क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें: राम से शुरू, राम पर खत्म

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News

नई दिल्ली। दशहरा महोत्सव में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के सियासी माहौल को देखते हुए अपने भाषण में आतंकवाद से लेकर युद्ध तक की बात की। 'जय श्री राम' के नारे से अपना भाषण शुरू करने वाले पीएम मोदी ने इसी नारे के साथ अपना संबोधन खत्म किया। पढ़िए, पीएम के भाषण की 10 बड़ी बातें -

Modi

पढ़ें: इस लड़के को भारी पड़ा साइबर रोमांस, धर्म की वजह से पहुंचा जेल

1. युद्ध कभी-कभी जरूरी होते हैं. लेकिन हम युद्ध से बुद्ध की ओर जाने वाले लोग हैं।

2. आतंकवाद के खिलाफ पहली लड़ाई जटायु ने लड़ी थी। हम देशवासी राम ना सही लेकिन जटायु की तरह तो आतंकवाद के खिलाफ लड़ सकते हैं।

3. आतंकवाद के खिलाफ पूरे विश्व को एकजुट होना होगा।

पढ़ें: INDvsNZ: टीम इंडिया की जीत के हीरो अश्विन ने बनाए ये रिकॉर्ड

4. हमें बेटों और बेटियों में अंतर खत्म करना होगा। गर्भ में पल रही सीता को बचाना हमारा दायित्व है।

5. बेटियां और महिलाएं चाहे किसी भी धर्म या समाज की हों, उन्हें न्याय मिलना चाहिए।

6. विजयादशमी से प्रेरणा लेते हुए हमें दुराचार, भ्रष्टाचार, गंदगी को खत्म करने के लिए संकल्पबद्ध होना होगा।

7. हमें रावण दहन से सबक लेना चाहिए। पीएम ने कहा कि हमें अपने अंदर का रावण खत्म करना होगा।

<strong>पढ़ें: बेनकाब हुआ जिगोलो रैकेट और विदेशी महिलाओं को मसाज देने के नाम पर चल रहा 'गंदा धंधा'</strong>पढ़ें: बेनकाब हुआ जिगोलो रैकेट और विदेशी महिलाओं को मसाज देने के नाम पर चल रहा 'गंदा धंधा'

8. हमें दशहरा पर अपने भीतर की 10 बुराइयों को खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए।

9. हर साल रावण जलाते हुए ये हिसाब-किताब करना चाहिए कि हमने अपनी कितनी बुराई खत्म की।

10: जातिवाद, ऊंच-नीच, वंशवाद और सांप्रदायिकता रावण का एक रूप हैं। इसे खत्म कर हमें एकात्म भारत के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए।

Comments
English summary
top ten points of pm narendra modi's speech in lucknow at dussehra celebration
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X