क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुलिस ने नहीं लिया एक्शन तो हाईकोर्ट जाने को तैयार: तनुश्री दत्ता के वकील

Google Oneindia News

मुंबई। अभिनेत्री तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर को लेकर चल रहे विवाद में शनिवार को एक नया मोड़ आ गया। तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, इस शिकायत में अभिनेता के अलावा डांस डायरेक्टर गणेश आचार्य का नाम भी है। दूसरी तरफ, शनिवार को जयपुर से अपनी आने वाली फिल्म 'हाउसफुल 4' की शूटिंग कर मुंबई लौटे नाना पाटेकर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया और कहा कि वह इस पूरे मामले पर जल्दी ही प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।

हाईकोर्ट जाने को भी तैयार हैं हम: तनुश्री दत्ता के वकील

हाईकोर्ट जाने को भी तैयार हैं हम: तनुश्री दत्ता के वकील

इस बारे में मीडिया से बात करते हुए तनुश्री के वकील ने कहा कि अगर इस मामले में पुलिस ने एक्शन नहीं लिया तो वो हाईकोर्ट जाने को भी तैयार हैं। आपको बता दें कि तनुश्री दत्ता शनिवार को तकरीबन पांच बजे मुंबई के अंधेरी में ओशिवरा पुलिस स्टेशन पंहुचीं और वहां एक घंटे से ज्यादा समय तक रही।

यह भी पढ़ें: तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करायायह भी पढ़ें: तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया

मनसे पार्टी के गुंडों से करवाया मेरी कार पर हमला: तनुश्री

मनसे पार्टी के गुंडों से करवाया मेरी कार पर हमला: तनुश्री

मालूम हो कि अभिनेत्री तनुश्री ने साफ शब्दों में नाना पाटेकर पर इल्जाम लगाया है कि आज से 10 साल पहले यानी कि 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर नाना ने न केवल उनका सेक्शुअल हैरेसमेंट किया था, बल्कि एक पॉलिटिकल पार्टी (मनसे) को बुलाकर उनकी कार पर हमला भी करवाया था और उनके और पिता को धमकाया भी था।

 नाना पाटेकर ने किया सारे आरोपों का खंडन

नाना पाटेकर ने किया सारे आरोपों का खंडन

जबकि नाना पाटेकर ने इन सारे आरोपों का खंडन करते हुए तनुश्री दत्ता को ही झूठा बोल दिया और नोटिस भेज दिया। नाना पाटेकर के वकील राजेंद्र शिरोड़कर ने बताया कि नोटिस में तनुश्री द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को झूठा बताया गया है और उनसे माफी मांगने को कहा गया है।

दो हिस्सों में बंटा बॉलीवुड

दो हिस्सों में बंटा बॉलीवुड

अभिनेत्री और नाना के इस विवाद पर बॉलीवुड भी दो हिस्सों में बंट गया है, कोई तनुश्री को सपोर्ट कर रहा तो कोई विरोध में है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने जहां इस गंभीर मुद्दे पर सफाई पर पल्ला झाड़ लिया है वहीं प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, स्वरा भास्कर, परिणिती चोपड़ा और ऋचा चड्डा जैसे सितारों ने तनुश्री को सपोर्ट करते हुए उन्हें बहादुर बोला है।

यह भी पढ़ें: फिर से पापा बनने वाले हैं संजय कपूर, दो साल पहले ही करिश्मा कपूर को दिया था तलाकयह भी पढ़ें: फिर से पापा बनने वाले हैं संजय कपूर, दो साल पहले ही करिश्मा कपूर को दिया था तलाक

Comments
English summary
Tanushree Dutta had tried to lodge an FIR against Nana Patekar, Ganesh Acharya&the director&producer of the movie in '08 but police made fool of her by registering a case only against the incident of attack on her vehicle&didn't mention anyone's name: N Satpute,Tanushree's Lawyer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X