इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इंदौर नगर निगम चुनाव के नतीजे, जानिए 1 से 85 तक वार्डों में किसने मारी जीत की बाजी

Google Oneindia News

इंदौर, 17 जुलाई: आखिरकार देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को नई निगम सरकार मिल ही गई, जहां एक बार फिर बीजेपी ने अपनी जीत का परचम लहराया है.

indore

वार्ड क्रमांक 1 पर नजर डालें तो यह अनारक्षित रहा था, जिसके चलते यहां से बीजेपी ने महेश चौधरी तो वहीं कांग्रेस ने प्रत्याशी प्रीति गोलू अग्निहोत्री को चुनाव मैदान में उतारा है, यहां अबकी बार मतदान का प्रतिशत 65.37 रहा था, जहां बीजेपी प्रत्याशी महेश चौधरी ने बाजी मारते हुए जीत हासिल की है।

वार्ड क्र. 2, अनारक्षित महिला रहा था, यहां से बीजेपी ने बबली नरवरे तो वहीं कांग्रेस ने यास्मिन मंसूरी को चुनाव मैदान में उतारा है. यहां मतदान का प्रतिशत 63.18 रहा है, जहां निर्दलीय प्रत्याशी फातिमा रफीक खान ने जीत हासिल की है।

वार्ड क्र. 3 इस बार अनारक्षित-महिला रहा था, यहां से बीजेपी से शिखा संदीप दुबे तो वहीं कांग्रेस ने कविता सुराना को टिकट दिया है. मतदान का प्रतिशत 64.12 रहा है, यहां बीजेपी प्रत्याशी शिखा संदीप दुबे ने जीत हासिल की है।

वार्ड क्र. 4 इस बार अनारक्षित-महिला रहा था, बीजेपी से बरखा नीतिन मालू तो वहीं कांग्रेस ने वंदना शुक्ला को मैदान में उतारा है. मतदान का प्रतिशत 65.99 रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी बरखा नीतिन मालू चुनाव जीती हैं।

वार्ड क्र. 5 इस बार अनारक्षित-मुक्त रहा था, जहां बीजेपी से निरंजन सिंह चौहान तो वहीं कांग्रेस से योगेंद्र मोर्य मैदान में हैं. मतदान का प्रतिशत 67.41 रहा है, यहां बीजेपी प्रत्याशी निरंजन सिंह चौहान चुनाव जीते हैं।

वार्ड क्र. 6 इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग महिला रहा था, बीजेपी से संध्या यादव तो वहीं कांग्रेस से राखी वर्मा मैदान में हैं. मतदान का प्रतिशत 66.73 रहा है, यहां बीजेपी प्रत्याशी संध्या यादव की जीत हुई।

वार्ड क्र. 7 इस बार अनारक्षित-महिला रहा था, बीजेपी से भावना मनोज मिश्रा तो वहीं कांग्रेस से साक्षी शुक्ला को टिकट दिया गया था. मतदान प्रतिशत 63.65 रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी भावना मनोज मिश्रा चुनाव जीती हैं।

वार्ड क्र. 8 इस बार अनारक्षित-महिला रहा था, बीजेपी से नीता मुकेश शर्मा तो वहीं कांग्रेस से रूखसाना दस्तक चुनाव मैदान में हैं. मतदान प्रतिशत 63.24 प्रतिशत रहा है. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी रूखसाना दस्तक चुनाव जीती।

वार्ड क्र. 9 इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग-मुक्त रहा था, बीजेपी से राहुल जैसवाल तो वहीं कांग्रेस से लावेश जायसवाल मैदान में हैं. मतदान प्रतिशत 58.74 रहा है, जहां बीजेपी प्रत्याशी राहुल जैसवाल जीते हैं।

वार्ड क्र. 10 इस बार अनारक्षित मुक्त रहा था, बीजेपी से संतोष सिंह गौर तो वहीं कांग्रेस से विनीतिका यादव मैदान में हैं. मतदान का प्रतिशत 67.85 रहा है, जहां कांग्रेस प्रत्याशी विनीतिका दीपू यादव चुनाव जीती।

