क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में बीते 24 घंटों के भीतर कोरोना के सर्वाधिक 29,429 नए मामले सामने आए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में एक बार फिर बड़ी वृद्धि दर्ज की गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों के भीतर 29,429 सर्वाधिक मामले सामने आए हैं और 582 मरीजों की मौत हुई है। देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 9,36,181 हो गई है, जिसमें 3,19,840 सक्रिय मामले, 5,92,032 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 24,309 मौतें शामिल हैं।

Recommended Video

Coronavirus India: देश में मरीजों की संख्या 9 लाख पार, 29,429 नए केस | वनइंडिया हिंदी
coronavirus, covid-19, health ministry, coronavirus cases in india, india coronavirus situation, coronavirus deaths in india, coronavirus news in hindi, coronavirus updates, coronavirus news, कोरोना वायरस, कोविड-19, भारत में कोरोना वायरस, कोरोना वायरस न्यूज, कोरोना वायरस से कितनी मौत, कोरोना वायरस के कुल मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत सरकार ने जानकारी दी है कि देश में कोविड-19 मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 63.20% हो गया है। वहीं रिकवरी/ डेथ का अनुपात अब 96.05% : 3.95% है। इसके अलावा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा है कि 14 जुलाई तक कोविड-19 के लिए 1,24,12,664 सैंपलों का टेस्ट किया गया है, जिसमें से 3,20,161 सैंपलों का टेस्ट कल यानि मंगलवार को हुआ है।

कहां कितने मामले?

मिजोरम में 5 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कुल मामलों की संख्या 238 हो गई है, जिसमें 79 सक्रिय मामले और 159 ठीक हो चुके मामले शामिल हैं। तेलंगाना में एक दिन में 1524 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, 1161 लोग ठीक हुए हैं और 10 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में अब पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 37,745 हो गई है, जिसमें 24,840 ठीक और 375 मौतें शामिल है। असम में 757 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामले 17,807 हो गए हैं, जिनमें 12,173 ठीक और 46 मौतें शामिल हैं।

झारखंड में 247 नए मामले, 3 मौतें और 77 ठीक मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,225 हो गई है, जिसमें 36 मौतें और 2428 ठीक मामले शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 मामलों की संख्या 1,302 हो गई है, जिसमें से 345 मामले सक्रिय हैं। राजस्थान में 635 नए मामले, 6 मौतें, 539 रिकवर और 488 डिस्चार्ज दर्ज किए गए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 25,571 हो गई है, जिनमें 524 मौतें, 19169 रिकवर और 18687 डिस्चार्ज शामिल हैं। वहीं जम्मू और कश्मीर में 346 नए मामले सामने आए हैं और 128 मामले रिकवर हुए हैं। केंद्र शासित प्रदेश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 11,173 हो गई है, जिसमें 6223 रिकवर मामले और 195 मौतें शामिल हैं।

महाराष्ट्र में 6741 नए मामले, 4500 डिस्चार्ज और 213 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,67,665 हो गई, जिनमें 1,49,007 रिकवर मामले, 10,695 मौतें और 1,07,665 सक्रिय मामले शामिल हैं। यहां मुंबई शहर में 969 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 22,828 हो गई है। मुंबई में पिछले 48 घंटों में 70 से अधिक मरीजों की जान जाने के साथ मरने वालों का आंकड़ा 5,402 पर पहुंच गया है। यहां रिकवरी रेट 70 फीसदी है। पश्चिम बंगाल में 1,390 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 718 डिस्चार्ज और 24 मौतें हुई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 32,838 हो गई, जिसमें 19,931 डिस्चार्ज और 980 मौतें शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश में एक दिन में 1656 नए पॉजिटिव मामले, 778 डिस्चार्ज और 28 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13,760 है, कुल डिस्चार्ज मामले 24,981 और कुल मौतें 983 हुई हैं। गुजरात में 915 नए मामले दर्ज किए गए और 14 मौतें हुई हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 43,723 हो गई, जिसमें 30,555 डिस्चार्ज और 2,071 मौतें शामिल हैं। हरियाणा में 699 नए मामले और 4 मौतें दर्ज की गई हैं। अब राज्य में सक्रिय मामलों और मरने वालों की संख्या क्रमशः 5,226 और 312 है। कर्नाटक में एक दिन में 2,496 नए मामले और 87 मौतें दर्ज की गई हैं। यहां सक्रिय मामले 25,839 हो गए हैं, अब तक कुल 842 लोगों की मौत हुई है। बेंगलुरु में सबसे ज्यादा 1,267 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद मैसूरु में 125 मामले दर्ज किए गए हैं।

तमिलनाडु की बात करें तो यहां 4,526 लोगों को कोविड-19 से पॉजिटिव पाया गया है और 67 मरीजों की मृत्यु हो गई, जिससे कुल मामलों की संख्या 1,47,324 हो गई है, यहां रिकवरी की संख्या 97,310 है और मरने वालों का आंकड़ा 2,099 हो गया है। राजधानी दिल्ली में एक दिन में 1606 कोविड-19 मामले सामने आए हैं और 1924 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 35 मरीजों की मौत हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,15,346 हो गई है, जिनमें 93,236 ठीक मामले और 3,446 मौतें शामिल हैं।

अर्जेंटीना में कोरोना वायरस ही बन गया रहस्य, नाव में 35 दिन से सवार थे लोग फिर भी हो गए संक्रमित

Comments
English summary
total coronavirus cases in india stands at 936181 including 29429 new cases says health ministry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X