क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन हैं मुंबई में 'फ्री कश्मीर' का पोस्टर लहराने वालीं महक मिर्जा प्रभु

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जेएनयू में छात्रों पर हिंसा के खिलाफ एकजुटता के लिए मुंबई में बुलाए प्रदर्शन में 'फ्री कश्मीर' का पोस्टर लहराने वाली महक मिर्जा प्रभु इन दिनों चर्चा में हैं। उनके इस पोस्टर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुंबई ही नहीं देश के दूसरों हिस्सों से भी नेताओं के बयान आए हैं। विवाद के बाद महक ने कहा है कि इस इस पोस्टर का मकसद कश्मीर में इंटरनेट पर लगाई पांबदी के खिलाफ प्रदर्शन था और कुछ नहीं, ऐसे में इसका गलत मतलब ना निकालें। महक की सफाई के बावजूद इस पर सियासत गर्माई हुई है। आइए, जानिए कौन हैं महक मिर्जा प्रभु।

सोशल मीडिया पर कई वीडियो हैं वायरल

सोशल मीडिया पर कई वीडियो हैं वायरल

मुंबई की रहने वाली महक मिर्जा प्रभु पेशे से स्टोरीटेलर, लेखक और स्टेज प्रफॉर्मर हैं। का पूरा नाम महक मिर्जा प्रभु है। 36 साल की महक स्टोरीटेलर के साथ-साथ ब्लॉगर भी हैं। उनके वीडियो यूट्यूब और सोशल मीडिया पर पसंद किए जाते रहे हैं। महक का वीडियो 'अम्मी का मोबाइल फोन', 'फिर मोहब्बत करनी है' सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। महक टेड टॉक्स पर भी नजर आ चुकी हैं।

स्टोरी टेलिंग स्कूल भी चलाती हैं

स्टोरी टेलिंग स्कूल भी चलाती हैं

महक एक स्टोरी टेलिंग का ऑनलाइन स्कूल चलाती हैं, जिसका नाम झुमरीतलैया है। जिसके जरिए वो नए लोगों को सिखाती हैं कि कैसे एक कहानी को लोगों के सामने कहा जाए। वो एक वर्ग में पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल हैं। हालांकि अब वो अपने फ्री कश्मीर के प्लेकार्ड को लेकर चर्चा में हैं।

मुंबई में 'फ्री कश्मीर' का पोस्टर लहराने वाली महिला आई सामने, बताया क्यों किया ऐसामुंबई में 'फ्री कश्मीर' का पोस्टर लहराने वाली महिला आई सामने, बताया क्यों किया ऐसा

कश्मीर पर पाबंदियों का था विरोध

कश्मीर पर पाबंदियों का था विरोध

मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन के दौरान फ्री कश्मीर का पोस्टर लहराने पर जहां पुलिस ने जांच की बात कही है, वहीं उन्होंने इस पर सफाई दी है। महक ने कहा है कि ये पोस्टर मैंने कश्मीर में इंटरनेट और मोबाइल सेवा पर पाबंदी के खिलाफ उठाया था। महक ने कहा है कि उनके इस पोस्टर को लेकर गलत मतलब निकाले जा रहे हैं। वो कश्मीर को भारत से अलग करने की बात नहीं कर रही थीं। उन्होंने कहा कि अगर किसी को दुख पहुंचा तो वो माफी मांगती हैं।

JNUSU अध्यक्ष आईशी घोष ने कहा- अपने ऊपर बरसीं लोहे की रॉड, डंडों का जवाब अहिंसा से देंगेJNUSU अध्यक्ष आईशी घोष ने कहा- अपने ऊपर बरसीं लोहे की रॉड, डंडों का जवाब अहिंसा से देंगे

Comments
English summary
who is mehak mirza prabhu show free kashmir poster in mumbai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X