क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्पूतनिक-V ने सबसे सस्ती वैक्सीन होने का किया दावा, सरकार को दिया खरीद का ऑफर

फाइजर और मॉडर्ना से सस्ती होगी स्पूतनिक V वैक्सीन?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच देश में वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। सरकार का दावा है कि अगले 3-4 महीनों में वैक्सीन लोगों के बीच होगी। ऐसे में हर कोई वैक्सीन की कीमत को जानने के लिए भी उत्सुक है। हालांकि सरकार ने अभी किसी वैक्सीन की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन रूस की स्पूतनिक-V (Sputnik-V) वैक्सीन को बनाने वाली कंपनी ने दावा किया है कि उनकी ये वैक्सीन दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन होगी।

corona vaccine

Recommended Video

Coronavirus Vaccine : America में December में इस तारीख से लग सकता है पहला टीका | वनइंडिया हिंदी

बाकि वैक्सीन से सस्ती पड़ेगी स्पूतनिक V!

स्पूतनिक-V के डेवलपर ने दावा किया है कि वो सरकार को फाइजर (Pfizer) और मॉडर्ना (Moderna) द्वारा बनाई जा रही वैक्सीन से कम कीमत पर वैक्सीन उपलब्ध करा सकती है। रविवार को कंपनी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई। ट्वीट में कहा गया है कि फाइजर वैक्सीन की ऑफिशियल कीमत 1446.17 रुपए प्रति डोज होगी। वहीं मॉडर्ना वैक्सीन की कीमत 1854.07 रुपए से लेकर 2744.02 रुपए प्रति डोज तक हो सकती है। आपको बता दें कि एक इंसान को वैक्सीन के दो डोज की जरुरत होगी। ऐसे में एक इंसान के लिए वैक्सीन के दो डोज 2892.34 रुपए से लेकर 5488.04 रुपए तक बैठेंगे। अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी वैक्सीन की कीमत अगले हफ्ते सार्वजनिक कर दी जाएगी, जिसके बाद इसकी खरीद भी की जा सकेगी।

तीनों वैक्सीन में से कौन है बेस्ट?

आपको बता दें कि स्पूतनिक V रूस की वैक्सीन है। 11 अगस्त 2020 को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसकी घोषणा की थी। रूस दुनिया में कोरोना वैक्सीन बनाने वाला पहला देश था। स्पूतनिक V को लेकर हाल ही में रूस ने ये दावा किया था कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए ये वैक्सीन 92 प्रतिशत प्रभावी पाई गई है। वहीं दूसरी तरफ 17 नवंबर को मॉडर्ना ने ये घोषणा की थी ये वैक्सीन का लोगों पर असर 94.5 प्रतिशत प्रभावी दिखा है। 18 नवंबर को फाइजर ने ये घोषणा की थी कि उसकी वैक्सन के अंतिम चरण के परीक्षण के अंतिम परिणाम 95 प्रतिशत प्रभावी पाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां तेज, मंगलवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर सकते हैं पीएम मोदीये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां तेज, मंगलवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर सकते हैं पीएम मोदी

English summary
Sputnik-V claimed our vaccine cheaper than Pfizer, Moderna
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X