वार्ड क्र. 11 इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त रहा है, जहां से बीजेपी ने कमल वाघेला को तो वहीं कांग्रेस ने रमेश बिंजवा को चुनाव मैदान में उतारा है, यहां मतदान का प्रतिशत 66.62 रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी कमल बाघेला जीते।

वार्ड क्र. 12 इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग महिला रहा है, यहां से बीजेपी ने सीमा कृष्णवल्लभ डाबी तो वहीं कांग्रेस ने राजनंदिनी सोनी को चुनाव मैदान में उतारा है. मतदान का प्रतिशत 63.42 रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी सीमा डाबी जीती।

वार्ड क्र. 13 इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग-मुक्त रहा है, बीजेपी से यहां से पराग जयसिंह कौशल तो वहीं कांग्रेस ने प्रिया भंडारी को चुनाव मैदान में उतारा है, मतदान का प्रतिशत 62.36 रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी पराग कौशल जीते।

वार्ड क्र. 14 इस बार अनारक्षित-मुक्त रहा है, बीजेपी ने अश्विनी शुक्ला तो वहीं कांग्रेस ने महावीर जैन को चुनाव मैदान में उतारा है. मतदान का प्रतिशत 59.25 रहा है, जहां बीजेपी प्रत्याशी अश्विनी शुक्ला जीते।

वार्ड क्र. 15 इस बार अनारक्षित-महिला रहा है, बीजेपी ने यहां से सावित्री जगदीश चौकसे तो वहीं कांग्रेस ने ममता सुनेर को चुनाव मैदान में उतारा है. मतदान का प्रतिशत 64.52 रहा है, जहां कांग्रेस प्रत्याशी ममता सुनेर जीती।

वार्ड क्र. 16 इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग महिला रहा है. बीजेपी ने सोनाली मुकेश धारकर तो वहीं कांग्रेस ने वंदना चौकसे को चुनाव मैदान में उतारा है. मतदान का प्रतिशत 57.34 रहा है, यहां बीजेपी प्रत्याशी सोनाली मुकेश धरकर जीती।

वार्ड क्र. 17 इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग-मुक्त रहा है, बीजेपी ने नीतिन कश्यप (टीनू) तो कांग्रेस ने शिवम यादव को चुनाव मैदान में उतारा है. मतदान का प्रतिशत 66.33 रहा है, जहां कांग्रेस प्रत्याशी शिवम यादव जीते।

वार्ड क्र. 18 इस बार अनुसूचित जाति महिला रहा है, बीजेपी ने सोनाली विजय परमार तो कांग्रेस ने ममता चौहान को चुनाव मैदान में उतारा है. मतदान का प्रतिशत 61.17 रहा है, जहां बीजेपी प्रत्याशी सोनाली विजय परमार जीती।

वार्ड क्र. 19 इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग महिला रहा है, बीजेपी ने संध्या राधाकिशन जैसवाल तो कांग्रेस ने अनिता पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है. मतदान का प्रतिशत 54.24 रहा है, जहां बीजेपी प्रत्याशी संध्या जायसवाल जीती।

वार्ड क्र. 20 इस बार अनारक्षित-महिला रहा है, बीजेपी ने कमला इंद्र बहादुर सिंह तो वहीं कांग्रेस ने यशस्वी पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है. मतदान का प्रतिशत 61.69 रहा है, जहां कांग्रेस प्रत्याशी यशस्वी पटेल जीती।

वार्ड क्र. 21 इस बार अनारक्षित मुक्त रहा है, बीजेपी ने गणेश गोयल तो वहीं कांग्रेस ने चिंटू चौकसे को चुनाव मैदान में उतारा है. यहां मतदान का प्रतिशत 61.39 प्रतिशत रहा है, यहां कांग्रेस प्रत्याशी चिंटू चौकसे जीते।

वार्ड क्र. 22 इस बार अनारक्षित-मुक्त रहा है, बीजेपी ने चंदूराव शिंदे तो वहीं कांग्रेस ने राजू भदौरिया को चुनाव मैदान में उतारा है. मतदान का प्रतिशत 60.65 रहा है. जहां कांग्रेस प्रत्याशी राजू भदोरिया जीते।

