क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

समान नागरिक संहिता पर 'सुप्रीम फैसला', सरकारी पैनल को हरी झंडी

समान नागरिक संहिता को लेकर गुजरात और उत्तराखंड सरकार ने पैनल का गठन किया था, जिसको सुप्रीम कोर्ट ने सही बताया है।

Google Oneindia News

Civil Code

Recommended Video

Uniform Civil Code पर Supreme Court का फैसला,राज्यों में गठित पैनल में कुछ गलत नहीं | वनइंडिया हिंदी

उत्तराखंड और गुजरात सरकार ने समान नागरिक संहिता को लेकर पैनल का गठन किया था। जिसको चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली गई। इस पर अब सर्वोच्च अदालत का फैसला आ गया है। कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए UCC पैनल को हरी झंडी दिखा दी। ऐसे में राज्य सरकार अब अपने प्लान के हिसाब से इस पर काम कर सकती है।

दरअसल बीजेपी लंबे वक्त से समान नागरिक संहिता का मुद्दा उठा रही है। चुनाव को देखते हुए उत्तराखंड और गुजरात सरकार ने इसको लेकर बड़ा फैसला लिया और अपने-अपने राज्य में सरकारी पैनल का गठन किया। जिसका काम UCC लागू करने की व्यवहार्यता की जांच करना है। बहुत से लोग और संगठन सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे थे। ऐसे में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां से उन्हें बड़ा झटका लगा है।

मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस की खंडपीठ ने कहा कि ये किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं है। ऐसा करना राज्यों का अधिकार है। गुजरात और उत्तराखंड सरकार ने उन्हीं शक्तियों के तहत ये फैसला लिया है। यूसीसी को लागू करने से पहले उसके हर पहलू पर विचार करना जरूरी है, इसी वजह से पैनल का गठन हुआ। जिसके चलते इसके खिलाफ याचिका को खारिज किया जाता है।

क्या है UCC?
भारत में कई धर्म के लोग रहते हैं, जो अपनी प्रथाओं के हिसाब से शादी, तलाक, जमीन-जायदाद आदि का बंटवारा करते हैं। इसी को खत्म करने के लिए कई पार्टियां समान नागरिक संहिता की बात कर रही हैं। इसके मुताबिक भारत में रहने वाले सभी धर्म और जातियों पर एक ही तरह का नियम लागू होगा। इसके अलावा अलग-अलग धर्मों के नियम की वजह से न्यायपालिका पर भी ज्यादा बोझ पड़ता है। यूसीसी लागू होने से वो कम हो जाएगा। वैसे ज्यादातर बीजेपी शासित राज्य इसको लाने के पक्ष में हैं, लेकिन कांग्रेस समेत कई दल इस पर सवाल उठा रहे हैं।

Comments
English summary
Plea filed for Uniform Civil Code dismissed, panel approved
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X