क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हर रोज गिर रही है भाजपा की लोकप्रियता, भारत में जल्द हो सकते हैं आम चुनाव- चीनी मीडिया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी जिन्हुआ में रविवार को छपे संपादकीय में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी की हर रोज लोकप्रियता गिर रही है, ऐसे में इस बात की संभावना बढ़ गई है कि भारत में आम चुनाव जल्द हो सकते हैं। पिछले कुछ दिनों में हुई मॉब लिंचिंग की घटनाओं का जिक्र करते हुए इस लेख में कहा गया है कि भारत में भीड़ द्वारा लोगों को मारा जा रहा है, यही नहीं सरकार की आर्थिक नीति की भी इस लेख में काफी आलोचना की गई है। नोटबंदी और जीएसटी जैसे बड़े फैसलों पर चीनी मीडिया ने सवाल खड़ा किया है।

लोकप्रियता में भारी गिरावट

लोकप्रियता में भारी गिरावट

जिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल में हुए लोकसभा के उपचुनाव में खासकर बड़े राज्य उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, बिहार में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है, उसके बाद पार्टी की लोकप्रियता में हर रोज कमी आ रही है, जिसकी वजह से लोकसभा चुनाव समय से पहले हो सकते हैं साथ ही इस लेख में हाल के लोकनीति-सीएसडीएश के पोल का भी जिक्र किया गया है जिसमे कहा गया था कि पिछले कुछ दिनों में पीएम मोदी की लोकप्रियता में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है।

लोगों में है नाराजगी

लोगों में है नाराजगी

हाल ही में उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनाव का हवाला देते हुए कहा गया है कि लगातार भाजपा उम्मीदवारों की हो रही हार ने इस बात के साफ संकेत दे दिए हैं कि सत्तारूढ़ पार्टी की स्थिति ठीक नहीं है और देश के वोटर्स भाजपा से खुश नहीं हैं, लिहाजा जल्द ही समय से पहले यहां चुनाव हो सकते हैं। भाजपा की हार के लिए अहम वजह बताई गई है, देश में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाएं और दलितों के खिलाफ हिंसा, साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुसलमान बीफ विवाद की वजह से खासा नाराज हैं। इसके साथ ही मौजूदा सरकार की आर्थिक नीतियां भी खास नहीं रही हैं, जीेसटी और नोटबंदी

फिर से भाजपा आएगी सत्ता में

फिर से भाजपा आएगी सत्ता में

जिन्हुआ में 9 जुलाई को छपे लेख में भाजपा के 2019 में चुनाव जीतने के गेम प्लान के बारे में लेख छपा है, जिसमे कहा गया है कि भाजपा दलितों और पिछड़ी जाति में घट रहे वोटबैंक से काफी चिंतित है। हालांकि बीजिंग जो लोग भारत के मामलों पर पैनी नजर रखते हैं उनका मानना है कि भाजपा एक बार फिर से 2019 में सत्ता में आएगी, हालांकि इस बार उसकी स्थिति पहले से थोड़ी कमजोर हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- 'जदयू-बीजेपी साथ हैं'! नीतीश कुमार की कमजोरी और अमित शाह की तैयारी

इसे भी पढ़ें- नीतीश कुमार का बड़ा बयान, बीजेपी के साथ गठबंधन बना रहेगा, सीटों की शेयरिंग के लिए पेश किया ये फार्मूला

Comments
English summary
China state media says BJP is losing popularity there may be early elections.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X