वार्ड क्र. 23 इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग महिला रहा है, बीजेपी ने शिवांगी विरेन्द्र यादव तो वहीं कांग्रेस ने विनीता धर्मेंद्र मोर्य को चुनाव मैदान में उतारा है. मतदान का प्रतिशत 60.38 रहा है, यहां कांग्रेस प्रत्याशी विनीता धर्मेंद्र मौर्य जीती।

वार्ड क्र. 24 इस बार अनुसूचित जाति मुक्त रहा है, बीजेपी ने जीतू यादव तो कांग्रेस ने पारी मेहरा को चुनाव मैदान में उतारा है. मतदान का प्रतिशत 61.05 प्रतिशत रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी जीतू यादव जीते।

वार्ड क्र. 25 इस बार अनारक्षित-महिला रहा है, बीजेपी ने सुनीता संतोष चोखण्डे तो वहीं कांग्रेस ने डॉ. गुंजा रघुवंशी को चुनाव मैदान में उतारा है. मतदान का प्रतिशत 57.84 प्रतिशत रहा है, बीजेपी प्रत्याशी सुनीता चौखंडे जीती।

वार्ड क्र. 26 इस बार अनुसूचित जाति मुक्त रहा है. बीजेपी ने लालबहादुर वर्मा तो वहीं कांग्रेस ने कमलेश पटोरिया को चुनाव मैदान में उतारा है. मतदान का प्रतिशत 60.73 प्रतिशत रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी लालबहादुर वर्मा जीते।

वार्ड क्र. 27 इस बार अनारक्षित-मुक्त रहा है, बीजेपी से मुन्नालाल यादव तो वहीं कांग्रेस से विनोद यादव बब्बू मैदान में है. मतदान का प्रतिशत 59.24 प्रतिशत रहा है, बीजेपी
प्रत्याशी मुन्नालाल यादव जीते।

वार्ड क्र. 28 इस बार अनारक्षित-महिला रहा है, बीजेपी से ज्योति शरद पंवार तो वहीं कांग्रेस से राधा मुकेश यादव चुनाव मैदान में है. मतदान का प्रतिशत 59.41 प्रतिशत रहा है, बीजेपी प्रत्याशी ज्योति शरद पंवार जीती।

वार्ड क्र. 29 इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग महिला रहा है, बीजेपी से पूजा पाटीदार तो वहीं कांग्रेस से ज्योति हेडाऊ को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 49.23 प्रतिशत रहा है, यहां से भी बीजेपी प्रत्याशी पूजा पाटीदार जीती।

वार्ड क्र. 30 इस बार अनुसूचित जाति महिला रहा है, बीजेपी से मनीषा दुलीचंद गागोरे तो वहीं कांग्रेस से वंदना कैमरे चुनाव मैदान में है. मतदान का प्रतिशत 54.42 रहा है, यहां से भी बीजेपी प्रत्याशी मनीषा दुलीचंद गागोरे जीती।

वार्ड क्र. 31 इस बार अनारक्षित-मुक्त रहा है, बीजेपी से बालमुकुंद सोनी तो वहीं कांग्रेस से गोविंद परिहार मैदान में हैं. मतदान का प्रतिशत 48.31 रहा है, यहां से भी बीजेपी प्रत्याशी बालमुकुंद सोनी जीते।

वार्ड क्र. 32 इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त रहा है, बीजेपी से राजेन्द्र राठौर तो वहीं कांग्रेस से पंकज चौहान चुनाव मैदान में हैं. मतदान का प्रतिशत 55.78 प्रतिशत रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र राठौर जीते।

वार्ड क्र. 33 इस बार अनारक्षित- मुक्त रहा है, बीजेपी से मनोज बालकिशन मिश्रा तो वहीं कांग्रेस से विनोद चौकसे चुनाव मैदान में हैं. मतदान का प्रतिशत 60.58 प्रतिशत रहा है, यहां से भी बीजेपी प्रत्याशी मनोज मिश्रा जीते।

वार्ड क्र. 34 इस बार अनारक्षित-महिला रहा है, बीजेपी से सीमा संजय चौधरी तो वहीं कांग्रेस से पूजा कन्हैया पटेल चुनाव मैदान में है. मतदान का प्रतिशत 56.07 रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी सीमा चौधरी जीती।

