क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017: बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र, फ्री वाई-फाई और लैपटॉप का वादा

इस घोषणा पत्र में भाजपा ने युवा, रोजगार, पलायन जैसे अहम मुद्दों को तरजीह दी है, साथ ही फ्री वाई-फाई और लैपटॉप का वादा भी किया गया है।

Google Oneindia News

देहरादून। वित्तमंत्री अरूण जेटली ने शनिवार को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र जारी कर दिया । उम्मीद के मुताबिक इस घोषणा पत्र में वो सारी मनलुभावन बाते हैं, जिनके बारे में पहले भी कई बार जिक्र हो चुका है। आपको बता दें कि उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए 15 फरवरी को मतदान होने हैं।

बीजेपी के घोषणा पत्र की खास बातें...

  • बीजेपी ने विजन डाक्यूमेंट 2017 के रूप में अपना घोषणा पत्र जारी किया।
  • इस घोषणा पत्र में भाजपा ने युवा, रोजगार, पलायन जैसे अहम मुद्दों को तरजीह दी है।
  • मेनफेस्टों में साफ है कि अगर भाजपा की सरकार आई तो रिक्त पदों पर 6 माह में भर्तियां हो जाएंगी।
  • भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए सौ दिन में खंडूड़ी का लोकायुक्त एक्ट लागू होगा।
  • साल 2019 तक हर गांव में सड़क होगी।
  • मेधावी छात्रों को लैपटॉप और स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
  • तो वहीं सेवारत अतिथि व संविदा शिक्षकों व कर्मचारियों को भी उचित वेतन और पेंशन की व्यवस्था होगी।
  • 24 घंटे बिजली-पानी की सप्लाई होगी।
  • विवि को फ्री वाई-फाई की सुविधा।
  • गढ़वाल और कुमाऊं दोनों ही रीजन में अस्पताल और हेल्थ सेंटर खोले जाएंगे।
  • गरीबी रेखा से नीचे जी रहे लोगों के विशेष हेल्थ कार्ड मुहैया कराए जाएंगे।
  • किसानों को आर्गेनिक खेती के लिए खास तौर पर लोन दिए जाएंगे।

स्थाई राजधानी के मसले पर जिक्र लेकिन फिक्र नहीं

जब से उत्तराखंड का गठन हुआ है, तब से ही वहां स्थाई राजधानी पर बवाल मचा है। बीजेपी ने घोषणापत्र में गैरसैंँण को राजधानी बनाने का जिक्र जरूर किया है लेकिन बीजेपी ने साफ कहा है कि ये मु्द्दा विधानसभा सदन में विचाराधीन है। एक तरह से उसने विवादित मुद्दे से खुद को हटाने की कोशिश की है। मालूम हो कि उत्तराखंड की देहरादून अस्थाई राजधानी है।

मोदी सरकार उत्तराखंड को खुशहाल बनाने का संकल्प ले रही

घोषणापत्र जारी करने के बाद वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा कि पूर्व पीएम अटल जी ने अलग राज्य की उम्मीद को पूरा किया, अब केंद्र की मोदी सरकार इसे खुशहाल बनाने के लिए संकल्प ले रही है।

Comments
English summary
Inaugurating BJP's campaign in Uttarakhand, star-campaigner Finance Minister Arun Jaitley today released the party's manifesto for the state in Dehradun.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X