क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

16 साल की ग्रेटा का विश्व के नेताओं पर फूटा गुस्सा, बोली- आपने हमारा बचपन अपने खोखले शब्दों से छीन लिया, आपकी हिम्मत कैसे हुई?

Google Oneindia News

Recommended Video

Greta Thunberg ने Climate Change पर UN Summit में दी जबरदस्त Speech, देखें Video | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। जलवायु परिवर्तन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूएन में स्पीच से पहले 16 साल की एक एक्टिविस्ट ने दुनियाभर के नेताओं को अपनी चिंताओं और सवालों से झकझोर दिया। ग्रेटा थनबर्ग ने यूएन महासचिव के सामने दुनिया के नेताओं से कहा कि आपने हमारे बचपन, हमारे सपनों को छीन लिया। आपकी हिम्मत कैसे हुई? ग्रेटा की इन बातों ने सभी को निरूत्तर कर दिया।

ग्रेटा ने विश्व के नेताओं को किया निरूत्तर

ग्रेटा ने विश्व के नेताओं को किया निरूत्तर

16 साल की ग्रेटा भावुक थी और उनके शब्दों ने सबको झकझोर दिया। स्वीडन की 16 साल की पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने संयुक्त राष्ट्र की उच्चस्तरीय क्लाइमेट एक्शन समिट के दौरान यूएन महासचिव गुतारेस सहित दुनिया के बड़े नेताओं के सामने जब बोलना शुरू किया तो किसी को अंदाजा नहीं था कि इस बच्ची के सवालों के जवाब इन दिग्गज नेताओं के पास नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के खिलाफ पर्चा भरने वाले तेज बहादुर सीएम खट्टर को करनाल से देंगे चुनौती, किया ऐलानये भी पढ़ें: पीएम मोदी के खिलाफ पर्चा भरने वाले तेज बहादुर सीएम खट्टर को करनाल से देंगे चुनौती, किया ऐलान

'आपने हमारे सपने, हमारा बचपन अपने खोखले शब्दों से छीन लिया'

ग्रेटा ने दुनियाभर के बच्चों और आज की युवा पीढ़ी की आवाज को सामने रखते हुए कहा कि युवाओं को समझ में आ रहा है कि जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर आपने हमें छला है और अगर आपने कुछ नहीं किया तो युवा पीढ़ी आपको माफ नहीं करेगी। ग्रेटा के भाषण को संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने भी सराहा। आंखों में आंसू और गुस्से में नजर आ रही ग्रेटा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'आपने हमारे सपने, हमारा बचपन अपने खोखले शब्दों से छीन लिया, हालांकि, मैं अभी भी भाग्यशाली हूं। लेकिन लोग झेल रहे हैं, मर रहे हैं, पूरा ईको सिस्टम बर्बाद हो रहा है।'

हम सामूहिक विलुप्ति की कगार पर- ग्रेटा

हम सामूहिक विलुप्ति की कगार पर- ग्रेटा

16 साल की इस एक्टिविस्ट ने विश्व के नेताओं पर कुछ ना करने का आरोप लगाया। अपने संबोधन के दौरान ग्रेटा भावुक हो गई और कहा, 'आपने हमें असफल कर दिया, युवा समझते हैं कि आपने हमें छला है। हम युवाओं की आंखें आप लोगों पर हैं और अगर आपने हमें फिर असफल किया तो हम आपको माफ नहीं करेंगे। हम आपको जाने नहीं देंगे। आपको यहां इसी वक्त एक लाइन खींचनी होगी। दुनिया जग चुकी है और चीजें बदलने वाली है, चाहें आपको ये पसंद आए या ना आए।' ग्रेटा ने कहा, 'हम सामूहिक विलुप्ति की कगार पर हैं और आप पैसों के बारे में, आर्थिक विकास की काल्पनिक कथाओं के बारे में बातें कर रहे हैं। आपने साहस कैसे किया?'

Comments
English summary
greta thunberg slammed world leaders during speech in UN over climate change
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X