क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Vizag gas leak: गैस लीक पर काबू पाया गया, 8 की मौत, 800 लोग अस्पताल में भर्ती

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एलजी पॉलिमर इंडस्‍ट्री में गुरुवार की सुबह हुई गैस लीक से अब तक आठ लोगों की जान चली गई है, वहीं 800 लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। आंध्र प्रदेश के डीजीपी दामोदर गौतम सावंग ने बताया है कि गैस लीक पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया है कि हादसे की क्या वजह रहीं, इसकी जांच की जाएगी और पता लगाया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि खूब पानी पीने से गैस का इसका असर कम होता है।

Recommended Video

Visakhapatnam Gas Leak में 8 की मौत, 800 अस्पताल में भर्ती, सुनिए DGP ने क्या कहा? | वनइंडिया हिंदी
Vizag gas leak: गैस पर काबू पाया गया, 800 लोगों अस्पताल में भर्ती

कंपनी पर होगी कार्रवाई

आंध्र प्रदेश के मंत्री एमजी रेड्डी ने कहा है कि कारखाने में गैस रिसाव की सूचना के बाद लॉकडाउन की प्रक्रिया तुरंत शुरू की गई। स्थानीय प्रशासन को तुरंत सूचित किया गया। गैस को तुरंत हानिरहित तरल रूप में बेअसर किया गया। लेकिन थोड़ी गैस, फैक्ट्री परिसर से बाहर निकलकर आस-पास के इलाकों में पहुंच गई, जिससे लोग प्रभावित हुए। जो कंपनी इसे प्रबंधित कर रही थी, उसे इस घटना के लिए जिम्मेदार होना चाहिए। उन्हें आगे आना होगा और हमें यह बताना होगा कि किन प्रोटोकॉल का पालन किया गया था और किनका पालन नहीं किया गया था। फिर उसी के अनुसार उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि विशाखापट्टनम में गुरुवार तड़के केमिकल प्लांट से जहरीली गैस का रिसाव हो गया और उसकी चपेट में आने से करीब 8 लोगों की मौत हो गई। विशाखापट्टनम के आरएस वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री प्लांट में केमिकल गैस उस वक्त लीक हुई, जब लोग अपने घरों में सो रहे थे। घटना करीब सुबह 3 बजे की है, जब लोगों को गैस रिसाव की वजह से सांस लेने में दिक्कत हुई और करीब हजार से अधिक लोग बीमार पड़ गए। घटना की सूचना पाकर एंबुलेंस, फायर टेंडर की गाड़ियां और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। यह संयंत्र गोपालपट्नम इलाके में स्थित है। इस इलाके के लोगों ने आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ, जी मचलाना और शरीर पर लाल चकत्ते पड़ने की शिकायत की।

Vizag gas leak: राहुल गांधी बोले-घटना से स्‍तब्‍ध हूं, पीड़ितों के लिए की प्रार्थनाVizag gas leak: राहुल गांधी बोले-घटना से स्‍तब्‍ध हूं, पीड़ितों के लिए की प्रार्थना

Comments
English summary
Vizag Gas Leak Andhra Pradesh DGP Damodar Goutam Sawang ays Right now gas has been neutralised
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X