क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनिया के सबसे अमीर शख्स को पार्किंग के लिए चुकाना पड़ा 12 लाख का जुर्माना

Google Oneindia News

वॉशिगटन। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस के वॉशिंगटन डीसी स्थित मेंशन की मरम्मत का काम चल रहा है। जेफ बेजोस ने मेंशन के रिनोवेशन के लिए 12 लाख रुपए पार्किंग शुल्क चुकाया। इस पार्किग को उनके मेंशन की मरम्मत के लिए आने वाले ठेकेदारों और कर्मचारियों ने उपयोग किया था। पार्किंग का इस्तेमाल मेंशन को रिनोवेट करने वाले ठेकेदार के कर्मचारियों ने सामान रखने के लिए किया था।

Amazon chief Jeff Bezos paid more than 12 lakh rupee in parking tickets while renovating his mansion

बता दें कि, बेजोस के ठेकेदारों की एक टीम टेक्सटाइल म्यूजियम को घर में तब्दील कर रही है। जिसे उन्होंने 1.63 अरब (23 मिलियन डॉलर) रुपये में खरीदा था। अब बेजोस प्रॉपर्टी रिनोवेशन पर 85.45 करोड़ रुपए ( 12 मिलियन डॉलर) कर खर्च कर रहे हैं। बेजोस की टीम ने अक्टूबर 2016 से अक्टूबर 2019 के बीच 564 पार्किंग टिकट लिए। इनकी लागात 16 हजार डॉलर यानि 11.99 लाख रुपए थी। इनमें से 93 टिकट अप्रैल 2018 में जारी किए गए थे।

डीसी डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक वर्क रिकॉर्ड्स के मुताबिक, बेजोस का मेंशन शहर की एस स्ट्रीट के 2200 और 2300 ब्लॉक में स्थित है। प्रशासन ने इन टिकटों को नो पार्किंग साइन का ध्यान नहीं रखने, रिजर्व पार्किंग स्पॉट्स का इस्तेमाल करने, आम रास्ता बंद करने, फुटपाथ को जाम करने के लिए जारी किए थे। डीसी डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक वर्क की तरह ही पिछले साल यातायात विभाग ने भी करीब 4 लाख रुपए की ऐसी टिकटों का पता लगाया था, जिनकी रकम जमा नहीं की गई थी।

बेजोस दुनिया के सबसे अमीर आदमी है। जिनकी कुल संपत्ति लगभग $ 129.5 बिलियन है। पिछले सप्ताह बेजोस ने 15 मिनट में थैंक्स स्टॉक पुश जरिए की कुल संपत्ति में 13.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति जोड़ी थी। वहीं अमेजन ने 2018 में संघीय करों में जीरो डॉलर का भुगतान किया था।

जब लोकसभा में मुलायम सिंह की सहमति से हुआ लंच ब्रेक पर फैसलाजब लोकसभा में मुलायम सिंह की सहमति से हुआ लंच ब्रेक पर फैसला

Comments
English summary
Amazon chief Jeff Bezos paid more than 12 lakh rupee in parking tickets while renovating his mansion
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X