क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

और बढ़ीं अमेरिका की मुसीबत, अब तीन शेरों और 4 बाघों में मिला कोरोना, ऐसे चला वायरस का पता

कोरोना वायरस से जूझ रहा अमेरिका अब एक और बड़ी महा-आफत में घिरता हुआ नजर आ रहा है...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में शुमार अमेरिका इन दिनों बुरी तरह जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में है। अभी तक के आंकडो़ं पर नजर डालें तो कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में 48 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, करीब 9 लाख लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। कोरोना वायरस से बुरी तरह जूझ रहे अमेरिका के लिए अब एक और बुरी खबर है। दरअसल न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स चिड़ियाघर में चार बाघ और तीन शेर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ब्रोंक्स चिड़ियाघर के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है।

जानवर के अंदर कोरोना वायरस मिलने का दूसरा मामला

जानवर के अंदर कोरोना वायरस मिलने का दूसरा मामला

'द वेदर चैनल' की खबर के मुताबिक एक हफ्ते पहले ही ब्रोंक्स चिड़ियाघर में मलायन प्रजाति की एक मादा बाघ कोरोना वायरस से संक्रमित मिली थी। इसके अलावा 6 अन्य प्रजातियों की बडी़ बिल्लियों में भी कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे। बीते 5 अप्रैल को ब्रोंक्स चिड़ियाघर को संचालित करने वाली वन्यजीव संरक्षण सोसायटी ने मलायन बाघ में कोरोना वायरस मिलने की पुष्टि की थी। अमेरिका में किसी जंगली जानवर के अंदर कोरोना वायरस मिलने का यह सबसे पहला मामला था।

भूख की कमी और सूखी खांसी के लक्षण

भूख की कमी और सूखी खांसी के लक्षण

ब्रोंक्स चिड़ियाघर की जिस मलायन बाघिन में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया, उसका नाम नादिया है और उसकी उम्र चार साल है। मार्च के आखिर में नादिया के अंदर भूख की कमी और सूखी खांसी के लक्षण देखे गए। वहीं, नादिया की बहन आजुल, दो आमुर बाघों और तीन अफ्रीकी शेरों के अंदर भी इसी तरह के लक्षण देखने को मिले।

बिना बेहोश किए लिया गया सैंपल

बिना बेहोश किए लिया गया सैंपल

चिड़ियाघर के अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को एक बयान जारी करते हुए कहा, 'हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि टाइगर माउंटेन में तीन बाघ और उन तीन अफ्रीकी शेरों के अंदर कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जिनमें खांसी के लक्षण देखे गए थे। इन सभी का टेस्ट इनके मल का सैंपल लेकर किया गया था, ताकि इन जानवरों को बेहोश ना करना पड़े। मल के टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद हमारा शक यकीन में बदल गया कि इन जानवरों के अंदर कोरोना वायरस पॉजिटिव है।'

एक बाघ में नहीं थे खांसी के लक्षण

एक बाघ में नहीं थे खांसी के लक्षण

अधिकारियों ने यह भी बताया, 'टाइगर माउंटेन के एक बाघ में खांसी के लक्षण नहीं थे, लेकिन उसकी टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हालांकि फिलहाल आठों जानवरों की हालत ठीक है। आठों जानवर सामान्य रूप से व्यवहार कर रहे हैं, अच्छी तरह से खाना खा रहे हैं और उनकी खांसी पहले से बहुत कम हो गई है। हमने इन बाघों और शेरों का सावधानी पूर्वक टेस्ट किया है और इनके बारे में आगे जो भी जानकारी हमें मिलेगी, हम उसे आपके सामने रखेंगे, ताकि दुनिया को कोरोना वायरस को समझने में मदद मिले।'

बड़ा सवाल, कैसे फैला शेरों में संक्रमण

बड़ा सवाल, कैसे फैला शेरों में संक्रमण

अधिकारियों के मुताबिक, इन जानवरों का टेस्ट पशु चिकित्सा प्रयोगशालाओं में किया गया था और जिन संसाधनों के जरिए टेस्ट किए गए, वो मानव के लिए इस्तेमाल नहीं होते। अभी तक यह मानकर चला जा रहा है कि ये जानवर चिड़ियाघर के किसी ऐसे कर्मचारी के जरिए संक्रमित हुए हैं, जो इनके आसपास जाता था और खुद कोरोना वायरस से संक्रमित था।

दो बिल्लियों में भी मिला कोरोना वायरस

दो बिल्लियों में भी मिला कोरोना वायरस

इस बीच बुधवार को न्यूयॉर्क में दो पालतू बिल्लियों के अंदर भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने की खबर है। अमेरिका में किसी पालतू जानवर के अंदर कोरोना वायरस मिलने का यह सबसे पहला मामला है। दोनों बिल्लियां न्यूयॉर्क के दो अलग-अलग इलाकों में रहती हैं। न्यूयॉर्क की राष्ट्रीय पशु चिकित्सा सेवा प्रयोगशाला और रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि दोनो बिल्लियों को फिलहाल हल्की सांस की समस्या है, लेकिन जल्द ही दोनों ठीक हो जाएंगी।

ये भी पढ़ें- कोरोना के बीच अब अमेरिका पर नई 'महा-आफत', अगले दो दिन मच सकती है भयंकर तबाहीये भी पढ़ें- कोरोना के बीच अब अमेरिका पर नई 'महा-आफत', अगले दो दिन मच सकती है भयंकर तबाही

English summary
America In Big Trouble, Four Tigers And Three Lions Found Corona Virus Positive.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X