वार्ड क्र. 35 इस बार अनुसूचित जाति-मुक्त रहा है, बीजेपी से राकेश लालसिंह सोलंकी तो वहीं कांग्रेस से कपिल सोनकर चुनाव मैदान में हैं. मतदान का प्रतिशत 60.53 रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी राकेश सोलंकी जीते।

वार्ड क्र. 36 इस बार अनुसूचित जाति-मुक्त रहा है, बीजेपी से सुरेश कुरवाड़े तो वहीं कांग्रेस से महेश पंचोली चुनाव मैदान में हैं. मतदान का प्रतिशत 58.19 प्रतिशत रहा है, यहां से भी बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कुरवाडे जीते

वार्ड क्र. 37 इस बार अनारक्षित-महिला रहा है, बीजेपी से संगीता महेश जोशी तो वहीं कांग्रेस से संगीता पंचोली चुनाव मैदान में हैं. मतदान का प्रतिशत 49.18 प्रतिशत रहा है, यहां से भी बीजेपी प्रत्याशी संगीता महेश जोशी जीती।

वार्ड क्र. 38 इस बार अनारक्षित-महिला रहा है, बीजेपी से ममता नारायण जोशी तो वहीं कांग्रेस से अन्नु पटेल ने चुनाव मैदान संभाला है. मतदान का प्रतिशत 63.65 प्रतिशत रहा है, यहां कांग्रेस प्रत्याशी सोफिया अन्नू पटेल जीती।

वार्ड क्र. 39 इस बार अनारक्षित-महिला रहा है, बीजेपी से हेमलता रामेश्वर चौहान तो वहीं कांग्रेस से रूबीना इकबाल खान ने चुनाव मैदान संभाला है. मतदान का प्रतिशत 56.81 प्रतिशत रहा है, यहां कांग्रेस प्रत्याशी रुबीना इकबाल खान जीती।

वार्ड क्र. 40 इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त रहा है, बीजेपी से पुष्पेन्द्र पाटीदार तो वहीं कांग्रेस से अशोक यादव ने मैदान संभाला है. मतदान का प्रतिशत 58.79 प्रतिशत रहा है, यहां भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र पाटीदार जीते।

वार्ड क्र. 41 इस बार अनारक्षित- मुक्त रहा है, बीजेपी से प्रणव मंडल तो वहीं कांग्रेस से शंकर दास ने चुनाव मैदान संभाला है. मतदान का प्रतिशत 61.00 रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी प्रणव मंडल जीते।

वार्ड क्र. 42 इस बार अनारक्षित-महिला रहा है, बीजेपी से मुद्रा शास्त्री तो वहीं कांग्रेस से किरण जिरेती ने मैदान संभाला है. मतदान का प्रतिशत 55.06 प्रतिशत रहा है, यहां से भी बीजेपी प्रत्याशी मुद्रा शास्त्री जीती।

वार्ड क्र. 43 इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग महिला रहा है, बीजेपी से सुनीता दिनेश सोनगरा तो वहीं कांग्रेस से संतोष वर्मा चुनाव मैदान में हैं. मतदान का प्रतिशत 55.19 प्रतिशत रहा है, यहां से भी बीजेपी प्रत्याशी सुमिता दिनेश सोनगरा जीती।

वार्ड क्र. 44 इस बार अनारक्षित-महिला रहा है, बीजेपी से निशा रूपेश देवलिया तो वहीं कांग्रेस से नंदिनी पिंटू मिश्रा ने चुनाव मैदान संभाला है. मतदान का प्रतिशत 62.39 प्रतिशत रहा है, यहां से भी बीजेपी प्रत्याशी निशा रूपेश देवलिया जीती।

वार्ड क्र. 45 इस बार अनुसूचित जाति महिला रहा है, बीजेपी से सविता अखण्ड तो वहीं कांग्रेस से सोनिला मिमरोट ने चुनाव मैदान संभाला है. मतदान का प्रतिशत 63.28 प्रतिशत रहा है, यहां से कांग्रेस प्रत्याशी सोनिला मिमरोट जीती।

