क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन ने कहा हम मोदी के बयान से सहमत लेकिन NSG और मसूद पर नहीं बदलेंगे राय

चीन ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से रायसीना डॉयलॉग के दौरान दिए बयान का समर्थन किया है।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। चीन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा है वो सही है लेकिन वो परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) और मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र में आतंकी घोषित करने के मुद्दे पर अपनी राय नहीं बदलेगा। बता दें कि रायसीना डॉयलॉग के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि पड़ोसी मुल्कों को एक दूसरे के हितों और चिंताओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाने की आवश्यकता है। चीन ने पीएम मोदी के इस बयान को सकारात्मक बताते हुए कहा है कि वो चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के मुद्दे पर वो अब भी पुराने स्टैंड पर ही है।

चीन ने कहा हम मोदी के बयान से सहमत लेकिन NSG और मसूद पर नहीं बदलेंगे राय- narendra modi,china,india,pakistan,नरेंद्र मोदी,चीन,भारत,पाकिस्तान
चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मसूद अजहर को आतंकी घोषित कराने और NSG के मुद्दे को दोनों मुल्कों के संबंधों के बीच बाधान हीं बनाया जाना चाहिए। बता दें कि बीते साल चीन ने भारत की NSG सदस्यता लेने की कोशिशों पर पानी फेर दिा था। इतना ही नहीं चीन ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और उशके सरगना मसूज अजरह को वैश्विवक आतंकी घोषित कराने के मुद्दे पर भी संयुक्त राष्ट्र में अपने वीटों का प्रयोग किया था। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चुनयिंग ने कहा कि चीन भारत के रिश्तों के बीच इन दो मुद्दों को बाधा नहीं बनाया जाना चाहिए। हमें आगे देखते हुए सहमित के लिए मुद्दे तलाश करने चाहिए।
कहा कि पीओके के रास्ते चीन पाक आर्थिक गलियारे के विषय पर भारत के विरोध को खारिज करते हैं और इस विषय में चीन की नीति कश्मीर के संबंध में नहीं बदल सकती। बता दें कि रायसीना डॉयलॉग के दौरान पीएम ने कहा था कि अपने रिश्तों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए और शांति बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि हम अहम मुद्दों के प्रति संवेदनशीलता और आदर दिखाएं। कहा था कि एक अच्छे पड़ोस के मेरे विजन की वजह से ही मैंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान समेत सभी सार्क देशों को न्योता भेजा था। यह अप्राकृतिक नहीं है कि दो पड़ोसी ताकतों (भारत और चीन) के बीच कुछ मतभेद हों। ये भी पढ़ें: अब बिना आधार कार्ड नहीं मिलेगा बुजुर्गों को रेल टिकट, छूट पर भी रोक
Comments
English summary
China sticks to its stand on Azhar, NSG issues
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X