क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगले साल अगस्त-सितंबर तक 30 करोड़ भारतीयों को कोविड वैक्सीन देने का लक्ष्य- डॉ हर्षवर्धन

Google Oneindia News

नई दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने देश में कोविड वैक्सीन को लेकर बहुत बड़ी बात कही है। उनके मुताबिक सरकार अगले साल अगस्त-सितंबर तक 30 करोड़ भारतीय को कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध कराने का लक्ष्य लेकर चल रही है। उन्होंने कहा है कि भारत के पास दुनिया का सबसे विशाल टीकाकरण नेटवर्क है। इसके तहत हर साल 26 करोड़ नवजात इस टीकाकरण अभियान में शामिल किए जाते हैं। उन्होंने बताया है कि भारत के पास अंतिम व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए एक व्यवस्थित इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से ही मौजूद है, स्टोरेज की क्षमता भी है। भारत में हर साल बच्चों को टीकों के 60 करोड़ डोज दिए जाते हैं। इसलिए भारत के पास टीकाकरण अभियान को क्रियान्वित करने का बेहतरीन अनुभव है।

Recommended Video

Covid19 Vaccine: Dr. Harsh Vardhan बोले,30 करोड़ भारतीयों को वैक्सीन देने का लक्ष्य | वनइंडिया हिंदी
Target to give covid vaccine to 30 crore Indians by August-September next year- Dr. Harsh Vardhan

आउटलुक मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर बहुत बड़ी सकारात्मक जानकारी दी है। हर्षवर्धन विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड के चेयरमैन भी हैं। इस नाते उन्होंने बताया है कि भारत सरकार वैक्सीन के निर्माण से लेकर उसकी उपलब्धता, सप्लाई चेन और स्टोरज हर बात बात पर नजदीकी नजर रख रही है। उन्होंने कहा है कि, 'हमारा लक्ष्य है कि अगस्त-सितंबर, 2021 तक 30 करोड़ भारतीयों को कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध करा दें। यह हमारी कुल आबादी का 22 फीसदी है।'

डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया है कि भारत के पास पहले से ही इलेक्ट्रोनिक वैक्सीन इंटेलीजेंस नेटवर्क (eVIN)है, जिसके जरिए स्टॉक में वैक्सीन की उपलब्धता और सभी कोल्ड चेन में स्टोरेज टेम्परेचर की रीयल-टाइम जानकारी उपलब्ध रहती है। उनके मुताबिक सबसे बड़ी बात ये है कि वैक्सीन के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निजी तौर पर जानकारी रख रहे हैं। इस स्थिति में सरकार अपने सभी नागरिकों को चरणबद्ध तरीके से वैक्सीन उपलब्ध करवाने में सफल होगी। उनका दावा है कि देश के पास हार नहीं मानने वाली भावना, वैज्ञानिक दक्षता, व्यापार कौशल, निर्माण कौशल, राजनीतिक इच्छाशक्ति और विशाल मानव संसाधन है, जो किसी भी चुनौती का सामना करने में मदद कर सकते हैं।

जब हर्षवर्धन से ये सवाल किया गया कि वैक्सीन की मौजूदा लागत का क्या अनुमान है तो उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन खरीदने के लिए नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप से वित्तीय संसाधन जुटाने के लिए विभिन्न विकल्पों की जानकारी देने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि 'हमारी सरकार देश के प्रत्येक नागरिक को कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए पर्याप्त वित्तीय संसाधन मौजूद हैं।'

इसे भी पढ़ें- सावधान दिल्ली! कोरोना मृत्यु दर बढ़ाने में है वायु प्रदूषण की बड़ी भूमिका, नए शोध में भी हुई पुष्टिइसे भी पढ़ें- सावधान दिल्ली! कोरोना मृत्यु दर बढ़ाने में है वायु प्रदूषण की बड़ी भूमिका, नए शोध में भी हुई पुष्टि

Comments
English summary
Target to give covid vaccine to 30 crore Indians by August-September next year- Dr. Harsh Vardhan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X