क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

25 सालों से नहीं कटवाए अपने नाखून, लंबाई BUS से भी ज्‍यादा, एक हादसे के बाद खाई कसम

Google Oneindia News

नई दिल्ली: हाल ही में डच के दो यूट्यूबर्स ने हेलीकॉप्टर से लटकते हुए एक मिनट में सबसे अधिक पुल-अप करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। वहीं अब अमेरिका की एक महिला ने ऐसा अनोखा विश्व रिकॉर्ड बनाया है, जिसको शायद ही कोई तोड़ पाएगा। डायना आर्मस्‍ट्रॉन्‍ग (Diana Armstrong) ने सबसे अनूठा गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। अमेरिका के मिनेसोटा की रहने वाली डायना के दोनों हाथों के नाखूनों की 42 फीट 10 इंच लंबाई है। ऐसे में वो दोनों हाथों में सबसे लंबे नाखून रखने वाली महिला हैं। डायना 25 साले से अधिक समय से अपने नाखून बढ़ा रही हैं। आखिर क्यों उन्होंने अपने नाखून नहीं कटवाए, इसके पीछे की कहानी भी डायना ने बताई।

दोनों हाथों के नाखूनों की लंबाई 42 फीट 10 इंच

दोनों हाथों के नाखूनों की लंबाई 42 फीट 10 इंच

63 साल की डायना के दोनों हाथों के नाखूनों की लंबाई 13 मार्च 2022 तक 1,306.58 सेमी (42 फीट 10.4 इंच) नापी गई। उनके नाखूनों की लंबाई एक स्कूल बस से ज्यादा है! डायना ने पिछले 25 वर्षों के ज्यादा वक्त से अपने नाखून नहीं कटवाएं और उनको लगातार बढ़ा रही है। उसके दाहिना थंबनेल का नाखून सभी नाखूनों में सबसे लंबा है, जिसकी माप 138.94 सेमी (4 फीट 6.7 इंच) है। जबकि उनका सबसे छोटा नाखून 109.2 सेमी (3 फीट 7 इंच) लंबा है।

आखिरी बार 1997 में काटे थे नाखून

आखिरी बार 1997 में काटे थे नाखून

गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक डायना ने आखिरी बार 1997 में अपने नाखून काटे थे, लेकिन कुछ ही समय बाद एक हादसे ने उनके परिवार को झकझोर कर रख दिया और फिर उन्होंने कभी भी नाखून नहीं काटने की कसम खाई। रिपोर्ट के मुताबिक डायना को शुरू से ही बड़े नाखून रखने का शौक था।

एक हादसे के बाद खाई नहीं काटने की कसम

एक हादसे के बाद खाई नहीं काटने की कसम

डायना के मुताबिक उनकी बेटी लतीशा हर वीकेंड पर उनके नाखूनों का मैनिक्‍योर करती थीं, लेकिन साल 1997 में उसकी 16 साल की उम्र में मौत हो गई थी। जिस दिन उनकी बेटी की मौत हुई थी, उससे एक दिन पहले लतीशा ने अपनी मां डायना का मैनीक्योर किया। इस घटना के बाद से ही डायना ने अपने नाखून काटना बंद कर दिए।

16 साल की उम्र में बेटी की नींद में मौत

16 साल की उम्र में बेटी की नींद में मौत

उस दिन को याद करते हुए डायना ने बताया कि मैं घर का सामना लेने के लिए दुकान पर गई थी, लेकिन जब वह खरीदारी कर रही थी, तो उसकी सबसे छोटी बेटी ने उनको घबराया फोन किया और बताया कि 'मां, टीशा नहीं उठ रही।' महज 16 साल की उम्र में डायना की बेटी लतीशा का अस्थमा के दौरे से नींद में ही मौत हो गई। डायना ने कहा कि वह मेरे जीवन का सबसे बुरा दिन था। सालों बाद डायना के बच्चों ने अपनी मां को अपने नाखूनों को काटने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने किसी की एक ना सुनी।

पढ़ें: YouTuber ने हेलीकॉप्टर से लटककर किया खतरनाक स्टंट, हवा में किए Pull-Ups, बनाया रिकॉर्डपढ़ें: YouTuber ने हेलीकॉप्टर से लटककर किया खतरनाक स्टंट, हवा में किए Pull-Ups, बनाया रिकॉर्ड

बड़े नाखूनों से होती है कई परेशानी

बड़े नाखूनों से होती है कई परेशानी

वहीं बड़े नाखूनों के चलते डायना आर्मस्‍ट्रॉन्‍ग को कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है। लंबे नाखूनों के साथ वो अपनी जिंदगी साधारण तरीके से जी रही हैं। नाखूनों की वजह से वो ड्राइविंग नहीं कर पाती, इतना ही नहीं सैलून तक नहीं जा पाती है। डायना का कहना है कि वह अपने हाथों से जो कुछ भी कर सकती है, उसमें वह प्रतिबंधित है और अक्सर अपने पैरों का उपयोग फर्श से कपड़े उठाने या रेफ्रिजरेटर खोलने के लिए करती है। अपने नाखूनों की लंबाई को लेकर डायना उस समय हैरान रह गई, जब उसके नाखूनों ने पहली बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का ध्यान आकर्षित किया।

Comments
English summary
America Diana Armstrong longest fingernails Guinness World Records
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X