क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वक्त-वक्त की बात: भैंसों ने किया जंगल के राजा का 'शिकार', क्यों मदद नहीं कर पाए साथी शेर?

Buffaloes Trample Lion: शेर से जुड़ा एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें भैंसे उस पर वार करते नजर आ रहे।

Google Oneindia News

lion

शेर जंगल का सबसे खतरनाक शिकारी है, जो बड़े से बड़े जानवर को पलभर में ढेर कर दे। वैसे तो ज्यादातर शेर झुंड में रहना पसंद करते हैं, लेकिन कभी-कभी उनको शिकार के लिए अलग भी होना पड़ता है। ऐसे में उनकी जान को खतरा उन जानवरों से रहता है, जिनका वो खुद शिकार करते रहते हैं। अब एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें जंगल का राजा खुद शिकार बनता नजर आ रहा। (वीडियो-नीचे)

कहां का है वीडियो?

कहां का है वीडियो?

वायरल वीडियो अफ्रीका के सबी सैंड्स गेम रिजर्व का है, जहां पर बड़ी संख्या में शेर पाए जाते हैं। दुनियाभर के पर्यटक वहां पर उन्हें देखने पहुंचते हैं। वायरल वीडियो एक बूढ़े शेर का है, जो वक्त के साथ-साथ कमजोर पड़ता चला गया और उस पर भैंसों का गुस्सा फूटा। वैसे शेर के लिए ये बड़ा मुश्किल वक्त था, लेकिन ऐसे नजारे बहुत ही दुर्लभ हैं।

भैंसों ने शेर को घेरा

भैंसों ने शेर को घेरा

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शेर जंगल में आराम कर रहा होता है, तभी वहां पर कई सारे जंगली भैंसे आ जाते हैं। उन्होंने उसे घेर तो लिया, लेकिन किसी की हिम्मत उसके पास जाने की नहीं हो रही थी। तभी एक भैंसा उसके करीब पहुंचा और उसने उसको अपनी सींघ से मारा। इसके बाद दूसरे भैंसे भी उस पर टूट पड़े।

झाड़ी के पीछे जाकर छिपा

झाड़ी के पीछे जाकर छिपा

शेर ने एक भैंसे पर पलटवार तो किया, लेकिन उम्र ज्यादा होने की वजह से वो ज्यादा ताकत नहीं लगा पाया। इसके बाद वो एक झाड़ी के पीछे जाकर छिप गया, लेकिन भैंसे इतनी आसानी से उसको कहां छोड़ने वाले थे। वो वहां भी पहुंच गए और उस पर वार करते रहे। कुछ ही देर में वहां पर शेरों का झुंड पहुंचा, लेकिन तब तक शेर बहुत ज्यादा घायल हो चुका था। हालांकि उसकी जान बच गई।

Cheetah Video: इंसानों के बीच आराम कर रहे हिरण को चीते ने बनाया शिकार, जंगल में दिखी असली रफ्तारCheetah Video: इंसानों के बीच आराम कर रहे हिरण को चीते ने बनाया शिकार, जंगल में दिखी असली रफ्तार

भैंसे क्यों करते हैं नफरत?

भैंसे क्यों करते हैं नफरत?

24 वर्षीय फील्ड गाइड डीऑन केलब्रिक घटना के वक्त वहां पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि बूढ़े शेर ने कई सालों तक उन भैंसों का शिकार किया है, लेकिन वो अब वक्त के आगे मजबूर है। बूढ़ा हो जाने की वजह से वो कभी-कभी झूंड से अलग हो जाता है। वैसे भैंसे शेरों से काफी नफरत करते हैं, क्योंकि वो उनके साथियों और बच्चों को खूब शिकार करते हैं। ऐसे में जब भी उन्हें मौका मिलता है तो वो अपने गुस्से का इजहार करते हैं।

Comments
English summary
Buffaloes Trample Lion Sabi Sands Game Reserve
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X