TMC को लग सकता है एक और झटका, MLA चिरंजीत चक्रवर्ती ने जताई राजनीति से सन्यास लेने की इच्छा
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को एक और बड़ा झटका लग सकता है। वरिष्ठ अभिनेता चिरंजीत चक्रवर्ती (दीपक चक्रवर्ती) ने बुधवार को राजनीति छोड़ने की इच्छा जाहिर की जिसके बाद संभावना है कि वह विधानसभा चुनाव की दौड़ से बाहर हो सकते हैं। चिरंजीत ने कहा कि इस बारे में उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पहले ही सूचना दे दी थी। अभिनेता से नेता बने चिरंजीत ने कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन टिकट नहीं मिला तो वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे।

बारासात निर्वाचन क्षेत्र से दो बार विधायकी जीत चुके चिरंजीत चक्रवर्ती ने बुधवार को राजनीति से सन्यास लेने की इच्छा जाहिर कर हर किसी को चौंका दिया है। उन्होंने 2011 में और 2016 विधानसभा चुनाव में टीएमसी के टिकट पर जीत दर्ज की थी। वर्तमान में भी चिरंजीत बारासात सीट से ही विधायक हैं। एक इंटरव्यू में चिरंजीत चक्रवर्ती ने कहा कि वह शुरू से ही राजनीति में एक बाहरी व्यक्ति रहे हैं, हालांकि वह ममता बनर्जी के प्रशंसक भी रहे हैं।
BJP कार्यकर्ता की 'पुलिसिया हत्या' पर बोलीं ममता बनर्जी, 'प. बंगाल पुलिस शॉटगन नहीं इस्तेमाल करती'
चिरंजीत चक्रवर्ती ने कहा, ऐसा लग रहा था कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में बदलाव ला सकती है, उस उम्मीद के साथ मैं उनके और टीएमसी के अभियान से जुड़ा था। चिरंजीत ने स्पष्ट कहा कि अगर इस बार के विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट दिया जाता है तो वह चुनावी मैदान में उतरेंगे नहीं तो राजनीति से खुद को अलग कर लेंगे। उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी सीएम ममता बनर्जी को दे दी गई है, आखिरी फैसला उनका ही होगा।
चिरंजीत ने कहा, 'मैं अब बूढ़ा हो गया हूं और थोड़ा आराम चाहता हूं। मैं सक्रिय राजनीति छोड़ना चाहता हूं। हालांकि, अंतिम फैसला ममता बनर्जी का होगा।' बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी को एक के बाद एक कई झटके लग रहे हैं। अभिनेता यश दासगुप्ता बुधवार को भाजपा में शामिल हो हो गए। उनके अलावा कई और कलाकारों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।