वार्ड क्र. 46 इस बार अनुसूचित जाति महिला रहा है, बीजेपी से कविता रमन तो वहीं कांग्रेस से शेफू वर्मा ने चुनाव मैदान संभाला है. मतदान का प्रतिशत 60.11 प्रतिशत रहा है, यहां से कांग्रेस प्रत्याशी शेफू वर्मा जीती।

वार्ड क्र. 47 इस बार अनुसूचित जाति-मुक्त रहा है, बीजेपी से नंदकिशोर पहाडिय़ा तो वहीं कांग्रेस से शिव घावरी ने चुनाव मैदान संभाला है. मतदान का प्रतिशत 56.51 रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी नंदकिशोर पहाडिय़ा जीते।

वार्ड क्र. 48 इस बार अनारक्षित-महिला रहा है, बीजेपी से विजयलक्ष्मी अनिल गौहर तो वहीं कांग्रेस से रेखा सिलावट चुनाव मैदान में है. मतदान का प्रतिशत 55.50 रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी विजयलक्ष्मी अनिल गौहर जीती।

वार्ड क्र. 49 इस बार अनारक्षित-मुक्त रहा है, बीजेपी से राजेश उदावत तो वहीं कांग्रेस से जैनेश झांझरी ने चुनाव मैदान संभाला है. मतदान का प्रतिशत 60.53 रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी राजेश उदावत जीते।

वार्ड क्र. 50 इस बार अनारक्षित-मुक्त रहा है, बीजेपी से राजीव जैन तो वहीं कांग्रेस से आशीष चौधरी ने चुनाव मैदान संभाला है. मतदान का प्रतिशत 52.70 प्रतिशत रहा है, यहां से भी बीजेपी प्रत्याशी राजीव जैन जीते।

वार्ड क्र. 51 इस बार अनारक्षित-मुक्त रहा है, बीजेपी से मलखान कटारिया तो वहीं कांग्रेस से छोटे यादव को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 63.75 प्रतिशत रहा है, यहां बीजेपी प्रत्याशी मलखान कटारिया जीते।

वार्ड क्र. 52 इस बार अनारक्षित-महिला रहा है, बीजेपी से सपना उमेश मंगरोला तो वहीं कांग्रेस से सावित्रि चौधरी को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 63.21 प्रतिशत रहा है, यहां से कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री चौधरी जीती।

वार्ड क्र. 53 इस बार अनारक्षित-मुक्त रहा है, बीजेपी से अर्जुन मेहरा तो वहीं कांग्रेस से फौजिया शेख अलीम को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 61.04 प्रतिशत रहा है, यहां कांग्रेस प्रत्याशी फौजिया शेख अलीम जीती।

वार्ड क्र. 54 इस बार अनुसूचित जाति-मुक्त रहा है, बीजेपी से महेश बसवाल तो वहीं कांग्रेस से राजू गोयल को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 53.67 प्रतिशत रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी महेश बसवाल जीते।

वार्ड क्र. 55 इस बार अनारक्षित- महिला रहा है, बीजेपी से पंखुड़ी डोसी तो वहीं कांग्रेस से राधिका सेन को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 56.96 प्रतिशत रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी पंखुड़ी डोसी जीती।

वार्ड क्र. 56 इस बार अनारक्षित-मुक्त रहा है, बीजेपी से गजानंद गावड़े तो वहीं कांग्रेस से अभिषेक जाधव को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 67.72 रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी गजानंद गावड़े जीते।

वार्ड क्र. 57 इस बार अनारक्षित-मुक्त रहा है, बीजेपी से सुरेश टाकलकर तो वहीं कांग्रेस से दीपिका जैन को टिकट मिला है, मतदान का प्रतिशत 58.11 रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश टाकलकर जीते।

वार्ड क्र. 58 इस बार अनारक्षित-मुक्त रहा है, बीजेपी से सन्नी राजू चौहान तो वहीं कांग्रेस से मो. अनवर कादरी को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 62.80 प्रतिशत रहा है, यहां कांग्रेस प्रत्याशी मो. अनवर कादरी जीते।

