क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंसानों के दिमाग में चिप लगाने जा रहे एलन मस्क, अब दुनिया देख पाएंगे नेत्रहीन, ब्रेन चिप ट्रायल को मिली मंजूरी

न्यूरालिंक ने एक ऐप भी डिजाइन किया गया है। इससे ब्रेन एक्टिविटी से सीधे अपने कीबोर्ड और माउस को बस इसके बारे में सोच कर कंट्रोल कर सकते हैं। इस तकनीक से विकलांग लोग भी कंप्यूटर और मोबाइल डिवाइसेस का इस्तेमाल कर पाएंगे।

Google Oneindia News
neuralink human robot chip

एलन मस्क ने घोषणा की है कि ब्रेन-चिप कंपनी न्यूरालिंक को ह्यूमन ट्रायल के लिए यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) से मंजूरी मिल गई है। इस मंजूरी को न्यूरालिंक की अभूतपूर्व तकनीक की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।

एलन मस्क ने न्यूरालिंक टीम को इसके लिए बधाई दी है। यदि एलन मस्क की कंपनी के न्यूरालिंक का यह प्रयोग सफल हो जाता है तो दिमाग की मदद से कंप्यूटर को कंट्रोल किया जा सकेगा। मतलब जैसे ही कोई चीज आप अपने दिमाग में सोचेंगे, तो कंप्यूटर उस काम को कर देगा।

न्यूरालिंक ने कहा, "हम यह साझा करने के लिए उत्साहित हैं कि हमें अपनी पहली ह्यूमन क्लिनिकल स्टडी शुरू करने के लिए FDA का अप्रूवल मिल गया है। यह FDA के साथ क्लोज कोलेबोरेशन में न्यूरालिंक टीम के इंक्रेडिबल वर्क का रिजल्ट है। एक दिन हमारी तकनीक कई लोगों की मदद करेगी।"

न्यूरालिंक ने आगे कहा, "हमारे क्लिनिकल ट्रायल के लिए रिक्रूटमेंट अभी ओपन नहीं हुआ है। हम जल्द ही इस पर और जानकारी की घोषणा करेंगे!" इससे पहले नवंबर के आखिरी दिनों में एलन मस्क ने न्यूरालिंक के कैलिफोर्निया हेडक्वार्टर में 'शो एंड टेल' इवेंट में अपने इस डिवाइस की प्रोग्रेस की जानकारी दी थी।

एलन मस्क ने कहा था कि ब्रेन चिप इंटरफेस स्टार्टअप का डेवलप वायरलेस डिवाइस 6 महीने में ह्यूमन ट्रायल के लिए तैयार हो जाएगा। इसके लिए FDA को पेपर जमा कर दिए गए हैं।

एलन मस्क ने न्यूरालिंक शो में कहा था कि इंसानी दिमाग में चिप लगाने की दिशा में कंपनी काफी मेहनत कर रही है। जल्द ही सिक्के के आकार वाला यह चिप इंसानी दिमाग का हिस्सा बन जाएगा।

एलन मस्क की ये कंपनी दिमाग के साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में भी चिप को प्रत्यारोपण करने की लक्ष्य बना रही है। मस्क का अगला लक्ष्य दृष्टिदोष और लकवा की बीमारी को दूर करना है।

मस्क ने 6 साल पहले ब्रेन कंट्रोल इंटरफेसेस स्टार्टअप की स्थापना की थी और 2021 में अपने इम्प्लांटेशन रोबोट को दिखाया था। इसमें एक बंदर अपने दिमाग का इस्‍तेमाल कर वीडियो गेम खेलता हुआ दिखाई दे रहा था। कंपनी ने ये दावा किया था कि बंदर के दिमाग में एक चिप डाली गई है।

दिमाग में चिप लगाकर नेत्रहीनों को भी रोशनी देंगे एलन मस्क, 6 महीने में ट्रायल होगा शुरूदिमाग में चिप लगाकर नेत्रहीनों को भी रोशनी देंगे एलन मस्क, 6 महीने में ट्रायल होगा शुरू

Comments
English summary
Elon Musk’s Neuralink gets FDA nod to test brain implants in humans
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X