क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तुसाद में सजेगा सनी लियोन के मोम का पुतला, अभिनेत्री ने खुद खोला Twitter पर राज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भले ही सनी लियोन के कामों को लेकर लोग कितनी ही बातें करें लेकिन इसमें किसी को शक नहीं कि सनी लियोन ने अपनी मेहनत से एक अलग मुकाम बॉलीवुड में हासिल कर लिया है और उनकी लोकप्रियता में दिन दूना रात चौगुना इजााफा हुआ है। उनके इसी लगन को अब दुनिया भी देख रही है और इसी कारण उन्हें सम्मानित भी किया जा रहा है, जिसका उदाहरण है दिल्ली के मशहूर तुसाद म्यूजियम में उनका पुतला लगना। जी हां, सनी लियोन का वैक्स पुतला अब मैडम तुसाद में दिखाई देगा, इससे पहले इस संग्रहालय में कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान, सलमान खान, कपिल शर्मा, सचिन तेंदुलकर आदि सितारों के पुतले लगाए गए हैं।

 200 बार मापन लिया

200 बार मापन लिया

आपको बता दें कि हाल ही में लंदन से म्यूजियम के लिए वैक्स तैयार करने वाली टीम सनी लियोन के मापन के लिए मुंबई आई थी। खबर है कि उसने सनी लियोन का कम से कम 200 बार मापन लिया है। इस बात की जानकारी खुद सनी ने टि्वटर पर दी है।

मैडम तुसाद म्यूजियम

मैडम तुसाद म्यूजियम

उन्होंने टि्वटर पर लिखा है कि मैडम तुसाद म्यूजियम की आभारी हूं कि उन्होंने ये फैसला लिया, मैं रोमांचित महसूस कर रही हूं। मापन के दौरान यह पहला अनुभव रहा जब मैंने इतनी लंबी सिटिंग की। मैं पूरी टीम का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जिसने इसे एक अनूठा और यादगार अनुभव दिया।

मर्लिन एंटरटेनमेंट इंडिया प्राइवेड लिमिटेड

मर्लिन एंटरटेनमेंट इंडिया प्राइवेड लिमिटेड

इस बारे में मर्लिन एंटरटेनमेंट इंडिया प्राइवेड लिमिटेड के जनरल मैनेजर और निदेशक अंशुल जैन का भी बयान आया है। उन्होंने कहा है कि सनी के पुतले की घोषणा करना हमारे लिए भी उत्साहित करने वाला अनुभव है और हम निश्चित रूप से कह सकते हैं कि इसके जरिए उनके लाखों फैन उनके साथ सेल्फी ले पाएंगे।

असली नाम करेनजीत कौर

असली नाम करेनजीत कौर

आपको बता दें कि एडल्ट दुनिया की बेताज मल्लिका रह चुकी सनी लियोन का असली नाम करेनजीत कौर है। आपको शायद नहीं पता होगा कि सनी लियोन अमेरिका की भी नागरिक हैं। उन्‍हें जून 2006 में अमेरिका ने नागरिकता दी थी। लियोन अमेरिका की महिला सॉसर लीग टीम से कैलीफोर्निया में कई बार खेल भी चुकी हैं।

सिख परिवार से

सिख परिवार से

वो एक सिख परिवार से हैं। उनके पिता का जन्‍म तिब्‍बत में हुआ और वे बाद में दिल्‍ली में रहने लगे और उनकी मां हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की रहने वाली थीं। जब वो 13 साल की थीं तब उनका परिवार मिशिगन शिफ्ट हो गया, उसके बाद लेक फॉरेस्‍ट और फिर कैलीफोर्निया।

फिल्म 'जिस्म 2'

फिल्म 'जिस्म 2'

खुदा की ओर से लियोन को बेताज सुदंरता बक्शी गई है जिसका फायदा उन्होंने मॉडलिंग में उठाया जिसके जरिये उन्हें पोर्न की दुनिया में एंट्री मिली। जहां पैसा और नाम कमाने के बाद लियोन को भारत में आने का मौका मिला और उन्होंने साल 2010 में बिग बॉस सीजन 4 के जरिये भारतीय सरजमीं पर कदम रखा जिसने उनके बॉलीवुड में आने के रास्ते खोल दिये। लियोन को पूजा भट्ट ने अपनी फिल्म 'जिस्म 2' से पहला ब्रेक दिया। तमाम हॉट और इंटिमेट सींस होने के बावजूद फिल्म फ्लॉप हो गयी और सन्नी को कुछ फायदा नहीं हुआ।

बेबीडॉल

बेबीडॉल

'बिग बॉस 4' और 'जिस्म 2' के बाद इंटरनेट के जरिए सनी की मुलाकात एकता कपूर से हुई जिसने उनके तरक्की के रास्ते खोल दिये।एकता कपूर ने सनी लियोन की इमेज लोगों के दिमाग में चेंज करने के लिए 'शूट आउट वडाला' में उन्हें आयटम गर्ल 'लैला' के रूप में पेश किया जिसने पर्दे पर कमाल कर दिया और फिल्म की तरह गाना भी सुपरहिट हो गयाऔर इसके बाद मार्च 2014 में रिलीज हुई एकता की 'रागिनी एमएमएस 2' जिसने लियोन को बॉलीवुड की बेबीडॉल बना दिया और इसी कारण आज सनी लियोन को साइन करने के लिए कतारें लगी हुई हैं।

Read Also: अमिताभ संग सेल्फी लेने के लिए बेकरार दिखे बेंजामिन नेतन्याहूRead Also: अमिताभ संग सेल्फी लेने के लिए बेकरार दिखे बेंजामिन नेतन्याहू

Comments
English summary
Bollywood actor Sunny Leone will soon find herself in the prestigious company of celebrities like Amitabh Bachchan, Anil Kapoor and many others as the Madame Tussauds wax museum in Delhi have planned to feature a wax statue of the actor.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X