क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना के प्रकोप से जूझ रहा चीन, ब्रिटेन में भी बढ़ रहे केस, जानिए टॉप देशों की स्थिति

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 27 मार्च: भारत में पिछले कुछ महीनों से कोरोना के नए मामलों में काफी राहत मिल रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1421 नए मामले सामने आए। वहीं 1826 लोग डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं। इसके अलावा 149 लोगों की कोरोना से जान भी गई है। नए मामलों में एक खामोशी के साथ भारत लगभग पूरी तरह से सामान्य स्थिति में वापस पटरी पर आ रहा है। दो साल से ज्यादा के वक्त से बंद इंटरनेशनल फ्लाइट भी फिर से शुरू हो गई है। देश में फिलहाल 16,187 कोरोना के एक्टिव केस हैं। एक तरफ जहां भारत में कोविड -19 की स्थिति नियंत्रण में है तो दूसरी तरफ चीन और दक्षिण कोरिया जैसे देश वायरस के प्रकोप का सामना कर रहे हैं। यूके में भी कोविड -19 मामलों में तेजी देखी जा रही है।

Corona World news

भारत में कोरोना अभी पूरी तरह से कंट्रोल में है। कोविड पाबंदियां हटाई जा चुकी है। हालांकि दुनियाभर में ऐसा नहीं है। दुनिया के कुछ हिस्से यानी देश फिर से हाई कोरोना केस का दबाव झेल रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बताया था कि ग्लोबल लेवल पर नए कोरोना मामलों के आंकड़ों में लगातार दो हफ्ते में वृद्धि हुई है। ऐसे में जानिए दुनिया भर से कोविड -19 की स्थिति के बारे में।

कोरोना को लेकर चीन की ताजा स्थिति

चीन इन दिनों कोविड -19 प्रकोप से बुरी तरह से जूझ रहा है, यहां ओमिक्रॉन वैरिएंट ने आतंक मचा रखा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्थिति को "गंभीर और जटिल" बताया है। चीन के 20 से अधिक प्रांतों और शहरों ने यात्रा प्रतिबंध और लॉकडाउन लागू कर दिया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार देश ने 1 मार्च से अब तक 56,000 से अधिक मामलों की गिनती की है। संख्याओं में हांगकांग शामिल नहीं है। शहर ने 1 मिलियन से अधिक मामले दर्ज किए हैं।

यूके की ताजा स्थिति

शुक्रवार को जारी लेटेस्ट ऑफिशियल आंकड़ों के अनुसार, ब्रिटेन में कोरोना वायरस के मामलों में एक हफ्ते में लगभग एक मिलियन का इजाफा हुआ है, जो एक सप्ताह पहले 3.3 मिलियन से 4.26 मिलियन तक पहुंच गया है। ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स (ONS) ने मामलों में तेज वृद्धि के लिए ओमिक्रॉन (Omicron BA.2) वैरिएंट को जिम्मेदार ठहराया। अस्पताल में इस वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या भी बढ़ रही है, हालांकि गंभीर बीमारी के मामले कम ही हैं।

दक्षिण कोरिया की जानिए स्थिति

दक्षिण कोरिया ने रविवार को 3,18,130 नए कोरोना वायरस संक्रमण और 282 मौतें दर्ज कीं। चौथे दिन भी देश में रोजाना केसों की संख्या 4 लाख से नीचे बनी हुई है। बुधवार से टैली में गिरावट आ रही है, जब 24 घंटों में 4.9 लाख मामले सामने आए। देश में उछाल तेजी से संक्रमित करने वाले ओमिक्रॉन वैरिएंट के चलते हो रहे हैं।

यूएस की स्थिति पर नजर

दुनिया के कुछ हिस्सों में मामलों में वृद्धि के साथ विशेषज्ञ अमेरिका में भी वृद्धि को लेकर चिंतित हैं। हालांकि, वैज्ञानिकों ने कहा है कि टीकों और उपचारों की व्यापक उपलब्धता राष्ट्र को महामारी की शुरुआत के समय से बेहतर स्थान पर रखती है, और यह निगरानी एक लंबा सफर तय कर चुकी है। इसके अतिरिक्त अमेरिका में कोरोना केस, अस्पताल में भर्ती होने और मौतों में हफ्तों से गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि ओमिक्रॉन ही हाल ही में अमेरिका में राष्ट्रीय स्तर पर एक तिहाई से अधिक बढ़ते मामलों का जिम्मेदार है। न्यूयॉर्क में पॉजिटिव रेट में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है।

भारत में तेजी से कम हो रहा कोरोना का खतरा, बीते 24 घंटों में 1421 नए केस, 1826 मरीज हुए ठीकभारत में तेजी से कम हो रहा कोरोना का खतरा, बीते 24 घंटों में 1421 नए केस, 1826 मरीज हुए ठीक

भारत की ताजा स्थिति

भारत में टीकाकरण की तेज रफ्तार के चलते ओमिक्रॉन से ज्यादा नुकसान नहीं झेलना पड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड -19 वैक्सीन की खुराक शनिवार को 183 करोड़ को पार कर गई है। मंत्रालय ने कहा कि अब तक 12-14 वर्ष आयु वर्ग में 1.20 करोड़ से अधिक टीके की खुराक दी जा चुकी है। देश भर में टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू किया गया था।

Comments
English summary
China battling Corona, Covid cases increasing in Britain, know the status of top countries
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X