क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आसमान से रूस की हर हरकत पर है अमेरिका की नजर, यूक्रेन के एयरस्पेस में मंडरा रहे जासूसी ड्रोन

Google Oneindia News

वाशिंगिटन, 22 फरवरी। यूक्रेन पर रूस के हमले की आशंका के चलते अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक होने की की चर्चा तेज हो गई है। इस बीच रूस के साथ तनाव के बीच ऐसी भी खबर आ रही है कि अमेरिका का जासूसी ड्रोन लगातार यूक्रेन के खाली हवाई क्षेत्र पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां दूर से ही इस ड्रोन की मदद से रूस और यूक्रेन बॉर्डर पर नजर रखे हुए हैं। मानव रहित 'आरक्यू -4 ग्लोबल हॉक' नाम का ये ड्रोन घंटों तक यूक्रेन के आसमान में चक्कर लगाता रहता है।

America eyes are on Russia every move from the sky spy drones hovering in Ukraine airspace

फ्लाइट ट्रैकिंग साइट फ्लाइटराडार 24 के अनुसार के मुताबिक पिछले एक महीने में दो जासूसी विमानों ने भूमध्य सागर से यूक्रेन तक पहले से तय मिशन पर अपनी यात्रा की। आसमान में अधिक ऊंचाई से उड़ने की क्षमता वाला ये ड्रोन यूक्रेन की सीमा पर रूस द्वारा किए जा रहे सैन्य निर्माण पर लगातार नजर बनाए हुए है। इस बीच जमीन पर भी अमेरिका, यूरोप और रूस के नेताओं के बीच कूटनीति की हड़बड़ी के साथ दोनों देशों के बीच तनाव को खत्म करने की कोशिश जारी है। फ्लाइट ट्रैकिंग साइट फ्लाइटराडार 24 के अनुसार कभी-कभी दो विमान यूक्रेन के आसमान में नजर आते हैं, लेकिन कुछ दिनों से सार्वजनिक रूप से दिखाई देने वाला एकमात्र सक्रिय विमान रहा है।

यह भी पढ़ें: इमरान खान ने दिया भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी को टीवी बहस का ऑफर, रूस में भारत पर उगला जहर

फ्लाइट ट्रैकिंग साइट ने यह अनुमान लगाया है कि अमेरिका अपने ड्रोन की मदद से यूक्रेन और रूस के बीच तनाव में अपनी ताकत का प्रदर्शन कर खुद की उपस्थिति दर्ज करा रहा है। फ्लाइटराडार24 के संचार निदेशक इयान पेटचेनिक ने कहा, 'इस प्रकार की उड़ानों के साथ, ट्रांसपोंडर को छोड़ना एक सचेत निर्णय है।' वहीं अमेरिकी वायु सेना ने इन ड्रोन्स पर कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया है। हालांकि यह जरूर कहा गया कि मेरिका नियमित रूप से खुफिया उद्देश्यों के मद्देनजर विमान संचालित करता है।

Comments
English summary
America eyes are on Russia every move from the sky spy drones hovering in Ukraine airspace
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X