क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाक में इंटरनेट का मतलब पॉर्न तो ड्रोन का मतलब आतंकवाद!

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान दुनिया का वह देश जो हमेशा इंटरनेशनल कम्‍यूनि‍टीज के निशाने पर रहता है। जहां का मीडिया भी कभी-कभी इस बात को दबी जुबान से कुबूल करने में नहीं हिचकिचाता है कि पाक आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।

कुछ बातों को पाक में इतना बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है कि वहां के लोग भी अब कुछ झूठ को सच मानने लगे हैं। मसलन पाक में इंटरनेट को लोग मानते हैं कि यह सिर्फ पॉर्न साइट और कंटेंट को सर्च करने के लिए ही काम में आता है और आतंकवाद या चरमपंथ का मतलब सिर्फ ड्रोन ही होता है।

आपको सुनने में सच लगे मगर ये बातें सच हैं और यह विश्‍वास में पाक में रहने वाले लोगों के रहन-सहन के तरीकों और खाने पीने जैसी आदतों से जुड़ी हुए हैं। हम यहां पर भारत और कश्‍मीर का जिक्र नहीं कर रहे हैं।

आगे की स्‍लाइड्स पर नजर डालिए और जानिए पाक में मौजूद कुछ अजीब से विश्‍वासों पर।

किस्‍मत के बाद अमेरिका

किस्‍मत के बाद अमेरिका

जब कभी भी किसी मुद्दे पर असफलता हाथ लगती है तो इसके पीछे अमेरिका को दोष देने लगते हैं या फिर कहते हैं कि यह तो हमारी किस्‍मत में था।

बेशर्म होते हैं पश्चिमी देश के लोग

बेशर्म होते हैं पश्चिमी देश के लोग

पाक में एक बड़े समाजिक तबके के लोग आज तक मानते हैं कि पश्चिमी देश के लोगों के कोई संस्‍कार नहीं होते हैं। पश्चिमी देशों के नागरिकों को आज तक बेशर्म और बेगैरत कहकर संबोधित किया जाता है।

यूनिफॉर्म वाले सच्‍चे देशभक्‍त

यूनिफॉर्म वाले सच्‍चे देशभक्‍त

पाक में लोग मानते हैं कि जो लोग सेना या दूसरे संस्‍थानों की यूनिफॉर्म पहनते हैं वही सच्‍चे देशभक्‍त होते हैं और बाकी लोग इसका ढोंग करते हैं।

होमोसेक्‍सुअलिटी जैसा कुछ नहीं

होमोसेक्‍सुअलिटी जैसा कुछ नहीं

भले ही पाक में दबी जुबान से कुछ लोग इसका समर्थन करते हों लेकिन बड़ा तबका आज तक मानता है कि होमोसेक्‍सुअलिटी या समलैंगिंक जैसा कुछ है ही नहीं।

शादी से सारे मसले हल हो जाएंगे

शादी से सारे मसले हल हो जाएंगे

अगर घर का लड़का अपने कमरे में किसी एक्‍ट्रेस का पोस्‍टर लगा ले तो मान लिया जाता है कि वह बिगड़ रहा है। घर वाले कहते हैं कि इसकी शादी करवा दो, सारी समस्‍याएं खत्‍म हो जाएंगी।

पाक का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता

पाक का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता

यह शायद दुनिया का सबसे बड़ा अंधविश्‍वास है जिसे पाक में लोग मानते हैं। पाक में आम जनता के दिमाग में सेना और आईएसआई ने इस कदर यह बात बिठा दी है कि उनके देश को कोई छू भी नहीं सकता है। वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

गैर-मुस्लिम के साथ नो फूड शेयरिंग

गैर-मुस्लिम के साथ नो फूड शेयरिंग

पाक में कई परिवार इस बात में विश्‍वास रखते हैं कि उन्‍हें अपना खाना और क्रॉकरी गैर-मुस्लिमों के साथ नहीं बांटना चाहिए।

तो घूस ठीक है

तो घूस ठीक है

भारत की ही तरह वहां भी लोग मानते हैं कि किसी काम को आसानी से करवाना हो तो कुछ घूस देने में कोई बुराई नहीं है।

चरमपंथ की वजह ड्रोन

चरमपंथ की वजह ड्रोन

पाक में बढ़ रहे चरमपंथ के पीछे लोग ड्रोन को जिम्‍मेदार मानते हैं। वह तो यहां तक मानते हैं कि ड्रोन और आतंकवाद में कोई अंतर ही नहीं है।

पॉर्न के बराबर इंटरनेट

पॉर्न के बराबर इंटरनेट

पाक में कुछ स्‍कूलों और कॉलेजों में इंटरनेट बैन है। गांवों में घर के युवाओं को बताया गया है कि इंटरनेट का मतलब सिर्फ पॉर्न है और उन्‍हें इसका प्रयोग नहीं करना च‍ाहिए।

Comments
English summary
There are many absurd beliefs in Pakistan are being followed by every Pakistani. Like they have a belief internet is only for porn.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X