क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'जब मैं जागती हूं तो नसें मेरी गर्दन में चुभती हैं...', कभी ना ठीक होने वाली बीमारी की शिकार हुईं ब्रिटनी

Google Oneindia News

Britney Spears, पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि उनके शरीर का दाहिना हिस्सा एक ऐसी बीमारी से पीड़ित है, जो ठीक नहीं हो सकती है। ब्रिटनी स्पीयर्स की नर्व क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसे किसी भी इलाज से ठीक नहीं किया जा सकता है। अपनी बीमारी की जानकारी उन्होंने खुद दी है। गायिका ने एक डांस वीडियो शेयर किया और अपनी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में बताया। नर्व डेमेज ने उनकी नींद को भी प्रभावित किया है।

दिमाग की नसें हुई ब्लॉक

दिमाग की नसें हुई ब्लॉक

पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स ने बताया कि,डांस उनके दर्द को कम करने में मदद करता है। ब्रिटनी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, मैं विक्टोरिया नृत्य कर रही हूं ... हां ... मेरे शरीर के दाहिने हिस्से में नर्व डेमेज हो गई है ... भगवान के अलावा कोई इलाज नहीं है, मुझे लगता है ... नर्व डेमेज कभी-कभी तब होती है जब आपके मस्तिष्क को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलती है।

'जब मैं सोकर जागती हूं तो....'

'जब मैं सोकर जागती हूं तो....'

अपनी बीमारी का दर्द साझा करते हुए लिखा कि, सप्ताह में कई बार ऐसा होता है जब मैं जागती हूं तब मेरा एक हाथ पूरी तरह सुन्न होता है। शरीर की नसें छोटी होती हैं,वे पिन की तरह गर्दन में बुरी तरह चुभती हैं। ब्रिटिनी ने बताया कि, मेरे शरीर के दाहिने में दर्द की वजह से मेरी सिर के सामने के हिस्से में बुरी तरह दर्द होती है। यह दर्द बेहद ही डरावना होता है।

डांस का वीडियो किया शेयर

डांस का वीडियो किया शेयर

ब्रिटनी ने बताया कि, जब मैं डांस करती हूं तो मुझे दर्द महसूस नहीं होता। यह ऐसा है जैसे मेरा मन बचपन में चला गया हो। इसने मेरे विश्वास को ताकत दी है... भगवान की कृपा से मुझे आखिरकार एक दवा मिल गई। मेरी आंखें अब और अधिक खुली हैं और मैं अपना सिर ठीक से पकड़ सकती हूं। मैं बहुत बेहतर हो रही हूं, मैं सांस ले सकती हूं ... मैं बेहतर महसूस कर रही हूं क्योंकि ठीक हो रही हूं, जीसस अब मैं सांस ले सकता हूं।

हाल ही में एक्स पति ने ब्रिटनी पर लगाए थे आरोप

बता दें कि ब्रिटनी किसी ना किसी विवाद के चलते हमेशा सुर्खियों में रही हैं। 40 साल की ब्रिटनी कई सालों तक अपने पिता देखरेख में घर में बंद रही थी। जिसके उन्होंने उन्होंने कानूनी लड़ाई तक लड़ी। जिसमें उन्हें जीत मिली और वे आजाद हो गईं। हाल ही में ब्रिटनीके एक्स हसबैंड केविन फेडरलाइन आरोप लगाया था कि ब्रिटनी स्पीयर्स के बेटे महीनों से उनसे दूर हैं। ब्रिटनी स्पीयर्स की तीसरी शादी थी।

English summary
Britney Spears suffering from incurable nerve harm on the right side of her body
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X