क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उ. कोरिया से भागे लोगों से पूछे जाने वाले सवाल

इन लोगों से पूछे जाने वाले सवाल और इनके जवाब जानकर हैरान रह जाएंगे.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

सोचकर देखिए, अगर आपको किसी उत्तर कोरियाई नागरिक से कुछ पूछना हो तो आप कौन से सवाल पूछेंगे? अब आपके मन में तमाम तरह के सवाल होंगे.

लेकिन उत्तर कोरिया से भागे हुए लोगों से बार-बार लगातार कुछ सवाल पूछे जा रहे हैं और आप ये सवाल और इनके जवाब जानकर हैरान रह जाएंगे.

महिला जो उत्तर कोरिया से भागने में कामयाब रही

उ. कोरिया के परमाणु टेस्ट से रेडियोएक्टिव लीक संभव

सवाल 1. लोग पूछते हैं कि क्या आप उत्तर कोरियाई जासूस हैं?

उत्तर कोरियाई नागरिक - जब भी कोई उत्तर कोरियाई जासूस पकड़ा जाता है तो लोग मज़ाक में हम से पूछते हैं कि क्या आप जासूस हैं.

उत्तर कोरिया
BBC
उत्तर कोरिया

सवाल 2. क्या उत्तर कोरिया में लोग पत्थरों से फुटबॉल खेलते हैं?

उत्तर कोरियाई नागरिक - लोग पूछते हैं कि उत्तर कोरिया में लोग पत्थरों से फुटबॉल खेलते हैं क्या. अरे, उत्तर कोरिया में भी फुटबॉल होती हैं और कई लोगों के पास अपनी फुटबॉल होती हैं. घर वाले अपने बच्चों को बर्थडे पर फुटबॉल भी देते हैं.

'गुप्त बातें' कैसे करते हैं उत्तर कोरिया-अमरीका?

सवाल 3. क्या उत्तर कोरिया में रोमांटिक ड्रामा बनते हैं?

उत्तर कोरियाई नागरिक - उत्तर कोरिया में रोमांटिक ड्रामा बनाए जाते हैं. लेकिन ज़्यादा महत्व नहीं दिया जाता. ज़्यादा से ज़्यादा सितारों को हाथ पकड़े हुए दिखाया जाएगा.

उत्तर कोरिया
BBC
उत्तर कोरिया

जब वे एक दूसरे को आई लव यू कहते हैं तो वे हमेशा एक दूसरे का पीछा करते हुए दिखाई पड़ते हैं. पर्दे पर लड़की हंसती हुई भागेगी और लड़का लड़की का नाम लेते हुए उसका पीछा करता हुआ दिखेगा.

सवाल 4. क्या फिल्मों में मरते हुए दिखाया जाता है?

उत्तर कोरियाई नागरिक - फिल्मों में जब भी कोई मरता है तो किम उल संग की जय और कोरियाई वर्कर पार्टी की जय जैसे नारे लगाए जाते हैं. फायरिंग से जुड़े हर सीन में ये नारा सुनाई पड़ता है. मुझे कभी-कभी लगता है कि क्या लोग सच में मरते हुए ये नारे लगाते हैं.

उत्तर कोरिया
BBC
उत्तर कोरिया

सवाल 5. क्या आपने किम जॉन्ग इल या किम जॉन्ग उन को देखा है?

उत्तर कोरियाई नागरिक - सच कहूं तो गांवों में हम किम जॉन्ग इल या किम जॉन्ग उन को आते नहीं देखना चाहती. ये बहुत मुश्किल था. हमारा घर रेल की पटरी के पास था. इसे बहुत साफ रखना होता था.

उत्तर कोरिया
BBC
उत्तर कोरिया

रेल की पटरी पर पड़े हर पत्थर को निकालकर, धोकर दोबारा लगाना होता था. एक चीटी भी नहीं दिख सकती थी. ये बहुत अच्छा होता कि अगर वे हमारे क्षेत्रों में न आते.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
A Questions to ask people fleeing north Korea
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X