क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

18 लाख 'अवैध' अप्रवासियों को नागरिकता देंगे अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप?

मेक्सिको सीमा पर दीवार के लिए अप्रवासियों पर अपना रुख़ बदलेंगे अमरीकी राष्ट्रपति?

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
अमरीका में अप्रवासी
Getty Images
अमरीका में अप्रवासी

व्हाइट हाउस ने एक नई योजना बनाई है जिसके तहत मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने की फंडिंग के बदले 18 लाख लोगों को अमरीकी नागरिकता का प्रस्ताव रखा जाएगा.

डेमोक्रेट सांसदों से बातचीत से पहले ट्रंप के एक वरिष्ठ सहयोगी ने रिपब्लिकन सदस्यों को एक कॉन्फ़्रेंस कॉल पर इस योजना की जानकारी दी.

बताया जा रहा है कि यह प्रस्तावित बिल सोमवार को सामने आएगा, जिसमें मेक्सिको से सटी सीमा पर दीवार बनाने के लिए 25 बिलियन डॉलर (करीब 16 लाख करोड़ रुपये) की मांग की जाएगी.

डेमोक्रेट नेता चक शुमर ने इसी हफ़्ते दीवार की फंडिंग का विरोध करने की बात कही थी.

पढ़ें: अमरीका: तीन दिन से ठप सरकारी काम-काज बहाल

क्या है योजना?

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप
Getty Images
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप

अमरीकी मीडिया के मुताबिक, व्हाइट हाउस के पॉलिसी चीफ़ स्टीफन मिलर की रिपब्लिकन सदस्यों से गुरुवार को हुई कॉन्फ्रेंस कॉल में इस योजना के ब्योरे सामने आए.

इसमें 18 लाख लोगों के लिए 10-12 साल में नागरिकता की बात कही गई है.

इसमें क़रीब सात लाख 'ड्रीमर्स' भी शामिल हैं. उन्हें 'ड्रीमर्स' कहा जाता है जो बचपन में अवैध रूप से अमरीका आए थे और ओबामा के दौर में उन्हें 'डेफर्ड ऐक्शन फॉर चाइल्डहुड अराइवल्स' (डाका) कार्यक्रम के तहत प्रत्यर्पण से सुरक्षित रखा गया था.

दूसरे 11 लाख लोग वे अप्रवासी हैं, जिन्होंने डाका के लिए आवेदन नहीं किया था, लेकिन वे इसके लिए योग्य हैं.

डाका क्यों है महत्वपूर्ण?

अमरीका में अप्रवासी
AFP
अमरीका में अप्रवासी

ट्रंप ने ओबामा दौर के इस कार्यक्रम को सितंबर में रद्द कर दिया था और कांग्रेस को नई योजना पेश करने के लिए मार्च तक की डेडलाइन दी थी.

अप्रवासन पर समझौता न करा पाने की सूरत में संघीय सरकार को पिछले हफ़्ते आंशिक बंदी का सामना करना पड़ा था.

अमरीकी राष्ट्रपति ने बुधवार को उम्मीद जताई थी कि ड्रीमर्स कहे जाने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए अप्रवासन पर कोई समझौता हो सकेगा.

पढ़ें: अमरीका में काम बंदी, ट्रंप कितने ज़िम्मेदार

'वक़्त कम है'

  • एंथनी ज़र्चर, बीबीसी न्यूज़, वॉशिंगटन
डाका के ख़िलाफ विरोध प्रदर्शन
Getty Images
डाका के ख़िलाफ विरोध प्रदर्शन

मार्क ट्वेन ने कहा है कि अगर आपको न्यू इंग्लैंड का मौसम पसंद न आए तो बस पांच मिनट इंतज़ार कीजिए. यही बात अप्रवासन पर डोनल्ड ट्रंप के रुख़ पर भी कही जा सकती है.

एक दिन वह कोई द्विदलीय समझौता स्वीकार कर लेंगे. फिर बाद में वह ज़ोर देंगे कि किसी भी समझौते में सीमा की दीवार की फंडिंग की बात ज़रूर होनी चाहिए.

बंदी के दौरान डेमोक्रेट्स के डाका पर वोट कराने के प्रयासों को उन्होंने 'अनियंत्रित अवैध अप्रवासन' को समर्थन बताया था. लेकिन बुधवार को उनके रुख़ में डाका का संरक्षण प्राप्त लोगों को नागरिकता देने पर खुलापन दिखा. जबकि उनके कई समर्थक इसे क़ानून तोड़ने वालों को 'अपराध क्षमा' जैसा मानते हैं.

वक़्त की सुई तेज़ी से उस ओर बढ़ रही है जब सरकारी ख़र्च के लिए एक और बजट पेश किए जाने की ज़रूरत होगी. अगर अप्रवासन के गतिरोध को ख़त्म करना है तो हल जल्दी ही निकालना होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Donald Trump to offer citizenship path for 1.8 million young immigrants
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X