क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऐश्वर्या के पिता को टिकट मिलने से नाराज हुए तेजप्रताप, ससुर के खिलाफ ठोंक सकते हैं ताल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आरजेडी ने पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय को सारण से लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। चंद्रिका राय को टिकट मिलने से आरजेडी नेता तेजप्रताप नाराज हो गए हैं। जिसके बाद ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि, तेज प्रताप यादव अब अपने ससुर के खिलाफ मैदान में उतर सकते हैं। बीते कुछ समय से तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के बीच रिश्तों में तल्खी देखने को मिल रही है। बता दें कि एक दिन पहले ही तेजप्रताप ने छात्र आरजेडी के संरक्षक पद से इस्‍तीफा दिया था।

सारण सीट आरजेडी की परंपरागत सीट

सारण सीट आरजेडी की परंपरागत सीट

सारण सीट आरजेडी की परंपरागत सीट मानी जाती है। यहां से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी चुनाव लड़ चुके हैं। चंद्रिका राय फिलहाल राजद के विधायक है। इस बार पार्टी न उन्हें यहां से मैदान में उतारा है। बता दें कि पत्नी ऐश्वर्या से अलग होने के बाद अब उनकी अपने परिवार से लगातार दूरियां बढ़ती चली जा रही हैं। जहां पूरा परिवार तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या के साथ खड़ा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर तेज प्रताप लगातार अपने ससुर की खिलाफत कर रहे हैं।

पार्टी के भीतर टिकट बंटवारे को लेकर मचा घमासान

पार्टी के भीतर टिकट बंटवारे को लेकर मचा घमासान

इससे पहले गुरुवार को तेजप्रताप ने जहानाबाद से चंद्रप्रकाश और शिवहर सीट से अंगेश सिंह के उम्मीदवारी की घोषणा कर दी थी। हालांकि कि तेजस्वी ने तेजप्रताप की मांगों को नहीं माना है। जिसके बाद माना जा रहा है कि, पार्टी के भीतर टिकट बंटवारे को लेकर मचा घमासान लगातार गहराता जा रहा है। बता दें कि गुरुवार को तेजप्रताप ने अचानक ट्वीटर पर छात्र आरजेडी के संरक्षक पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। तेज प्रताप ने लिखा कि छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक पद से इस्तीफा दे रहा हूं। तेजप्रताप ने आगे लिखा कि नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं। कौन कितना पानी में हैं सबकी खबर है मुझे।

<strong>प्रशांत किशोर का ये ट्वीट क्या बिहार में जेडीयू की संभावित हार का संकेत है?</strong>प्रशांत किशोर का ये ट्वीट क्या बिहार में जेडीयू की संभावित हार का संकेत है?

तेज प्रताप लगातार अपने ससुर चंद्रिका राय का विरोध करते आ रहे हैं

तेज प्रताप लगातार अपने ससुर चंद्रिका राय का विरोध करते आ रहे हैं

बताते चलें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय के बेटे चंद्रिका राय परसा विधानसभा सीट से विधायक हैं। उनकी बेटी ऐश्वर्या राय की शादी लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से हुई है। पिछले साल तेज प्रताप ने शादी के कुठ महीने बाद ही ऐश्वर्या से तलाक लेने की अर्जी कोर्ट में दायर की थी। इसके बाद से ही तेज प्रताप अपने ससुर चंद्रिका राय का विरोध करते आ रहे हैं। अब उन्हें टिकट मिलने से वे और नाराज हो गए हैं। बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होंगे। बिहार में पहला चरण 11 अप्रैल, दूसरा चरण 18 अप्रैल, तीसरा चरण 23 अप्रैल, चौथा चरण 29 अप्रैल, पांचवां चरण 6 मई, छठा चरण 12 मई तथा सातवां चरण 19 मई को होगा। वोटों की गिनती 23 मई को होगी। राज्य में 11 अप्रैल को औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी।

<strong>समझौता ब्लास्ट केस: विशेष जज ने NIA की जांच पर उठाए सवाल, कहा-पेश नहीं किए गए अहम सबूत</strong>समझौता ब्लास्ट केस: विशेष जज ने NIA की जांच पर उठाए सवाल, कहा-पेश नहीं किए गए अहम सबूत

Comments
English summary
Tej Pratap Yadav is likely to contest against his father in law chandrika Rai from the Saran seat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X