क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झुलसाए चेहरों पर खिली मुस्कान क्योंकि मानसून ने केरल में दी दस्तक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गर्मी से झुलस रहे लोगों के लिए राहत की खबर है क्योंकि निजी एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक मानसून ने चार दिन पहले ही सोमवार को केरल में दस्तक दे दी है। जबकि भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में मानसून की स्थिति साफ होगी, हालांकि, सोमवार सुबह केरल के कई इलाकों में जबरदस्त बारिश हुई है। मालूम हो कि केरल में आमतौर पर मानसून 1 या 2 जून को आता है। कुछ दिनों पूर्व भारतीय मौसम विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया था कि मानूसन 12 से 15 जून के बीच मध्‍य भारत में प्रवेश कर जाएगा। विभाग के मुताबिक इस साल जून से सितंबर के बीच दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय रहेगा जिसके चलते औसत के मुकाबले 97 फ़ीसदी बारिश होने के आसार हैं, जो किसानों के लिए अच्छी खबर है।

मानसून का वक्त पर आना राहत भरी खबर

मानसून का वक्त पर आना राहत भरी खबर

जबकि स्काइमेट के उपाध्यक्ष महेश पलवत के मुताबिक, सभी मौसम स्टेशनों पर लांग-वैव रेडिएशन सतत दो दिनों तक 140 डब्ल्यूएम-2 दर्ज किया गया है। इसके अलावा हवाओं का रुख भी बता रहा है कि मानसून केरल आ गया है। मालूम हो कि गर्मी की मार झेल रहे लोग बेसब्री से मानसून का इंतजार कर रहे थे, ऐसे में मानसून का वक्त में आना उनके लिए सुकून भरा है।

अच्छी बारिश होने की संभावना

अच्छी बारिश होने की संभावना

मालूम हो कि पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच भारत में औसत से कम बारिश हुई थी जिसके कारण देश के कई हिस्सों में सूखे की स्थिति पैदा हो गई थी लेकिन इस बार मौसम विभाग का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं होगा।

इस साल देश में 97 प्रतिशत बारिश होने की उम्मीद

इस साल देश में 97 प्रतिशत बारिश होने की उम्मीद

इससे पहले भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक के जे रमेश ने कहा कि आईएमडी को इस साल देश में 97 प्रतिशत बारिश होने की उम्मीद है, हालांकि बारिश में पांच प्रतिशत तक की कमी या बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

अच्छी बारिश का अनुमान

अच्छी बारिश का अनुमान

इससे पहले स्काईमेट ने कहा था कि इस बार पर्याप्त बारिश होगी और देश मे सूखे के आसार ना के बराबर है। मौसम विभाग का कहना है कि इस साल देश के हर इलाके में अच्छी बारिश का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इन शहरों में अगले 3 घंटों में भयंकर तूफान की आशंका, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया यह भी पढ़ें: यूपी के इन शहरों में अगले 3 घंटों में भयंकर तूफान की आशंका, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया

Comments
English summary
The Southwest Monsoon hit Kerala, marking the arrival of the rainy season in the country, private weather forecasting agency Skymet said
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X