इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP : झिलमिलाती झांकियों से जीवंत हो उठी इंदौर की परंपरा, अखाड़ों ने दिखाए करतब

Google Oneindia News

इंदौर, 10 सितंबर : प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर परंपरागत रूप से निकलने वाली झांकियों का कारवां शुक्रवार की देर शाम 6 बजे से सड़कों पर निकलना शुरू हुआ, जहां एक-एक कर सभी झांकियां मिलो से निकलने लगी। अखाड़ों के साथ निकल रही इन झांकियों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग इंदौर पहुंचे थे, जहां लोग अपनी व्यवस्थाओं के साथ सड़क किनारे झांकियों को निहारने के लिए परिवार के साथ बैठे नजर आए। लंबे वक्त के बाद शहर का यह नजारा देख हर कोई खुश नजर आ रहा था।

झिलमिलाती झांकियों के साथ अखाड़ों ने दिखाए करतब

झिलमिलाती झांकियों के साथ अखाड़ों ने दिखाए करतब

झिलमिलाती झांकियां अलग-अलग मिलो से निकलकर नगर भ्रमण के लिए सड़कों पर उतरी। वहीं इससे पहले सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। हर साल की तरह इस बार भी सड़क के दोनों ओर खेल खिलौनों से सजी दुकानें, और खाद्य सामग्री के स्टाल नजर आ रहे थे। दूर-दूर से आए लोग सड़क किनारे अपनी-अपनी जगह पर जमे हुए झांकियों को निहार रहे थे। वहीं झांकियों के साथ अखाड़े भी अपना करतब दिखा रहे थे। कोरोना काल के बाद भव्य रूप से निकाली गई झांकियों ने एक बार फिर इंदौरी परंपरा को जीवंत कर दिया।

परंपरागत मार्गों से निकला झांकियों का कारवां

परंपरागत मार्गों से निकला झांकियों का कारवां

झिलमिलाती झांकियों का कारवां शाम 6 बजे से मिलो से निकलना शुरू हुआ, जहां यह परंपरागत मार्गों से होता हुआ पुनः मिलो तक पहुंचा। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी चल समारोह पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए थे। शाम 6 बजे कलेक्टर मनीष सिंह और पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने खजराना गणेश मंदिर की झांकी का पूजन किया, जिसके बाद सभी मिलों से झांकियां निकलने शुरू हो गई थी। यह क्रम देर शाम से शुरू हुआ, जो अलसुबह तक जारी रहा।

इस झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार

इस झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार

चल समारोह निकलने के बाद झांकी निर्णायक समिति की ओर से पुरस्कारों की घोषणा की गई, जिसमें मालवा मिल की झांकी को प्रथम, तो वहीं राजकुमार मिल की झांकी को द्वितीय पुरस्कार मिला। तृतीय पुरस्कार के रुप में हुकुमचंद मिल की झांकी और स्वदेशी मिल की झांकी को चयनित किया गया। कुल मिलाकर देखा जाए तो कोरोना संक्रमण काल के दो साल बाद परंपरागत रूप से निकली झांकियों का कारवां निहारने दूर-दूर से लोग इंदौर पहुंचे थे, जहां अब यह झांकियां 3 दिनों तक मिलो में लोगों को देखने मिलेंगी।

ये भी पढ़े- MP : झिलमिलाती झांकियों से रोशन होगा इंदौर, कुछ ऐसा है झांकियां निकलने का टाइमिंगये भी पढ़े- MP : झिलमिलाती झांकियों से रोशन होगा इंदौर, कुछ ऐसा है झांकियां निकलने का टाइमिंग

Comments
English summary
Tableaux on Anant Chaturdashi in Indore, Madhya Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X