क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शिपिंग कंटेनर में चट्टानों के बीच छिपा भारत से UK कैसे पहुंचा दुनिया का सबसे जानलेवा सांप

Google Oneindia News

लंदन, 21 अक्टूबर: यूके में वाइल्डलाइफ से जुड़े लोग चिंतित हैं। उनके पास भारत से एक ऐसा अनचाहा मेहमान पहुंच गया है, जिसे रखने से भी वो डर रहे हैं और वापस भेज भी नहीं सकते। इस समय उन्हें अपने अनचाहे मेहमान को भी सुरक्षा देनी पड़ रही है और खुद उनसे भी सुरक्षित बचे रहना उनके लिए बहुत बड़ी चुनौती साबित हो रही है। यह अनचाहा मेहमान है दुनिया के सबसे जानलेवा सापों में से एक सॉ-स्केल्ड वाइपर, जो पता नहीं किस तरह से चट्टानों के बीच छिपकर भारत से इंग्लैंड पहुंच गया है। इंग्लैंड से लेकर अमेरिका तक इस जहरीले सांप के खूब चर्चे हो रहे हैं।

शिपिंग कंटेनर में भारत से यूके पहुंचा दुनिया का सबसे जहरीला सांप

शिपिंग कंटेनर में भारत से यूके पहुंचा दुनिया का सबसे जहरीला सांप

दुनिया के सबसे घातक सांपों में से एक वाइपर शिपिंग कंटेनर में बैठकर भारत से ब्रिटेन तक पहुंच गया। कंटेनर भारत से चट्टान लेकर यूके पहुंचा था, जिसमें एक सॉ-स्केल्ड वाइपर मौजूद था, जिसकी गिनती धरती के सबसे घातक सांपों में से होती है। जब चट्टानों का ऑर्डर देने वाले शख्स ने उस सांप की जानकारी यूके के साउथ एसेक्स वाइल्डलाइफ हॉस्पिटल के वेटनरी एक्सपर्ट को दी तो वे लोग उस सांप का रेस्क्यू करने के लिए पहुंचे। इस अस्पताल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि 'कई ब्रिटिश वन्यजीव प्रजातियों के अलावा आज हमारे पास आने वाले एक जीव के बारे में भी फोन आया जो निश्चित रूप से देश में नहीं होना चाहिए था। हमारे पास एक स्टोववे सांप के बारे में एक कॉल आया जो भारत से एक शिपिंग कंटेनर में आया था।'

संयोग से सांप लंबी यात्रा के बाद ज्यादा ऐक्टिव नहीं था-एक्सपर्ट

संयोग से सांप लंबी यात्रा के बाद ज्यादा ऐक्टिव नहीं था-एक्सपर्ट

इस चैरिटी की संस्थापक और मैनेजर सू स्कवार ने बीबीसी से कहा है, 'यात्रा की वजह से सांप को संभवत: सर्दी लग गई है, इसलिए यह बहुत ज्यादा ऐक्टिव नहीं था। जिन्होंने क्रेट खोला और रेप्टाइल को वहां पाया वे 'बहुत ही भाग्यशाली हैं की जिंदा बच गए।' चैरिटी की ओर से यह भी कहा गया है कि 'हमें खुशी है कि हमें जहरीले जीवों से अक्सर सामना नहीं करना पड़ता है, लेकिन सांप के लिए दुख होता है जिसे कि हम आजाद नहीं कर सकते और ना ही इसे घर ही वापस ले जा सकते हैं।' (ऊपर की दोनों तस्वीर-साउथ एसेक्स वाइल्डलाइफ हॉस्पिटल के ट्विटर से)

Recommended Video

Snake ने तय किया लंबा सफर, शिपिंग कंटेनर में छिपकर India से पहुंचा UK, जानिए कैसे | वनइंडिया हिंदी
बहुत ही ज्यादा आक्रामक होता है यह सांप-एक्सपर्ट

बहुत ही ज्यादा आक्रामक होता है यह सांप-एक्सपर्ट

फिलहाल उस सांप को एक कमरे में रखा गया है और दरवाजे को पूरी तरह से टेप से चिपका दिया गया है। साथ ही चेतावनियों के सारे संकेत लगा दिए गए हैं, ताकि कोई गलती से उस कमरे में ना घुस जाए। साउथ एसेक्स वाइल्डलाइफ हॉस्पिटल यूके में वन्यजीवों के बचाव, उपचार और पुनर्वास से जुड़ी चैरिटेबल संस्था है। एक्सपर्ट का मानना है कि ज्यादातर सांप इंसान के लिए जानलेवा नहीं होते, लेकिन सॉ-स्केल्ड वाइपर अकल्पनीय अपवाद में शामिल है। सू स्कवार के मुताबिक, 'यह खतरनाक है, क्योंकि यह हमारे यहां के मूल निवासी नहीं है। यह भारत से आया है। वे विषैले होते हैं, और बहुत-बहुत ज्यादा आक्रामक होते हैं।'

'बड़े सांपों से ज्यादा घातक होते हैं ये सांप'

'बड़े सांपों से ज्यादा घातक होते हैं ये सांप'

एनिमलरिसर्च डॉट इंफो के मुताबिक दुनिया में हर साल सांप की जिन चार बड़ी प्रजातियों की वजह से सबसे ज्यादा लोगों की मौत होती है, उनमें से सॉ-स्केल्ड वाइपर सबसे छोटा होता है। सू स्कवार कहती हैं, 'क्योंकि, वे छोटे होते हैं, वे ज्यादा आक्रामक हैं, वे अधिक लोगों को काटते हैं। जहां तक मौत के दर की बात है, वे अन्य बड़े सांपों की तुलना में अधिक लोगों को मारते हैं।'(ऊपर की दोनों तस्वीर- बी/60 के वीडियो ग्रैब से-प्रतीकात्मक)

इसे भी पढ़ें- Video: आखिरकार पकड़ा गया दुनिया का सबसे बड़ा सांप, ऐसे करता था अपना शिकार, बुलानी पड़ी क्रेनइसे भी पढ़ें- Video: आखिरकार पकड़ा गया दुनिया का सबसे बड़ा सांप, ऐसे करता था अपना शिकार, बुलानी पड़ी क्रेन

अगर इसका डसा बच भी जाए तो भी.....

नेशनल जियोग्राफिक के मुताबिक यदि आपको यह काट लेता है, तो जहर आपको मार सकता है, जब तक कि आपको एंटीवेनम नहीं दे दिया जाता। एंटीवेनम लेने के बाद भी, इसके काटने से इसका जहर रक्त के थक्के बनाने की हमारी क्षमता को तबाह कर देता है, जिससे जिंदा बच जाने वाले लोगों को भी बहुत ज्यादा खून बह जाता और उन्हें अपने अंग गंवाने पड़ जाते हैं।

Comments
English summary
A Saw-Scaled Viper, one of the world's deadliest snakes, reached the UK from India via a shipping container
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X