क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

US Election: ट्रंप या बाइडेन? अमेरिका के ये 12 राज्य चुनेंगे देश का अगला राष्ट्रपति

Google Oneindia News

नई दिल्ली। यह सही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 50 राज्यों के मतदाता भाग लेते हैं लेकिन पिछले चुनाव की तरह ही इस बार के नतीजे भी एक दर्जन राज्य ही निर्धारित करेंगे। यह ऐसे राज्य हैं जो यह तय करने की संभावना रखते हैं कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप या डेमोक्रेटिक चैलेंजर जो बाइडेन, दोनों में से किसे ह्वाइट हाउस भेजना है। अगर आप मतदान से पहले जानना चाहते हैं कि विजेता कौन होगा तो इन 12 राज्यों में उम्मीदवारों की रैलियों, चुनाव प्रचार और विज्ञापन खर्च के समीकरण को समझना पड़ेगा।

2016 में डोनाल्ड ट्रंप को इन्हीं राज्यों ने बनाया राष्ट्रपति

2016 में डोनाल्ड ट्रंप को इन्हीं राज्यों ने बनाया राष्ट्रपति

ये वहीं राज्य है जिन्होंने साल 2016 में डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनाने में अहम योगदान दिया था। 2016 में 10 राज्यों में ट्रंप को बहुमत मिला था जबकि दो राज्यों में तत्कालीन राष्ट्रपति उम्मीदवर हिलेरी क्लिंटन को जीत हासिल हुई थी। सभी राज्यों में ट्रंप के चुनाव में उतरने से पहले अर्थव्यवस्था की रफ्तार तेज थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते बड़ा आर्थिक घाटा हुआ है, विशेष कर उन राज्यों में जहां से राष्ट्रपति पद का फैसला होना है। वहीं, 100 मिलियन अमेरिकियों ने शुरुआती मतपत्रों को चुना है, जिसने पिछले सभी चुनाव पूर्व मतदान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

Recommended Video

US Election Result: Trump-Biden में बढ़ा टकराव, नतीजे आने में लग सकता है लंबा वक्त! | वनइंडिया हिंदी
एरिजोना, उत्तरी कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया

एरिजोना, उत्तरी कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया

1996 में बिल क्लिंटन एकमात्र डेमोक्रेट हैं, जिन्होंने 1952 के बाद एरिजोना (11 इलेक्ट्रोरल वोट) जीते हैं, लेकिन अधिकांश राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि चार साल पहले ट्रंप ने राज्य में 3.5 प्रतिशत अंकों से जीत दर्ज कर बेहतर प्रदर्शन किया। राज्य के चुनावों के औसत में 1 प्रतिशत अंक की बढ़त दर्ज की गई है।

पेनसिल्वेनिया

पेनसिल्वेनिया

अभियान के अंतिम हफ्तों में हुई कई रैलियों को देखते हुए ट्रंप पेंसिल्वेनिया (20 इलेक्ट्रोरल वोटों) पर अपनी उम्मीदें जता रहे हैं। अधिकांश विश्लेषकों का कहना है कि प्रेसिडेंसी कीस्टोन राज्य द्वारा अच्छी तरह से तय की जा सकती है, लेकिन यहां से 4.3 अंकों के साथ बाइडेन लीड कर रहे हैं।

मिशिगन, नेवादा, विस्कॉन्सिन

मिशिगन, नेवादा, विस्कॉन्सिन

अमेरिका के ऊपरी मिडवेस्ट राज्य पेंसिल्वेनिया के साथ-साथ मिशिगन और विस्कॉन्सिन मजबूती से नीले रंग यानी डेमोक्रेटिक हुआ करते थे लेकिन 2016 में उनका रूझान भी ट्रंप की तरफ था। ट्रंप ने 2016 में मिशिगन (16 चुनावी वोट) जीता जिसमें 11,000 से कम वोट थे। इस बार के चुनाव में एग्जिट पोल के मुताबिक 5.1 अंकों के साथ शीर्ष पर बाइडेन हैं। नेवादा में भी बाइडेन ही आगे दिख रहे हैं।

फ्लोरिडा, जॉर्जिया, ओहियो, न्यू हैम्पशायर, टेक्सास

फ्लोरिडा, जॉर्जिया, ओहियो, न्यू हैम्पशायर, टेक्सास

राजनीतिक विश्लेषक फ्लोरिडा (29 चुनावी वोटों) को करीब से देख रहे हैं, और भविष्यवाणी की जा रही है कि यहां से ट्रंप आसानी से जीत सकते हैं। वहीं जॉर्जिया, ओहियो और आयोवा से भी 2016 में ट्रंप ने जीत हासिल की थी लेकिन इस बार कुछ नया होने की उम्मीद है। न्यू हैम्पशायर और टेक्सास वो राज्य हैं जहां से ट्रंप और बाइडेन अलग-अलग जीत हासिल कर रहे हैं। न्यू हैम्पशायर से ट्रंप तो टेक्सास से बाइडेन आगे हैं।

यह भी पढ़ें: US: अगर ऐसा हुआ तो अमेरिका के वोटर्स रच देंगे सदी का सबसे बड़ा इतिहास, मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें

Comments
English summary
donald trump or joe biden These 12 states of America will choose the next President of the country
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X