क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रिंस सलमान की ट्विटर में थी सेटिंग, महंगी घड़ी के बदले हासिल करते थे दुश्मनों की निजी जानकारी

सऊदी अरब के लिए जासूसी करने के आरोपी में ट्विटर के पूर्व कर्मचारी को छह आपराधिक मामले में दोषी ठहराया गया है। ट्विटर के इस पूर्व कर्मचारी का नाम अहमद अबूअम्मो है।

Google Oneindia News

वाशिंगटन, 10 अगस्तः ट्विटर से जुड़ी एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने कंपनी की पॉलिसी और यूजर्स के डेटा सेफ्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल सऊदी अरब के लिए जासूसी करने के आरोपी में ट्विटर के पूर्व कर्मचारी को छह आपराधिक मामले में दोषी ठहराया गया है। ट्विटर के इस पूर्व कर्मचारी का नाम अहमद अबूअम्मो है। अहमद के पास अमेरिका और लेबनान की दोहरी नागरिकता है।

सऊदी प्रिंस के लिए करता था जासूसी

सऊदी प्रिंस के लिए करता था जासूसी

अहमद अबूअम्मो पर सऊदी क्राउन प्रिंस, प्रिंस के करीबी सहित अन्य सऊदी अधिकारियों के लिए जासूसी करने का दोषी पाया गया है। इसके अलावा उस पर विदेशी सरकार के अवैध एजेंट होने, मनी लॉन्ड्रिंग, धोखाधड़ी व कई अन्य आपराधिक मामलों में शामिल होने के लिए भी दोषी माना गया है। अहमद अबूअम्मो को सैन फ्रांसिस्को की संघीय अदालत ने छह मामलों में दोषी पाया तथा 5 मामलों में उसे बरी कर दिया है। ट्वीटर ने इस मामले पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

कोर्ट ने 5 मामलों में किया बरी

कोर्ट ने 5 मामलों में किया बरी

कुछ समय पहले तक इस ट्विटर कर्मचारी के पास कंपनी के लगभग सभी यूजर्स की जानकारी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, जूरी ने इस मामले में सुनवाई के बाद निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले तीन दिनों तक विचार-विमर्श किया गया। इसके बाद कोर्ट ने अहमद को 11 आरोपों में से 6 पर दोषी पाया, जबकि बाकी से बरी कर दिया। कथित तौर पर, अभियोजन पक्ष का मानना है कि अहमद और उसके एक साथी कर्मचारी अली अलज़बाराह को सऊदी अधिकारियों ने 2014 में मोल्स के रूप में कार्य करने और शासन के लिए महत्वपूर्ण जानकारी खोजने के लिए काम पर रखा था।

महंगी घड़ियों के बदले देता था जानकारी

महंगी घड़ियों के बदले देता था जानकारी

अमेरिकी अभियोजक कॉलिन सैम्पसन के अनुसार, अहमद ने बड़ी संख्या में ट्विटर यूजर्स की जानकारी करीब 3 लाख डॉलर कैश और 20 हजार डॉलर की घड़ी के बदले सऊदी क्राउन प्रिंस के किसी करीबी को बेची थी। उसने इन पैसों को लेबनान में एक रिश्तेदार के खाते में जमा कर रखा था। वह उन लोगों की जानकारी सऊदी सरकार को देता था जो सरकार की आलोचना करते थे। जानकारी के मुताबिक अहमद ने सऊदी प्रिंस को @mujtahidd नामक यूजर की जानकारी भी दी। यह यूजर एक छद्म आंदोलनकारी था जिसने सऊदी परिवार पर भ्रष्टाचार और अन्य कुकर्मों का आरोप लगाया था। अरब स्प्रिंग विद्रोह में इस यूजर्स के पास लाखों ट्विटर फॉलोवर मिले थे।

ट्विटर छोड़ अमेजन में हासिल की नौकरी

ट्विटर छोड़ अमेजन में हासिल की नौकरी

आपको बता दें कि जिस वक्त इस आरोपी कर्मचारी के पास यूजर्स डेटा का एक्सेस था, उस वक्त ट्विटर पर यूजर्स की ईमेल आईडी, जन्म तिथि, फोन नंबर और निजी डेटा आदि दिखता था। अपना काम निकल जाने के बाद, अहमद ने 2015 में ट्विटर छोड़ दिया और सिएटल में अमेजॉन में नौकरी हासिल कर ली थी। हालांकि अहमद के वकील एंजेला चुआंग ने तर्क दिया कि वह उसके काम का हिस्सा था। वकील ने कहा कि यह अहमद को फंसाने की एक साजिश थी और अगर अभियोजक किसी के पीछे जाना चाहते थे, तो उन्हें अली अलज़बारा को पकड़ना चाहिए। क्योंकि वह संयुक्त राज्य अमेरिका से भाग गया था।

म्यांमार के राजदूत की चीन में मौत, एक साल में चौथे ऐसे दूत जिनकी अचानक हुई मौत, मचा हंगामाम्यांमार के राजदूत की चीन में मौत, एक साल में चौथे ऐसे दूत जिनकी अचानक हुई मौत, मचा हंगामा

Comments
English summary
Former Twitter manager Ahmad Abouammo has been Found Guilty of Spying
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X