वार्ड क्र. 59 इस बार अनुसूचित जाति महिला रहा है, बीजेपी से रूपाली अरुण पेंडारकर तो वहीं कांग्रेस से आशा झांझोट को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 59.24 प्रतिशत रहा है, यहां से भी बीजेपी प्रत्याशी रूपाली अरुण पेंडारकर जीती।

वार्ड क्र. 60 इस बार अनारक्षित-महिला रहा है, बीजेपी से रंजना अनिल पिपले तो वहीं कांग्रेस अंसाफ अंसारी को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 68.67 प्रतिशत रहा है, यहां कांग्रेस प्रत्याशी सुनेहरा अंसाफ अंसारी जीती।

वार्ड क्र. 61 इस बार अनुसूचित जाति महिला रहा है, बीजेपी से भावना सुंदरलाल चौधरी तो वहीं कांग्रेस से एकता मनीष को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 63.07 प्रतिशत रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी भावना चौधरी जीती।

वार्ड क्र. 62 इस बार अनारक्षित-महिला रहा है, बीजेपी से रूपा दिनेश पांडे तो वहीं कांग्रेस से श्वेता शर्मा को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 63.02 प्रतिशत रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी रूपा दिनेश पांडे जीती।

वार्ड क्र. 63 इस बार अनारक्षित-मुक्त रहा है, बीजेपी से मृदुल अग्रवाल तो वहीं कांग्रेस से शैलेष गर्ग को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 62.26 प्रतिशत रहा है, यहां से भी बीजेपी प्रत्याशी मृदुल अग्रवाल जीते।

वार्ड क्र. 64 इस बार अनारक्षित-मुक्त रहा है, बीजेपी से मनीष शर्मा (मामा) तो वहीं कांग्रेस से दिनेश कुशवाह को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 60.68 प्रतिशत रहा है, यहां से भी बीजेपी प्रत्याशी मनीष शर्मा (मामा) जीते।

वार्ड क्र. 65 इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त रहा है, बीजेपी से कमलेश कालरा तो वहीं कांग्रेस से सुनील यादव को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 59.52 प्रतिशत रहा है, यहां से भी बीजेपी प्रत्याशी कमलेश कालरा जीते।

वार्ड क्र. 66 इस बार अनारक्षित मुक्त रहा है, बीजेपी से कंचन गिदवानी तो वहीं कांग्रेस से गुरजील गिल को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 62.69 प्रतिशत रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी कंचन गिदवानी जीती।

वार्ड क्र. 67 इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग महिला रहा है, बीजेपी से प्रिया दांगी तो वहीं कांग्रेस से अर्चना राठौर को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 63.93 प्रतिशत रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी प्रिया डांगी जीती।

वार्ड क्र. 68 इस बार अनारक्षित-मुक्त रहा है, बीजेपी से सूरज सीरवैया तो वहीं कांग्रेस से अयाज बेग को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 68.67 प्रतिशत रहा है, यहां कांग्रेस प्रत्याशी अयाज बेग जीते।

वार्ड क्र. 69 इस बार अनारक्षित महिला रहा है, बीजेपी से मीता रामबाबू राठौर तो वहीं कांग्रेस से शिखा भलिका को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 64.55 प्रतिशत रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी मीता राठौर जीती।

वार्ड क्र. 70 इस बार अनारक्षित मुक्त रहा है, बीजेपी से भरत रघुवंशी तो वहीं कांग्रेस से अभिषेक करोसिया को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 67.21 प्रतिशत रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी भारत रघुवंशी जीते।

वार्ड क्र. 71 इस बार अनारक्षित-महिला रहा है, बीजेपी से हरप्रित कौर लुथरा तो वहीं कांग्रेस से नीतू शर्मा को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 60.69 प्रतिशत रहा है, यहां बीजेपी प्रत्याशी हरप्रीत कौर लूथरा जीती।

वार्ड क्र. 72 इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त रहा है, बीजेपी से योगेश गेंदर तो वहीं कांग्रेस से प्रकाश पटेल को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 67.01 प्रतिशत रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी योगेश गेंदर जीते।

