाह ने न केवल 1980 के दशके में सोवियत संघ के आक्रमण को रोका था, बल्कि 1990 के दशक में तालिबान को भी पंजशीर से दूर रखा था. 11 सितंबर, 2001 को हुई घटना के ठीक दो दिन पहले उनकी हत्या कर दी गई थी.

अहमद मसूद
Reuters
अहमद मसूद

उनके 32 साल के बेटे और लंदन के किंग्स कॉलेज और सैंडहर्स्ट मिलिट्री एकेडमी के स्नातक अहमद मसूद भी अब ऐसा ही करिश्मा करने और तालिबान को बाहर रखने के लिए दृढ़ हैं. ऐसा नहीं कि वे केवल अपने देश में ही मदद पाने की कोशिश कर रहे हैं, वे विदेशों से भी समर्थन पाने की जुगत लगा रहे हैं. इस साल के शुरू में उन्होंने फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की थी.

सीएनएन के साथ एक इंटरव्यू में मसूद ने तालिबान के बारे में कहा कि वे नहीं बदले हैं. उन्होंने कहा कि वे और उनके लड़ाके मानते हैं कि जाति और जेंडर की परवाह किए बिना सभी नागरिकों के लोकतंत्र, अधिकार और आज़ादी को बचाने की ज़रूरत है.

तालिबान ने कहा, कश्मीर के मुसलमानों के लिए आवाज़ उठाने का उसे अधिकार

अफ़ग़ानिस्तान में भरा पड़ा है सोना और तांबा, तालिबान के राज में किसे मिलेगा ये ख़ज़ाना

अफ़ग़ानिस्तान, तालिबान
Getty Images
अफ़ग़ानिस्तान, तालिबान

तालिबान क्या चाहता है?

तालिबान अपने इस विचार को पेश कर चुका है कि "अफ़ग़ानिस्तान का इस्लामी अमीरात सभी अफ़ग़ानों का घर है."

लेकिन पंजशीर घाटी में फल-फूल रही विरोध की ये आवाज़ एकता की इस ख़ास छवि के लिए एक झटका साबित हो रही है. सोशल मीडिया पर इस विरोध का समर्थन करने वाले हैशटैग दिखने शुरू हो गए हैं.

तालिबान और एनआरएफ़ बातचीत भी कर रहे हैं. लेकिन दोनों पक्षों के यह कहने के बावज़ूद कि वे लड़ाई से बचना चाहते हैं, अभी तक कोई समझौता नहीं हो पाया है. ऐसा लगता है कि इस बातचीत ने खुली लड़ाई का रास्ता प्रशस्त कर दिया है.

तालिबान का कहना है कि उसने सैकड़ों लड़ाके पंजशीर के मोर्चे पर भेजे हैं, पर पंजशीर इसके लिए तैयार है. समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार, घाटी की सीमा पर पहुंचने वाले तालिबान लड़ाकों का स्वागत मशीनगन, मोर्टार और रेत की बोरियों से घिरी निगरानी चौकियों द्वारा किया जाएगा.

दोनों पक्षों ने दावा किया है कि उन्होंने अपने विरोधियों को हताहत किया है. लेकिन हताहतों की संख्या का सटीक अनुमान लगाना काफी मुश्किल है. कुछ इलाकों पर कब्ज़ा करने के तालिबान के दावे को भी एनआरएफ ने ख़ारिज़ कर दिया है.

रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान पंजशीर घाटी की सप्लाई लाइनों को काटने की कोशिश में हैं, ताकि एनआरएफ़ के लड़ाके अपना प्रतिरोध छोड़ने को मज़बूर हो जाएं.

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान पर सऊदी अरब की चुप्पी का राज़ क्या?

अफ़ग़ान पत्रकार बिलाल सरवरी: जिस शहर से मुझे इश्क़ था, वहां झटके में सब ख़त्म-सा हो गया

कैसा है पंजशीर?

पंजशीर, अफ़ग़ानिस्तान के सबसे छोटे प्रांतों में से एक है. यहां 1.5 से 2 लाख लोग रहते हैं. इस घाटी के बीचों बीच पंजशीर नदी बहती है और यह चारों ओर से 9,800 फ़ीट ऊंचे पवतों की चोटियों से घिरा है. शांति के दिनों में इलाके में आने वाले लोग, इसके रमणीक दृश्यों और पहाड़ों द्वारा मिलने वाली सुरक्षा को देख मंत्रमुग्ध हो जाते थे.

यहां रहने वाले कई समूहों में सबसे बड़ा समूह ताजिक मूल के लोगों का है. बाहरी लोगों से बहादुरी से लड़ने में घाटी के लोगों ने ख़ूब प्रतिष्ठा हासिल की है.

ऐतिहासिक रूप से अपने रत्नों और खानों के लिए मशहूर इस घाटी में पिछले दो दशकों के दौरान ख़ासा निवेश हुआ है और इससे कई निमार्ण हुए हैं.

ये भी पढ़ें:-

तुर्की क्या तालिबान के रवैए के कारण अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने पर विवश हुआ है?

तालिबान और ईरान के बीच बढ़ती दोस्ती की वजह क्या है?

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
How Panjshir people stand up against the powerful Taliban
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X