क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Veer Mahaan: यूपी के एक छोटे से कस्बे से WWE का सफर, मिलिए रेसलिंग की नई सनसनी से

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 30 अप्रैल। रेसलिंग की दुनिया में भारत के सितारे भी पिछले कुछ सालों से चमक रहे हैं। ग्रेट खली ने तो ऐसी शोहरत पाई कि जो लोग रेसलिंग के बारे में कम जानते थे वे भी ग्रेट खली के फैन हुआ करते थे। ऐसी ही भारत की एक नई सनसनी रेसलिंग की दुनिया में धमाल मचा रही है। ये है वीर महान जिनके नाम के साथ ही उनका लुक भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

यूपी के छोटे से कस्बे में हुआ जन्म

यूपी के छोटे से कस्बे में हुआ जन्म

वीर महान के यूपी के एक छोटे से कस्बे में पैदा होकर रेसलिंग की दुनिया की सबसे बड़े आयोजन डब्ल्यूडब्ल्यूई तक पहुंचने की कहानी बड़ी ही दिलचस्प है। वीर महान का असली नाम रिंकू सिंह राजपूत है और वह उत्तर प्रदेश के संत रविदास नगर जिले के गोपीगंज में पैदा हुए थे। गोपीगंज एक छोटी सी बाजार है जो प्रयागराज से वाराणसी मार्ग पर पड़ती है।

8 अगस्त 1988 को पैदा हुए वीर महान के पिता ट्रक चालक हैं। वीर के 9 भाई-बहन हैं।

रेसलिंग में नाम कमाने वाले वीर महान ने स्कूल के दिनों में भाला फेंका करते थे। इस खेल में उन्होंने जूनियर लेवल का नेशनल पदक भी जीता है।

वीर महान की कहानी पर बन चुकी है फिल्म

वीर महान की कहानी पर बन चुकी है फिल्म

रिंकू ने इसके बाद गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में दाखिला ले लिया। वीर महान बनने के पहले रिंकू सिंह प्रोफेशनल बेसबॉल खिलाड़ी हुआ करते थे। वैसे आपको बता दें कि उनकी कहानी पर एक फिल्म बन चुकी है जिसका नाम था मिलियन डॉलर आर्म।

मिलियन डॉलर आर्म की कहानी भी दिलचस्प है। यह एक टेलीविजन शो था जो 2008 में प्रसारित हुआ था। बेसबाल के इस टैलेंट हंट शो से ही पहली बार वीर महान चर्चा में आए थे। हालांकि तब वह अपने नाम रिंकू सिंह से ही जाने जाते थे। इसमें उनके साथ एक और खिलाड़ी दिनेश पटेल ने भी हिस्सा लिया था। इस शो के जरिए रिंकू सिंह को काफी शोहरत मिली। रिंकू सिंह इस शो में नंबर वन पर रहे। बाद में इसी शो के नाम पर ही फिल्म भी बनी।

बेसबाल में नाम कमाने के बाद WWE का रुख

बेसबाल में नाम कमाने के बाद WWE का रुख

अमेरिका में बेसबाल और उनका साथ खूब जमा। 2009 से लेकर 2016 तक कई लीग के साथ खेलते हुए खूब नाम और पैसा कमाया। फिर आया 2018 जब रिंकू सिंह ने बेसबॉल को अलविदा कह दिया और वह रेसलिंग की दुनिया में हाथ आजमाने के लिए खुद को तैयार करने लगे। यही वह साल था जब उन्होंने WWE के साथ करार किया।

यहां रिंकू सिंह ने जिंदर महाल और शैंकी के साथ मिलकर इंडस शेर नाम से अपनी टीम बनाई। 2020 में वह मेन रोस्टर में पहुंचे। यही वह समय था जब उन्होंने खुद को स्टेज नाम वीर के साथ पेश किया। बाद में उन्होंन इसमें महान जोड़ दिया और वीर महान के नाम से आने लगे।

वीर महान का स्टाइल

वीर महान का स्टाइल

6 फुट 4 इंच के वीर महान का वजन 128 किलोग्राम है। वीर महान की उपलब्धियों की तरह ही उनका लुक भी काफी आकर्षित करता है। लंबे बालों और लंबी दाढ़ी व मूंछों के साथ वह भारतीय पौराणिक पुरुषों की तरह नजर आते हैं। इन सबके साथ ही माथे पर लगा हुआ भरा-पूरा चंदन उन्हें पूरे भारतीय रंग में रंग देता है और उनका लुक अलग ही निखर कर सामने आता है। वीर महान ने अपने सीने पर हिंदी में मां लिखवा रखा है।

बीजेपी में शामिल हुए पहलवान द ग्रेट खली, दिल्ली ऑफिस में ली सदस्यताबीजेपी में शामिल हुए पहलवान द ग्रेट खली, दिल्ली ऑफिस में ली सदस्यता

Comments
English summary
who is veer mahan the new wrestling star on world stage from india
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X