क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

COVID-19: जॉनसन एंड जॉनसन के बाद अब इस कंपनी ने वैक्सीन बनाने का दावा किया!

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सिगरेट निर्माता कंपनी ने जानलेवा कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन बनाने की दौड़ में "महत्वपूर्ण सफलता" हासिल करने का दावा किया है। कंपनी के मुताबिक अगले तीन महीने के भीतर वह बड़े पैमाने पर वैक्सीन का उत्पादन शुरू करने के लिए तैयार होगी।

vaccine

वैक्सीन बनाने का दावा करने वाली कंपनी ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) ने कहा है कि वैक्सीन बनाने का दावा करने वाले दूसरे प्रतिद्वंदियों की तुलना में उनकी कंपनी अधिक तेजी से वैक्सीन बना सकती है। कंपनी के मुताबिक कंपनी जून से वैक्सीन के 30 लाख डोजेज का उत्पादन एक सप्ताह में कर सकती है जबकि दूसरी कंपनियां वैक्सीन बनाने के लिए कम से कम एक साल लेने की बात कह चुके हैं।

Recommended Video

Coronavirus: Australia ने शुरू किया vaccine का Test, जानवरों पर परीक्षण रहा सफल | वनइंडिया हिंदी
vaccine

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हाथ मिलाने वाला डाक्टर कोरोना पॉजिटिव मिला!रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हाथ मिलाने वाला डाक्टर कोरोना पॉजिटिव मिला!

BAT कंपनी ने अपने इरादे जाहिर करते हुए कहा है कि कंपनी जल्द से जल्द मनुष्यों में अपने टीकाकरण का परीक्षण को शुरू करना चाहता है, जो अभी प्री-क्लिनिकल परीक्षण से गुजर रहा है। यही नहीं, कंपनी वैक्सीन के फास्ट ट्रैक परमीशन के लिए भी अमेरिकी ड्रग अथॉरिटीज से बातचीत कर रही है।

vaccine

कोरोना वायरस के उपचार के लिए कथित वैक्सीन को BAT कंपनी के स्वास्थ्य विभाग केंटकी बायोप्रोसेसिंग (केबीपी) द्वारा विकसित किया गया है, जो इससे पहले इबोला वायरस से निपटने के लिए एक दवा लेकर आई थी। कंपनी के दावे के मुताबिक उसने एक एंटीबॉडी मिला है, जो Covid -19 से लड़ते हुए प्रभावी दिखी है।

vaccine

अमेरिका की मदद के लिए आगे आया रूस, मेडिकल सामग्री के साथ वाशिंगटन पहुंचा रूसी विमान!अमेरिका की मदद के लिए आगे आया रूस, मेडिकल सामग्री के साथ वाशिंगटन पहुंचा रूसी विमान!

कंपनी का कहना है कि वह आनुवंशिक रूप से संशोधित तम्बाकू पौधों के उपयोग करके एंटीबॉडी का निर्माण कर रहा है। हालांकि विश्लेषकों ने BAT कंपनी की घोषणा पर आश्चर्य जताया है, क्योंकि घोषणा के बाद कंपनी का शेयर 4 फीसदी चढ़ गया है। हालांकि स्थापित चिकित्सा फर्मों ने कहना है कि वैक्सीन पहुंचाने की समय सीमा बहुत धीमा है।

vaccine

गौरतलब है वैक्सीन खोज के दावे के बाद से ही BAT कंपनी स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अमेरिकी नियामकों के साथ भी बातचीत शुरू कर दी है। यही नहीं, कंपनी अब जल्द से जल्द अपने वैक्सीन की क्लिनिकल स्टडी के लिए सरकारी एजेंसियों के साथ साझेदारी तलाशनी शुरू कर दी है। जेफरीज के ओवेन बेनेट ने कहा कि अगर यह योजना सफल होती है तो इससे BAT कंपनी की प्रतिष्ठा को भारी बढ़ावा मिलेगा।

Covid19: लॉकडाउन से बाहर निकालने के लिए जर्मनी एक लाख नागरिकों का कराएगा एंटीबॉडी टेस्ट!Covid19: लॉकडाउन से बाहर निकालने के लिए जर्मनी एक लाख नागरिकों का कराएगा एंटीबॉडी टेस्ट!

BAT के वैज्ञानिक अनुसंधान निदेशक डेविड ओ रेली ने बताया कि कोरोना वायरस का टीका विकास चुनौतीपूर्ण और जटिल काम है, लेकिन हमारा मानना ​​है कि हमने अपने तंबाकू संयंत्र तकनीकी प्लेटफॉर्म के साथ एक महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है और कंपनी सरकारों और कंपनी के सभी शेयरहोल्डर्स के साथ काम करने के लिए तैयार हैं ताकि Covid -19 के खिलाफ युद्ध में जीत हासिल करने में मदद कर सकें।

vaccine

डेविड ओ रेली ने आगे बताया कि केबीपी पिछले कुछ समय से तंबाकू संयंत्र के वैकल्पिक उपयोग की खोज कर रही है। ऐसा ही एक वैकल्पिक उपयोग पौधों पर आधारित टीकों का विकास है। हम इस तकनीक का उपयोग कर Covid -19 के प्रसार को रोकने के वैश्विक प्रयास में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

vaccine

चीन के वुहान में जीरो पर पहुंचा कोरोना संक्रमण, दो दिन में नहीं आया कोई नया मामला!चीन के वुहान में जीरो पर पहुंचा कोरोना संक्रमण, दो दिन में नहीं आया कोई नया मामला!

उल्लेखनीय है अकेली BAT कंपनी हैं , जो कोरोना वायरस वैक्सीन विकसित करने में जुटी हुई है। इसी सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी उपभोक्ता सामानों की दिग्गज कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने भी वॉशिंगटन ने वैक्सीन बनाने का दावा किया था और वैक्सीन के परीक्षण के लिए अमेरिका के साथ 1 बिलियन डॉलर के सौदे की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें-Good News: केरल में 93 वर्षीय बुजुर्ग से हारा कोरोना, आप भी महामारी को ऐसे दे सकते हैं मात!

Comments
English summary
British American Tobacco (BAT), a company that claims to have made the vaccine, has said that their company can produce the vaccine more quickly than other competitors who claim to make the vaccine. According to the company, the company can produce 3 million doses of vaccine in a week from June, while other companies have said to take at least one year to make the vaccine.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X