क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक ही दिन में दो धमाकों से दहला अफगानिस्तान, बल्ख प्रांत के बाद अब जलालाबाद में हुआ विस्फोट, कई मरे

आज ही उत्तरी अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में एक तेल कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रहे वाहन में जोरदार धमाका हो गया था। इस घटना में भी 5 लोगों के मरने और घायल होने की खबर है।

Google Oneindia News
Afghanistan Bomb Explosion

PiC Credit: TOTO News twitter

अफगानिस्तान में मंगलवार को दो अलग-अलग विस्फोट की घटनाएं घटित हुई हैं। धमाके की इन घटनाओं में कई लोगों के मरने की खबर है। मंगलवार सुबह आतंकियों ने बल्ख प्रांत में एक तेल कंपनी के वाहन को उड़ा दिया था। अब दोपहर में जलालाबाद शहर के मनी एक्सचेंज मार्केट में जोरदार धमाका के खबर आ रही है। जलालाबाद अफगानिस्तान का पांचवां सबसे बड़ा शहर है।

सात लोगों की हुई मौत

अफगानिस्तान के टोलो न्यूज की खबर के मुताबिक के पूर्वी नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद बल्ख में करेंसी एक्सचेंज मार्केट में मंगलवार को जोरदार विस्फोट हुआ। नाम न छापने की शर्त पर पूर्वी नांगरहार प्रांतीय अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें अब तक नौ लोग घायल मिले हैं और सात लोगों की मौत हो गई है। हालांकि स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों ने इस पर टिप्पणी करने से मना किया।

<strong>यूक्रेनी विदेश मंत्री ने भारत पर साधा निशाना, कहा- भारत सस्ता तेल खरीद रहा है क्योंकि नुकसान हम भर रहे हैं...</strong>यूक्रेनी विदेश मंत्री ने भारत पर साधा निशाना, कहा- भारत सस्ता तेल खरीद रहा है क्योंकि नुकसान हम भर रहे हैं...

सुबह भी हुआ था धमाका

इससे पहले, आज ही उत्तरी अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में एक तेल कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रहे वाहन में जोरदार धमाका हो गया था। इस घटना में भी 5 लोगों के मरने और घायल होने की खबर है। उत्तरी बल्ख प्रांत के पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजेरी ने कहा कि आज सुबह करीब 7 बजे बल्ख में एक बस में धमाका हुआ, जो हेयरटन ऑयल के कर्मचारियों की थी। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बस में सवार कर्मचारी किसके लिए काम कर रहे थे। वजेरी ने कहा कि बल्ख पुलिस वाहन में हुए विस्फोट के पीछे एक अपराधी की तलाश कर रही है।

<strong>रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने क्रीमिया ब्रिज पर चलाई मर्सिडीज कार, यूक्रेन ने विस्फोट कर उड़ाया था पुल</strong>रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने क्रीमिया ब्रिज पर चलाई मर्सिडीज कार, यूक्रेन ने विस्फोट कर उड़ाया था पुल

पिछले सप्ताह भी दो जगहों पर धमाके

बतादें कि अफगानिस्तान में विस्फोट की ये घटना कई बार दोहराई जा चुकी है। इससे पहले बीते सप्ताह में अफगानिस्तान के समांगन प्रांत के ऐबक शहर में जाहदिया मदरसे में बम विस्फोट हुआ था। इस धमाके में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 27 लोग घायल हो गए। धमाका दोपहर की नमाज के बाद हुआ था। इसमें कई बच्चों की भी जान गई थी। वहीं पिछले हफ्ते राजधानी काबुल में भी आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें आतंकियों ने पाकिस्तान दूतावास के बाहर बम धमाका किया था। तालिबान ने दावा किया है, कि पाकिस्तान दूतावास के बाहर हुए धमाके के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, तालिबान ने कहा है, कि हमले के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ है, जिसका मकसद अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच दरार पैदा करना है।

भीषण धमाके से फिर दहला अफगानिस्तान, तेल कंपनी की बस को उड़ाया, तालिबान से नहीं संभल रहा देश!भीषण धमाके से फिर दहला अफगानिस्तान, तेल कंपनी की बस को उड़ाया, तालिबान से नहीं संभल रहा देश!

Comments
English summary
Explosion rocks money exchange market of Jalalabad city in Afghanistan, two incident in one day
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X