क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रेन में सोई लड़की को गलत तरीके से छुआ, एक ट्वीट पर पहुंच गई पुलिस और पकड़ लिया

लड़की ने आरोप लगाया है कि जब वह सोई हुई थी, तो आरोपी ने कथित तौर पर गलत तरीके से उसे छुआ। इसकी वजह से लड़की उठ गई और फिर उसने विरोध भी किया।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

भुवनेश्वर। नई दिल्ली से जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में एक 50 वर्षीय युवक कथित तौर पर एक लड़की से बदतमीजी कर रहा था। इस घटना के बारे में जैसे ही रेल मंत्री सुरेश प्रभु को जानकारी मिली तो तेजी से कार्रवाई की गई और छेड़छाड़ करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना गुरुवार की है, जब लड़की अकेली ही ट्रेन से सफर कर रही थी। लड़की ने आरोप लगाया है कि जब वह सोई हुई थी, तो आरोपी ने कथित तौर पर गलत तरीके से उसे छुआ। इसकी वजह से लड़की उठ गई और फिर उसने विरोध भी किया।

ट्रेन में सोई लड़की को गलत तरीके से छुआ, एक ट्वीट पर पहुंच गई पुलिस और पकड़ लिया
ये भी पढ़ें- एसिड अटैक पीड़िता संग ली सेल्फी, 3 महिला पुलिसकर्मी सस्पेंड

इस घटना के बाद लड़की ने अपने स्मार्टफोन की मदद से फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया। उसके बाद लड़की के एक मित्र ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को एक ट्वीट भी कर दिया, जिसके बाद सुरेश प्रभु के आदेश पर मदद भेजी गई। इस आरोपी 50 वर्षीय शख्स की पहचान बानी प्रसाद मोहंती के रूप में हुई है। टीटीई और आरपीएफ की एक टीम ने इस शख्स को टाटा नगर रेलवे स्टेशन पर हिरासत में ले लिया और टाटा नगर की जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) को सौंप दिया। ये भी पढ़ें- शमी हत्याकांड: शूटरों ने नहीं साले-बहनोई ने की हत्या, मामले में एक इंस्पेक्टर सस्पेंड

यह शख्स ओडिशा के खुर्दा का रहने वाला है, जो एक सरकारी कर्मचारी है। इसके खिलाफ फिलहाल केस दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इस बीच, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने एक ट्वीट में कहा- जब हमारी महिला यात्रियों की सुरक्षा की बात आएगी तो कोई समझौता नहीं हो सकता। रेल मंत्री के इस कदम की न केवल सोशल मीडिया पर बल्कि हर तरफ सराहना हो रही है। ट्विटर के जरिए मदद पहुंचाने की वजह से लगातार सरकार की वाहवाही होती रही है।

English summary
suresh prabhu justice for brave woman of odisha after an online post
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X