क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

थाने में किन्‍नर के उतरवाए कपड़े, न्‍यूड फोटो खींच पुलिसवालों ने सोशल मीडिया पर किए वायरल

Google Oneindia News

तिरुअनंतपुरम। केरल के अलप्पुझा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक किन्‍नर ने आरोप लगाया है कि पुलिस स्‍टेशन में उसे न्‍यूड किया गया फिर फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। मामला सोमवार का है। इस आरोप के बाद हाल ही में गठित स्‍टेट ट्रांसजेंडर जस्टिस बोर्ड का कहना है कि ऐसी घिनौनी हरकत करने वाले पुलिसकर्मी पर कठोर कार्रवाई होगी। किन्‍नरों के अधिकार के लिए लड़ने वाले एक सामाजिक कार्यकर्ता के मुताबिक पीडि़त किन्‍नर को पुलिस ने गश्‍त के दौरान पकड़कर थाले ले आए। उसे लॉकअप में डालने से पहले पुलिसवालों ने उसके कपड़े उतरवा दिए। पुलिसवालों को इस बात का डर था कि कहीं लॉकअप में किन्‍नर सुसाइड न कर ले। विस्‍तार से जानिए पूरा मामला

कुछ पुलिसवालों ने खींची तस्‍वीर और सोशल मीडिया पर डाल दी

कुछ पुलिसवालों ने खींची तस्‍वीर और सोशल मीडिया पर डाल दी

पीडि़त किन्‍नर के मुताबिक कुछ देर बाद पुलिसवाले आए और मोबाइल से फोटो खींचने लगे और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। अलप्पुझा के एसपी ए सुंदरन ने बताया कि इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्‍होंने बताया कि मामला गुरुवार का है। एसपी के मुताबिक कुछ स्‍थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि एक किन्‍नर शराब पीकर हुडदंग कर रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे पकड़ कर थाने ले आई। उन्‍होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है कि आखिर किसने वीडियो और फोटो खींची है। दोषी पुलिसवाले पर शख्‍त कार्रवाई होगी।

केरल देश का पहला राज्य जिसने बनाई ट्रांसजेंडर पॉलिसी

केरल देश का पहला राज्य जिसने बनाई ट्रांसजेंडर पॉलिसी

साल 2015 में केरल सरकार ट्रांसजेंडर्स पॉलिसी लेकर आई थी, ताकि ट्रांसजेंडर्स के साथ भेदभाव को रोका जा सके। इस तरह की पॉलिसी बनाने वाला केरल देश का पहला राज्य हैं। केरल सरकार की कोशिश थी कि इनको मुख्यधारा में लाया जा सके।केरल में करीब 30,000 ट्रांसजेंडर्स रहते है। साल 2015 में केरल ने ट्रांसजेंडर्स के साथ होने वाले भेदभाव को रोकने के लिए ट्रांसजेंडर पॉलिसी की शुरूआत हुई थी। केरल सरकार ने इस पॉलिसी के अंतर्गत ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को रोजगार और उनकी सुरक्षा का वादा किया था।

दिल्‍ली के थाने में किन्‍नर कर चुके हैं प्रदर्शन

दिल्‍ली के थाने में किन्‍नर कर चुके हैं प्रदर्शन

बीते साल मई माह में राजधानी दिल्‍ली के नरेला पुलिस स्‍टेशन के बाहर किन्‍नरों ने निर्वस्‍त्र होकर प्रदर्शन किया था। मामला वर्चस्‍व की लड़ाई का था। किन्‍नरों की फौज वहीं नहीं रुकी बल्‍कि वो नग्‍न अवस्‍था में ही पुलिस स्‍टेशन के अंदर घुस गए थे। पुलिसकर्मी नंगेपन के इस खुले नाच से नजरें चुराते नजर आए थे।

क्‍या था पूरा मामला

क्‍या था पूरा मामला

पुलिस से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक किन्‍नरों के दो गुटों के बीच इलाके पर वर्चस्‍व को लेकर हंगामा कर रहे थे। किन्‍नरों ने सड़कों को जाम कर दिया था। आम नागरिकों का सड़क से निकलना दूभर हो गया था। पुलिस का कहना है कि किन्नरों का एक गुट अपने विरोधी गुट को अलीपुर जाने से रोकता है। इसको लेकर दोनों के बीच कुरैनी गांव में कहासुनी भी हुई थी। इसके बाद एक गुट थाने पहुंचकर बवाल मचाने लगा।

इसे भी पढ़ें- 14 साल की लड़की से रेप के लिए सीढि़यों पर लाइन लगाकर खड़े थे मर्द, गर्भपात के घंटे भर बाद बनाना पड़ा शारीरिक संबंधइसे भी पढ़ें- 14 साल की लड़की से रेप के लिए सीढि़यों पर लाइन लगाकर खड़े थे मर्द, गर्भपात के घंटे भर बाद बनाना पड़ा शारीरिक संबंध

English summary
A transgender was allegedly stripped at a police station in Kerala’s Alappuzha and her images circulated on social media on Monday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X