क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बराक ओबामा के बेस्‍ट फ्रेंड, जो बिडेन लड़ेंगे साल 2020 में अमेरिकी राष्‍ट्रपति का चुनाव

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति और डेमोक्रेट नेता जो बिडेन ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए साल 2020 में होने वाले चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा कर दी है। जो बिडेन मौजूदा लोगों में सबसे ज्‍यादा अनुभवी और तमाम समुदायों में लोकप्रिय हैं। वह पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के करीबी हैं और ओबामा उन्‍हें अपना बेस्‍ट फ्रेंड तक कहते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की रेस में अब तक 20 से ज्यादा नाम जुड़ चुके हैं। हाल ही में मैसाच्युसेट्स के डेमोक्रेट सांसद सेथ मोल्टन ने भी 2020 के प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में किस्‍मत आजमाने का ऐलान किया था।

joe-biden

डेमोक्रेटिक पार्टी के हाई प्रोफाइल नाम मैदान में

अमेरिकी कांग्रेस की पहली हिंदु सदस्‍या तुलसी गबार्ड ने भी आधिकारिक तौर पर साल 2020 में होने वाले राष्‍ट्रपति चुनावों में आधिकारिक तौर पर अपनी उम्‍मीदवारी के लिए ऐलान कर डाला है। तुलसी ने हवाई के होनोलुलू के वाइकिकि से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है। हवाई में हिंदू अमेरिकियों खासतौर पर भारतीयों की संख्‍या सबसे ज्‍यादा है। तुलसी ने कहा, 'जब हम अपना दांया हाथ आगे बढ़ाते हैं तो देश की सेवा के लिए और अमेरिकियों के लिए लड़ने के मकसद से अपने हितों को किनारे कर देते हैं। हम एक होकर अपराजेय, संगठित और एक-दूसरे के लिए और देश के लिए प्‍यार की भावना दिल में रखकर सेवा के लिए आगे आते हैं।'

अब तक कितने डेमोक्रेट नेताओं ने किया ऐलान

गबार्ड दो बार इराक में तैनात रह चुकी हैं और नेशनल गार्ड के साथ वह मेजर की रैंक पर हैं।डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कैलिफोर्निया से सीनेटर कमला हैरिस, न्‍यू जर्सी से डेमोक्र‍ेटिक पार्टी के सीनेटर कॉरी बुकर, एलिजाबेथ वॉरेन, क्रिस्‍टन गिलीब्रांड और रिप्रजेंटेटिव तुलसी गबार्ड भी राष्‍ट्रपति चुनावों को लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं। इसके अलावा ओबामा के कार्यकाल में शहरी विकास मंत्री रहे जूलियन कास्‍त्रो और साउथ बेंड के मेयर पीट बु‍ट्टीएग भी चुनाव में किस्‍मत आजमाने का ऐलान कर चुके हैं।

लोकसभा चुनावोंं से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

Comments
English summary
Barack Obama's close friend Joe Biden announces he is running for president in 2020.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X