इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP में 15 अगस्त तक 1 लाख पद भरे जाएंगे, CM Shivraj का संदेश- मेरे बच्चों तैयारी शुरू कर दो

Google Oneindia News

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या भील चौराहा (भवरकुआं) एवं खजराना चौराहा पर फ्लाईओवर का भूमिपूजन एवं कन्या पूजन किया गया। इस अवसर पर शंकर लालवानी, मंत्री ऊषा ठाकुर, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी गौड़ एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे। सीएम शिवराज ने कहा की, मेरे भांजे-भांजियों, 15 अगस्त तक एक लाख शासकीय पदों पर भर्तियां की जायेंगी। मेरे बच्चों तैयारी शुरू कर दो। कई प्रतिभाशाली बच्चे अंग्रेजी के कारण अपने सपने साकार नहीं कर पाते हैं। अंग्रेजी का अर्थ बुद्धिमानी थोड़े ही है। मध्यप्रदेश की धरती पर अब मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिन्दी में करवाई जायेगी। इंदौर मध्यप्रदेश की ग्रोथ का इंजन है, इसलिए हम यहां रोड भी बनाएंगे , पुल पुलिया भी बनाएंगे, मेट्रो भी लाएंगे और हम बच्चों की जिंदगी भी बनाने का कार्य करेंगे।

indore

सीएम शिवराज ने कही ये बात

सीएम शिवराज ने कहा की, मैं इंदौर को अपने सपनों का शहर कहता था, लेकिन अब यह दुनिया के सपनों का शहर बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया में कहा कि, आओ दुनिया के एनआरआई हिन्दुस्तान के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर आओ। आप जानते हैं कि 8,9,10 जनवरी को इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन हो रहा है और 11 एवं 12 को ग्लोबल इंवेस्टर समिट हो रहा है। यह सारी कवायद इसलिए भी कि इंदौर की ब्रांडिंग तो हो ही, लेकिन प्राइवेट सेक्टर में भी हमारे बच्चों को रोजगार मिले। पूरा मध्यप्रदेश आगे बढ़ रहा है। इंदौर में मेट्रो का काम चल रहा है। ओमकारेश्वर में अंतरराष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान बन रहा है। इंदौर, मध्यप्रदेश को टूरिज्म का हब बनाकर रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे। अब हम इंदौर में आवागमन के लिए सड़क और फ्लाईओवर का इस्तेमाल नहीं करेंगे, बल्कि आकाश मार्ग का भी इस्तेमाल करेंगे। आकाश मार्ग यानी रोप वे और केबल कार का उपयोग आवागमन के लिए करेंगे।

कई कार्यक्रमों में शामिल हुए सीएम शिवराज

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अगले जनवरी माह में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी है। इन्हीं तैयारियों के संबंध में यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के गणमान्य तथा प्रबुद्ध नागरिकों,व्यापारिक, औद्योगिक, धार्मिक तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के बारे में चर्चा की है।

ये भी पढ़े- Bharat jodo yatra की MP में एंट्री, कुछ इस अंदाज में हुआ Rahul Gandhi का स्वागतये भी पढ़े- Bharat jodo yatra की MP में एंट्री, कुछ इस अंदाज में हुआ Rahul Gandhi का स्वागत

Comments
English summary
1 lakh post will be filled in Madhya Pradesh, Shivraj Singh Chouhan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X