क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गल्फ ऑफ मैक्सिको में हेलीकॉप्टर क्रैश, चार मजदूर लापता, तेल कंपनी के लिए कर रहा था काम

दो हफ्ते पहले भी एक हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया था, जिसमें समुद्र से तीन लोगों को बचाया गया था।

Google Oneindia News
Helicopter Crashes

Helicopter Crashes In Gulf Of Mexico: गल्फ ऑफ मैक्सिको में एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद चार लोग लापता हो गये हैं, जिन्हें तलाशने के लिए यूएस कोस्ट गार्ड ने लुइसियाना के समुद्र में कई घंटों का अभियान चलाया है। लेकिन, चारों लापता हेलीकॉप्टर सवारों को खोजा नहीं जा सका है।

गल्फ ऑफ मैक्सिको में हेलीकॉप्टर क्रैश

रिपोर्ट के मुताबिक, गल्फ ऑफ मैक्सिको में गुरुवार को हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है और बताया जा रहा है, कि ये हेलीकॉप्टर समुद्र में स्थित एक तेल फैसिलिटी केन्द्र से उड़ान भरने के कुछ समय बाद क्रैश कर गया। वहीं, यूएस कोस्ट गार्ड के लेफ्टिनेंट कमांडर केविन कीफे ने कहा कि, "तलाशी अभियान को निलंबित करना हमेशा एक कठिन फैसला होता है।" वहीं, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है, कि आगे तलाशी अभियान चलाया जाएगा या नहीं। कोस्ट गार्ड के 8वें डिस्ट्रिक्ट के प्रवक्ता पेटी ऑफिसर जोस हर्नांडेज़ ने कहा कि, हेलिकॉप्टर का पायलट और तीन तेल कर्मचारी सुबह करीब 8:40 बजे मैक्सिको की खाड़ी में उड़ान भर रहे थे, जब हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया। पेटी ऑफिसर ने कहा कि, तलाशी अभियान के दौरान हेलीकॉप्टर का मलबा खोज लिया गया है, लेकिन अभी तक लापता लोगों में से कोई नहीं मिला है।

8 घंटे चला तलाशी अभियान

रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस कोस्ट गार्ड ने 460 वर्ग किलोमीटर के एरिया में करीब आठ घंटे तक तलाशी अभियान चलया गया है, लेकिन किसी का पता नहीं चल पाया है। वहीं, अधिकारियों का कहना है, कि हेलीकॉप्टर हादसे के पीछे खराब मौसम या तूफान का हाथ नहीं है, क्योंकि पूरे क्षेत्र में तूफान नहीं आया है और मौसम भी साफ है। इन हेलीकॉप्टर्स के जरिए नियमित तौर पर तेल प्लेटफॉर्मेों से मजदूरों को लाया और वापस तट पर पहुंचाया जाता है। अधिकारी हर्नांडेज़ ने कहा कि,तेल मंच ह्यूस्टन स्थित वाल्टर ऑयल एंड गैस द्वारा संचालित है। एसोसिएटेड प्रेस ने कंपनी के एक प्रवक्ता से संपर्क किया, जो टिप्पणी के लिए तुरंत उपलब्ध नहीं थे। वहीं, राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने कहा कि वह दुर्घटना की जांच कर रहा है। आपको बता दें कि, दो हफ्ते पहले भी एक हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया था, जिसमें समुद्र से तीन लोगों को बचाया गया था। वो हादसा 15 दिसंबर को टेरेबोन बे के दक्षिण में हुई थी, जो उस क्षेत्र से लगभग 60 मील (97 किलोमीटर) पश्चिम में है, जिस क्षेत्र में नया हेलीकॉप्टर क्रैश किया है।

चीन पर लगे यात्रा प्रतिबंधों से बौखलाया ड्रैगन, अमेरिका और जापान को जमकर कोसा, क्या फैलने दे</a> </strong><strong><a class=कोरोना?" title="चीन पर लगे यात्रा प्रतिबंधों से बौखलाया ड्रैगन, अमेरिका और जापान को जमकर कोसा, क्या फैलने दे कोरोना?" />चीन पर लगे यात्रा प्रतिबंधों से बौखलाया ड्रैगन, अमेरिका और जापान को जमकर कोसा, क्या फैलने दे कोरोना?

Comments
English summary
Four people have gone missing after a helicopter crashed in the Gulf of Mexico.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X