क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्रिटेन में तेजी से बढ़ रहा समुद्र का जलस्तर, नहीं संभले तो पानी में समा जाएंगे हजारों घरः रिपोर्ट

क्लाइमेट एक्शन ग्रुप की रिपोर्ट के मुताबिक ये घर तटीय कटाव से प्रभावित क्षेत्रों में स्थित हैं। स्टडी के अनुसार इस सदी के अंत तक ब्रिटेन में 21 समुद्री इलाके में बसे गांव और करीब 6 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति पानी में डू

Google Oneindia News

Britain Houses To Sink

Image: Oneindia

भारत के जोशीमठ की तरह ब्रिटेन के कई शहरों में तबाही मच सकती है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन के करीब 2200 घरों के समंदर में समा जाने का खतरा है। क्लाइमेट एक्शन ग्रुप की रिपोर्ट के मुताबिक ये घर तटीय कटाव से प्रभावित क्षेत्रों में स्थित हैं। स्टडी के अनुसार इस सदी के अंत तक ब्रिटेन में 21 समुद्री इलाके में बसे गांव और करीब 6 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति पानी में डूब सकती है।

21 तटीय इलाकों पर खतरा

जलवायु परिवर्तन की वकालत करने वाले एक ग्रुप वन होम ने कहा कि इंग्लैंड के 21 तटीय गांव और बस्तियां डूब के खतरे के निशान पर हैं। यहां पर बने हुए घरों की कीमत करीब 58.4 करोड़ पाउंड है। स्टडी के अनुसार यह सभी घर सन 2100 तक डूब जाएंगे। स्टडी में कहा गया है कि, 'पर्यावरण एजेंसी नेशनल कोस्टल एरोजन रिस्क मैपिंग के डेटा के अनुसार ऑर्गेनाइजेशन ने आगामी नुकसान और इसकी कुल कीमत का अंदाजा लगाया है।'

तेजी से हो रहा कटाव

स्टडी में आगे लिखा है, 'वे क्षेत्र जिनपर जलमग्न होने का खतरा है, उनमें ईस्ट यॉर्कशायर, कार्नवाल, कुम्ब्रिया, डोरसेट, एसेक्स, केंट, द आइल ऑफ वाइट, नॉरथंबरलैंड, नॉरफॉक और ससेक्स शामिल हैं। इनमें कुल 2218 ऐसी प्रॉपर्टी और घर हैं जो कि डूब में आ सकते।' रिपोर्ट्स में यह भी लिखा है कि समुद्र के स्तर में वृद्धि के कारण इंग्लैंड का तट पहले की तुलना में तेजी से कटाव कर रहा है।

सबसे गर्म साल रहा 2022

364 सालों से इंग्लैंड में गर्मी का रिकॉर्ड रखा जा रहा है और उसके मुताबिक साल 2022 अब तक का सबसे गर्म वर्ष रहा है। ऐसे में इन इलाकों के जलमग्न होने का खतरा अधिक हो गया है। इसलिए ऐसा भी हो सकता है कि इन गांवों को समंदर में समाने के लिए 2100 तक वक्त न लगे। वह बुरा वक्त पहले ही आ जाए। क्योंकि जैसे-जैसे दुनिया गर्म होती है तूफान तेज होते जाते हैं बर्फ और तेजी से पिघलने लगती है महासागर और फैलने लगता है जिससे समंदर का स्तर बढ़ जाता है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि "इंग्लैंड में ढहती चट्टानों का मतलब है कि सदी के अंत तक 80,000 घरों के समुद्र में गिरने का खतरा है। प्रभावित लोगों के लिए कोई बीमा या मुआवजा योजना उपलब्ध नहीं है। ऐसे में घर के मालिकों को अपने घर के विध्वंस के लिए खुद ही भुगतान करना पड़ सकता है।"

धर्मगुरू जो खुद को बताता था गौतम बुद्ध का अवतार, एक ही इशारे पर 918 लोगों ने ले ली थी अपनी जानधर्मगुरू जो खुद को बताता था गौतम बुद्ध का अवतार, एक ही इशारे पर 918 लोगों ने ले ली थी अपनी जान

Recommended Video

खारे पानी से खेती का प्राचीन तरीका

Comments
English summary
Britain Houses To Sink: 80,000 homes are at risk of falling into the sea
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X