क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pics: सच में ब्रिसबेन पहुंचे मोदी का तो अंदाज-ए-बयां ही कुछ और है....

Google Oneindia News

ब्रिसबेन। आज हमारे देश के पीएम नरेन्द्र मोदी कंगारूओं के देश आस्ट्रेलिया में हैं। जहां मोदी लोगों को अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि मोदी का हर अंदाज लोगों को रास आ रहा हैं। महात्मा गांधी को अपना आदर्श कहते वाले पीएम मोदी के विचारों से आस्ट्रेलिया काफी प्रभावित है। जिस तरह से लोगों ने आस्ट्रेलिया में मोदी का स्वागत किया है, वैसा आदर किसी खास को ही नसीब होता है।

<strong>130 देशों के बाद अब EU ने भी योगा दिवस को दिया समर्थन </strong>130 देशों के बाद अब EU ने भी योगा दिवस को दिया समर्थन

पिछले बीस साल से आस्ट्रेलिया में रह रहे मिस्टर ए. के सिन्हा ने एक अंग्रेजी चैनल से बात करते हुए कहा कि आज मेरी उम्र सत्तर साल की हो गई है लेकिन इतने सालों में मैंने किसी पीएम को इतना ऊर्जावान नहीं देखा। आज मोदी यहां के भारतीयों के लिए किसी सेलिब्रेटीज से कम नहीं हैं। वो क्या कहते हैं, कैसे सोचते हैं, क्या पहनते हैं, क्या खाते हैं यह सबकुछ आस्ट्रेलिया में बसे इंडियन जानना चाहते हैं। वाकई में मोदी का अंदाज-ए-बयां कुछ और है। मोदी पर लोगों को भरोसा दिखता है क्योंकि वो जो कहते हैं वो ही करते हैं।

<strong>जी-20 में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वाधिक मांग</strong>जी-20 में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वाधिक मांग

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया और कहा कि वह आज उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने अपने जीवनकाल में थे। ब्रिस्बेन के रोमा स्ट्रीट पार्कलैंड में गांधीजी की प्रतिमा के अनावरण से संबंधित कार्यक्रम में मोदी ने कहा, "दो अक्टूबर 1869 को एक व्यक्ति ने पोरबंदर में जन्म नहीं लिया था, बल्कि एक युग की शुरुआत हुई थी।"

सच में मोदी का तो अंदाज-ए-बयां ही कुछ और है....

पीएम मोदी अब कैनबरा सहित ऑस्ट्रेलिया के अन्य शहरों का दौरा करेंगे और ऑस्ट्रेलियाई संसद को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी ट्वीट के अनुसार, "जी-20 शिखर सम्मेलन का समापन हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के द्विपक्षीय दौरे और इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अच्छा लग रहा है।"

आईए डालते हैं ब्रिसबेन पहुंचे मोदी की तस्वीरों पर एक नजर...

महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण

महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया।

लोगों के बीच मोदी

लोगों के बीच मोदी

मोदी की एक झलक पाने के लिए आस्ट्रेलिया में बसे भारतीय काफी बेकरार दिखे।

लोगों से हाथ मिलाते मोदी

लोगों से हाथ मिलाते मोदी

यह तस्वीर ब्रिसबेन के सिटी हॉल की है, जहां लोग मोदी से हाथ मिलाने के लिए पगलाए हुए थे।

जी-20 शिखर सम्मेलन में मोदी

जी-20 शिखर सम्मेलन में मोदी

जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी IMF chief Christine Lagarde से बात करते हुए।

मोदी-ओबामा

मोदी-ओबामा

जी-20 शिखर सम्मेलन में मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा। ओबामा ने मोदी को मैन ऑफ एक्शन कहा है।

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi Sunday unveiled a statue of Mahatma Gandhi in this Australian city, saying that the Mahatma's legacy is still relevant today.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X