वार्ड क्र. 73 इस बार अनारक्षित-महिला रहा है, बीजेपी से मारिया महूवाला तो वहीं कांग्रेस से सादिक खान को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 63.50 प्रतिशत रहा है, यहां से भी कांग्रेस प्रत्याशी शाहीन सादिक खान जीती।

वार्ड क्र. 74 इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग महिला रहा है, बीजेपी से सुनीता सुनिल हार्डिया तो वहीं कांग्रेस से शिखा भंडारी को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 58.37 प्रतिशत रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी सुनीता सुनील हार्डिया जीती।

वार्ड क्र. 75 इस बार अनूसूचित जनजाति-मुक्त रहा है, बीजेपी से बसंत पारगी तो वहीं कांग्रेस से कुणाल सोलंकी को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 64.37 प्रतिशत रहा है, यहां कांग्रेस प्रत्याशी कुणाल सोलंकी जीते।

वार्ड क्र. 76 इस बार अनुसूचित जाति महिला रहा है, बीजेपी से शिल्पा राजेश वानखेड़े तो वहीं कांग्रेस से सीमा सोलंकी को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 61.71 प्रतिशत रहा है, यहां से कांग्रेस प्रत्याशी सीमा जितेंद्र जीती।

वार्ड क्र. 77 इस बार अनुसूचित जनजाति महिला रहा है, बीजेपी से प्रियंका योगेन्द्र चौहान तो वहीं कांग्रेस से ऋतु चौहान को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 60.33 प्रतिशत रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका चौहान जीती।

वार्ड क्र. 78 इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग-मुक्त रहा है, बीजेपी से ओमप्रकाश आर्य तो वहीं कांग्रेस से महेंद्र पटवारी को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 63.06 प्रतिशत रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी ओमप्रकाश प्रकाश आर्य जीते।

वार्ड क्र. 79 इस बार अनुसूचित जनजाति महिला रहा है, बीजेपी से लक्ष्मी संजय वर्मा तो वहीं कांग्रेस से शीतल सिलदार को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 58.00 प्रतिशत रहा है, यहां से भी बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मी संजय वर्मा जीती।

वार्ड क्र. 80 इस बार अनारक्षित-मुक्त रहा है, बीजेपी से प्रशांत बड़वे तो वहीं कांग्रेस से तन्मय सिंह चौहान को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 61.46 प्रतिशत रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी प्रशांत बढ़वे जीते।

वार्ड क्र. 81 इस बार अनारक्षित-मुक्त रहा है, बीजेपी से बबलू शर्मा तो वहीं कांग्रेस से नितिन जैन को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 65.69 प्रतिशत रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी बबलू शर्मा जीते।

वार्ड क्र. 82 इस बार अनारक्षित-मुक्त रहा है, बीजेपी से शानू शर्मा तो वहीं कांग्रेस से मीतेश रावल को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 61.03 प्रतिशत रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी शानू शर्मा जीते।

वार्ड क्र. 83 इस बार अनारक्षित-मुक्त रहा है, बीजेपी से कमल लड्डा तो वहीं कांग्रेस से आशीष लाहोटी को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 64.76 प्रतिशत रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी कमल लड्डा जीते।

वार्ड क्र. 84 इस बार अनारक्षित महिला रहा है, बीजेपी से गुरजीत कौर खनूजा तो वहीं कांग्रेस से आशा दिलीप कुंदल को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 60.10 प्रतिशत रहा है, यहां से भी बीजेपी प्रत्याशी गुरजीत कौर जीते।

वार्ड क्र. 85 इस बार अनारक्षित मुक्त रहा है, बीजेपी से राकेश जैन तो वहीं कांग्रेस से सचिन चौहान को टिकट मिला है. मतदान का प्रतिशत 65.42 प्रतिशत रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी राकेश जैन जीते।

ये भी पढ़े- आखिरकार! MP की सबसे हॉट सीट पर BJP ने मारी बाजी, हासिल की रिकॉर्ड जीतये भी पढ़े- आखिरकार! MP की सबसे हॉट सीट पर BJP ने मारी बाजी, हासिल की रिकॉर्ड जीत


Comments
English summary
Indore Municipal Corporation election results
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X