क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव को अब कल सुनाई जाएगी सजा

Google Oneindia News

रांची। चारा घोटाले में दोषी करार लालू प्रसाद यादव के खिलाफ अब रांची की अदालत सजा का ऐलान कल करेगी। इस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत लालू को पहले ही दोषी करार दे चुकी हैं, लालू के साथ अन्य 15 लोगों को भी इस मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया था। हालांकि सजा का ऐलान बुधवार को होना था, लेकिन वरिष्ठ वकील की मृत्यु के चलते दोपहर 1.30 बजे के बाद वकीलों ने शोक सभा का आयोजन किया था और किसी भी तरह के कामकाज को नहीं करनने का ऐलान किया था, जिसके चलते सजा का ऐलान बुधवार को टाल दिया गया था। बुधवार को लालू प्रसाद यादव सीबीआई कोर्ट पहुंचे थे, जहां उनके समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद थी।

lalu

23 दिसंबर को दोषी करार दिया गया था
आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव को सीबीआई विशेष कोर्ट ने 23 दिसंबर को चारा घोटाले के देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में दोषी करार दिया था। लालू प्रसाद यादव को कोर्ट ने धारा 420, 120 बी और पीसी एक्ट की धारा 13( 2) के तहत दोषी करार दिया था, ऐसे में यह देखना होगा कि कोर्ट लालू यादव को इस मामले में कितने साल की सजा सुनाती है। एक तरफ जहां लालू के वकील इस बात की कोशिश करेंगे कि लालू को कम से कम सजा हो तो दूसरी तरफ सीबीआई इस बात की कोशिश करेगी कि यह मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा है लिहाजा लालू को अधिक से अधिक सजा सुनाई जाए।

क्या है मामला

यह मामला 1994 से 1996 के बीच देवघर जिला कोषागार का है जहां से फर्जी तरीके से कोष निकाला गया था। 21 साल पुराने इस मामले में सीबीआई ने शुरु में 34 लोगों को आरोपी बनाया था। इसमें 11 की मौत ट्रायल के दौरान हो गई। दो आरोपी सरकारी गवाह बन गए और निर्णय के पूर्व ही अपना दोष स्वीकार कर लिया। सीबीआई ने इस मामले में देवघर कोषागार से फर्जी बिल बना कर राशि की निकासी करने का आरोप लगाया था। लालू पर आरोप था कि उन्हे इस मामले की पूरी जानकारी थी बावजूद इसके उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।

खाने को लेकर परेशान लालू

चारा घोटाले मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद रांची के बिरसा मुंडा जेल भेजे गए राजद अध्यक्ष लालू यादव की सेहत और खाने को लेकर उनका परिवार काफी परेशान है। उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बुधवार को जेल में लालू का मनपसंद अरवा चावल, दाल, घी और कुछ दूसरा सामान जेल भिजवाया। शनिवार को जेल जाने के बाद से ही लगातार लालू ने जेल के खाने को लेकर शिकायत की थी। लालू यादव के लिए उनके करीबी लगातार खाना जेल पहुंचा रहे हैं।

Comments
English summary
Special CBI court to announces jail term for Lalu Prasad Yadav and others in fodder scam live updates. Lalu and 15 other were declared guilty by the court.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X