क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

15 लाख रुपए में बिका ऑस्ट्रेलिया का सबसे महंगा बकरा, जानें क्या है बकरे की खासियत

ऑस्ट्रेलिया का मराकेश नाम का बकरा इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है और इसकी वजह है मराकेश की कीमत। दलअसल इस बकरे ने कीमत के मामले में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और ऑस्ट्रेलिया में यह सबसे महंगा बिका है।

Google Oneindia News

कैनबरा, 25 नवंबर। ऑस्ट्रेलिया का मराकेश नाम का बकरा इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है और इसकी वजह है मराकेश की कीमत। दलअसल इस बकरे ने कीमत के मामले में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और ऑस्ट्रेलिया में यह सबसे महंगा बिका है। दरअसल इस बकरे को 21000 डॉलर में बेचा गया है। बकरे की खासियत जानकर आप दंग रह जाएंगे। कहने को तो यह एक बकरा है लेकिन देखने में किसी घोड़े से कम नहीं।

नीलामी में 15 लाख में बिका मराकेश

नीलामी में 15 लाख में बिका मराकेश

बुधवार को पश्चिमी न्यू साउथ वेल्स के एक कस्बे कोबार में बकरे को बिक्री के लिए रखा गया था, जहां इसकी अधिकतम बोली 21000 डॉलर यानी 15 लाख रुपये लगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में जो बकरा सबसे महंगा बिका था उसकी कीमत 12000 डॉलर लगाई गई थी। इस बकरे के लिए इतनी भारी कीमत अदा करने वाले एंड्रयू मोस्ली ने कहा कि इस बकरे को खरीदने वाले एंड्रयू मोस्ली ने कहा कि ये एक बहुत ही स्टाइलिश हिरन है, इसे बहुत अच्छी तरह से रखा गया है। इसकी मूवमेंट काफी अच्छी है। ये बहुत बड़ा नहीं है। लेकिन इसका विकास काफी अच्छा हुआ है

अच्छे बकरे खरीदने का शौक रखते हैं मोस्ली

अच्छे बकरे खरीदने का शौक रखते हैं मोस्ली

पिछले महीने ब्रॉक नाम का बकरा 12000 डॉलर में बिका था। मराकेश से पहले एंड्रयू मोस्ली ने पिछले साल 9000 डॉलर में एक और बकरा खरीदा था। एबीसी न्यूज के अनुसार, मोसेली भेड़ के बच्चे, मवेशियों के साथ-साथ बकरियों को पालते हैं और यहां तक कि अपने झुंड को जंगली जानवरों से सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने बाड़ भी बनवाया है।

इतना महंगा क्यों है मराकेश

इतना महंगा क्यों है मराकेश

मोस्ली ने बताया कि मराकेश जैसी बकरे महंगे इसलिए मिलते हैं, क्योंकि इनकी संख्या काफी कम है। उन्होंने बताया कि इस इलाके के किसान अच्छी क्वालिटी के बकरे को पालना चाहते हैं, ताकि मांस की मांग को पूरा किया जा सके। मारकेश का पालन-पोषण क्वींसलैंड सीमा के पास गुडूगा में रंगलैंड रेड स्टड में हुआ था। कोबार बिक्री के दौरान, उनकी संख्या 17 थी और ये बकरे बहुत तेजी से विकास करते हैं और बहुत जल्द परिपक्व हो जाते हैं। मोस्ली ने कहा कि बकरे के शरीर का आकार बड़ा होने से यह मतलब नहीं कि उसकी क्वालिटी भी बढ़िया होगी। हालांकि उन्होंने मराकेश को इसलिए खरीदा क्योंकि वह काफी स्वस्थ दिखाई देते हैं और ये बेहतर क्वालिटी के बच्चे पैदा कर सकते हैं। मोस्ली ने कहा कि बकरा अभी इतने अच्छे तरह से पोषित नहीं है कि वह पश्चिमी न्यू साउथ वेल्स की गंभीर परिस्थितियों का सामना कर सके। एंड्रयू की पत्नी मेगन ने अपने फेसबुक पेज एतिवांडा प्रोपर्टी पर कहा कि हमने जो बकरे पाले हैं वह हमारे लिए काफी अच्छे रहे हैं। एतिवांडा कोबार से लगभग 80 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है और आमतौर पर भेड़ और मवेशी पालने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।

Comments
English summary
Australia's most expensive goat sold for 15 lakh rupees, know what is the specialty of goat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X