क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अरब सागर में क्रैश भारतीय नौसेना के जेट MiG-29K का मलबा मिला, पायलट की कोई खबर नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारतीय नौसेना के फाइटर जेट मिग-29के को क्रैश हुए एक हफ्ता होने वाला है। 26 नवंबर को एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्‍य से टेकऑफ करने के बाद जेट एक हादसे का शिकार हो गया था। इस दुर्घटना में जहां ट्रेनी पायलट बचने में कामयाब रहा तो वहीं अभी तक कमांडर निशांत सिंह का कुछ पता नहीं लग सका है। कमांडर निशांत की तलाश के लिए नौसेना ने पूरी ताकत झोंक दी है।

nishant-singh.jpg
भारतीय नौसेना के फाइटर जेट मिग-29के को क्रैश हुए एक हफ्ता होने वाला है। 26 नवंबर को एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्‍य से टेकऑफ करने के बाद जेट एक हादसे का शिकार हो गया था। इस दुर्घटना में जहां ट्रेनी पायलट बचने में कामयाब रहा तो वहीं अभी तक कमांडर निशांत सिंह का कुछ पता नहीं लग सका है। कमांडर निशांत की तलाश के लिए नौसेना ने पूरी ताकत झोंक दी है।

यह भी पढ़ें-भारतीय नौसेना ने किया ब्रह्मोस मिसाइल का टेस्‍टयह भी पढ़ें-भारतीय नौसेना ने किया ब्रह्मोस मिसाइल का टेस्‍ट

गोवा से 70 किलोमीटर दूर मिला मलबा

सूत्रों की तरफ से बताया गया है कि मिग-29के का मलबा गोवा से 70 किलोमीटर दूर मिला है। जेट के कुछ पार्ट्स रिकवर कर लिए गए हैं। आईएनएस निरक्षक उस जगह पर मौजूद है जहां पर मलबा मिला है और नेवी के गोताखोर तलाश जारी रखे हैं। अभी तक उन्‍हें कमांडर निशांत का कोई सुराग नहीं मिला है। नौसेना की तरफ से बताया गया है कि कमांडर की तलाश के लिए सर्च जारी है। मिग-29के 26 नवंबर को शाम पांच बजे अरब सागर में क्रैश हो गया था। जो जानकारी नौसेना के सूत्रों की तरफ से दी गई है, उसके मुताबिक कमांडर निशांत जेट से सुरक्षित निकलने में कामयाब हो गए थे। लेकिन आखिर वह कहां गायब हो गए, इस बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा है। नौसेना की तरफ से कहा गया है कि इन्‍क्‍वॉयरी के आदेश दे दिए गए हैं ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके। अभी तक इस घटना की वजहों का पता नहीं लग सका है।

दो साल में चौथा जेट हादसे का शिकार

सर्च के लिए नौसेना के सर्विलां एयरक्राफ्ट P-8I के अलावा इंडियन एयरफोर्स के सी-130 सुपर हरक्‍यूलिस तक की मदद ली जा रही है। कमांडर निशांत को उनके साथी एक 'जोश बॉक्‍स' के तौर पर जानते हैं। इस वर्ष मई में उन्‍होंने अपनी गर्लफ्रेंड नायाब रंधावा के साथ शादी की थी। उनकी शादी का इनविटेशन जो उन्‍होंने आईएनएस हंसा के कमांडिंग ऑफिसर कैप्‍टन मृगांक शेओखंड को लिखा था, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जनवरी 2018 के बाद से यह चौथा मिग-29के है जो क्रैश का शिकार हुआ है। भारत ने रूस से 2 बिलियन डॉलर की डील के साथ 45 मिग-29के खरीदे थे। इन फाइटर जेट्स को एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्‍य से ऑपरेट किए जाने के लिए खरीदा गया था। नवंबर 2013 में आईएनएस विक्रमादित्‍य के लिए अलग से सौदा किया गया। रूस के साथ यह डील उस समय 2.33 बिलियन डॉलर की थी।

Comments
English summary
Wreckage of Indian Navy's MiG 29K located about 70 km off Goa coast pilot still missing.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X